Nation Now Samachar

Tag: BJP Land Mafia Allegation

  • MAINPURI NEWS: भाजपा समर्थित भू माफियाओं पर सपा का हल्ला बोल, दलित कार्यकर्ता की जमीन कब्जाने का आरोप

    MAINPURI NEWS: भाजपा समर्थित भू माफियाओं पर सपा का हल्ला बोल, दलित कार्यकर्ता की जमीन कब्जाने का आरोप

    मैनपुरी: जनपद मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने भाजपा से जुड़े कथित भू माफियाओं के (MAINPURI NEWS) खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठ गए. आरोप है कि सुमेरपुर तहसील के गांव परिगमा निवासी एक दलित कार्यकर्ता की पैतृक जमीन पर भाजपा से जुड़े दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इस मामले को लेकर सपा नेताओं ने जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगाए.

    धरने में शामिल सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई केवल एक कार्यकर्ता की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही दबंग भू माफिया गरीबों और दलितों की जमीनों पर कब्जा करते रहेंगे और प्रशासन आंखें मूंदे रहेगा, तो कानून का राज कहां रह जाएगा. MAINPURI NEWS

    दलित कार्यकर्ता सत्यम कठेरिया की आपबीती

    धरने का मुख्य मुद्दा भोगांव तहसील के एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव परिगमा निवासी सत्यम कठेरिया से जुड़ा है. सत्यम समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उनका कहना है कि उनके पिता की जमीन भांवत-कुर्रा मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित है. यह जमीन कई सालों से उनके परिवार की मिल्कियत है, लेकिन अब गांव के ही धर्मवीर सिंह ठाकुर, ब्रजनाथ, रामकरण, सुशील कुमार और रामपाल सिंह जैसे दबंग भाजपा समर्थक व्यक्ति इस जमीन को जबरन कब्जाना चाह रहे हैं.

    प्रशासन ने की थी पैमाइश, फिर भी जारी है अवैध कब्जा

    सत्यम कठेरिया ने कई बार पुलिस और तहसील में शिकायत की. इस पर भोगांव की एसडीएम संध्या शर्मा और राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जमीन की पैमाइश कर चिन्हांकन किया गया. बावजूद इसके, आरोपित भू माफिया लगातार इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. सत्यम ने बताया कि चिह्नित की गई जमीन पर लगाई गई सरकारी निशानियां तक उखाड़ दी गईं.

    सपा जिलाध्यक्ष ने उठाए प्रशासन पर सवाल

    धरने में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य ने खुलकर आरोप लगाया कि एसडीएम संध्या शर्मा भू माफियाओं से मिली हुई हैं. उन्होंने कहा, “एक ओर तो जमीन की पैमाइश करवा कर निशानदेही की जाती है और दूसरी ओर उन्हीं भू माफियाओं को जमीन पर कब्जा करने दिया जाता है. यह दोहरा रवैया दर्शाता है कि प्रशासन दबंगों की मिलीभगत से काम कर रहा है.”

    आलोक शाक्य ने कहा कि सत्यम कठेरिया एक गरीब दलित कार्यकर्ता हैं. उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई है. अगर सत्यम मौके से बचकर नहीं भागता, तो भू माफिया उसे जान से भी मार सकते थे.

    सपा नेता बोले- सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे लड़ाई

    धरने में मौजूद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “अगर हमारे कार्यकर्ता को न्याय नहीं मिला, तो हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। ‘जेल भरो आंदोलन’ की तैयारी की जाएगी और पूरे जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा.”

    मनोज कुमार ने यह भी कहा कि यह केवल एक जमीन का मामला नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि भाजपा राज में गरीब, दलित और पिछड़े समाज की जमीनों को कैसे दबंग लोग हड़प रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- TRANSFER IN UP: CM योगी ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, 14 IAS और 6 PCS अफसरों को मिली नई तैनाती