Nation Now Samachar

Tag: BLOपरिवारमदद

  • गोंडा: मृतक BLO के बच्चा-परिजनों को अखिलेश यादव ने दी 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद

    गोंडा: मृतक BLO के बच्चा-परिजनों को अखिलेश यादव ने दी 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद

    गोंडा जिले में बीते दिनों SIR प्रक्रिया में लगे BLO नानबच्चा की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार की मदद के लिए कदम बढ़ाया। इस मौके पर पूर्व कटरा बाजार सपा विधायक बैजनाथ दुबे, सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन और पूर्व कटरा बाजार प्रत्याशी मसूद आलम खान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और 2 लाख रुपए का चेक परिजनों को सौंपा।

    मृतक नानबच्चा की पत्नी कृष्णा कुमारी और उनके बच्चों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और जिले के नेताओं का दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस मदद से परिवार को बड़ी राहत मिली है।पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दुबे ने परिजनों को आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो पार्टी के नेता हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि कल लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने सपा सुप्रीमो को पूरी घटना की जानकारी दी थी और 24 घंटे के भीतर ही अखिलेश यादव ने चेक भेज कर मदद सुनिश्चित की।

    बैजनाथ दुबे ने कहा कि मुखिया की मौत के बाद परिवार को गहरा दुख हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी स्तर से कोई मदद नहीं मिली, जबकि सपा नेताओं ने समय पर मदद पहुंचाई। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के किसी नेता या अधिकारी ने परिवार की सहायता के लिए कदम नहीं उठाया।

    सपा के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव डालने के कारण बीएलओ नानबच्चा बीमार हुए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि जिन लोगों पर परिजन आरोप लगा रहे थे, उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और सरकार भी कोई कार्रवाई करने के इच्छुक नहीं है।मसूद आलम खान ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि योगी सरकार भी मृतक के परिवार की मदद सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों की लापरवाही और दबाव के कारण यह दुखद घटना घटी।इस आर्थिक मदद से न केवल परिवार को राहत मिली है, बल्कि यह सपा नेताओं की संवेदनशीलता और जनहित की प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।