Nation Now Samachar

Tag: BoardExamNews

  • UP Board Exam 2026: अब CCTV कैमरों वाले स्कूल ही बनेंगे परीक्षा केंद्र

    UP Board Exam 2026: अब CCTV कैमरों वाले स्कूल ही बनेंगे परीक्षा केंद्र

    UP Board Exam 2026 : लखनऊ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के नए नियम जारी कर दिए हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों का चयन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा, ताकि परीक्षा नकलमुक्त, पारदर्शी और विश्वसनीय बन सके।बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ वही विद्यालय परीक्षा केंद्र बनेंगे, जहां पर CCTV कैमरे स्थापित हैं और जिनकी निगरानी जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के पोर्टल से की जा सकेगी।

    केंद्र निर्धारण प्रक्रिया की तिथि

    परीक्षा केंद्रों को तय करने की प्रक्रिया 10 नवंबर 2025 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस अवधि में सभी जिलों से केंद्र प्रस्ताव ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।UP Board के अधिकारियों का कहना है कि पिछली बारों की तरह इस बार भी केंद्र निर्धारण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए AI आधारित सत्यापन और वीडियो सर्विलांस सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। जो स्कूल इन मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे,

    उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।बोर्ड का उद्देश्य है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, नकल या अनुचित गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके, ताकि विद्यार्थियों को निष्पक्ष परीक्षा वातावरण मिल सके।