Nation Now Samachar

Tag: BreakingNews

  • लखनऊ में दर्दनाक मामला: बहनों की आत्महत्या के बाद पालतू कुत्ते टोनी की भी मौत

    लखनऊ में दर्दनाक मामला: बहनों की आत्महत्या के बाद पालतू कुत्ते टोनी की भी मौत

    लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पालतू कुत्ते की बीमारी से मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने वाली दो सगी बहनों के मामले के बाद अब उसी पालतू कुत्ते ‘टोनी’ की भी मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले लखनऊ में रहने वाली दो सगी बहनों ने अपने पालतू कुत्ते टोनी की गंभीर बीमारी से अत्यधिक मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों बहनों का अपने पालतू कुत्ते से गहरा भावनात्मक लगाव था। कुत्ते की बिगड़ती हालत को देखकर वे लगातार अवसाद में थीं।

    बीमारी से जूझ रहा था पालतू कुत्ता

    बताया जा रहा है कि पालतू कुत्ता टोनी लंबे समय से बीमार चल रहा था और उसका इलाज भी कराया जा रहा था। बहनों की मौत के बाद टोनी की हालत और बिगड़ती चली गई। पशु चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद आखिरकार टोनी ने भी दम तोड़ दिया।

    इलाके में शोक की लहर

    बहनों और अब उनके पालतू कुत्ते की मौत के बाद मोहल्ले में शोक और सन्नाटे का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना को बेहद दर्दनाक और भावनात्मक बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह मामला मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक लगाव की गंभीरता को दर्शाता है।

    मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल

    यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि मानसिक तनाव और भावनात्मक जुड़ाव किस हद तक इंसान को प्रभावित कर सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी तरह के गहरे तनाव की स्थिति में समय पर काउंसलिंग और परामर्श बेहद जरूरी है।फिलहाल पुलिस ने पहले से दर्ज मामले में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। प्रशासन की ओर से भी लोगों से अपील की गई है कि मानसिक दबाव की स्थिति में परिवार, मित्रों या विशेषज्ञों से मदद जरूर लें।

  • बांदा में वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन, 36 मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

    बांदा में वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन, 36 मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

    रिपोर्ट मोहित पाल, बांदा सिख धर्म के दसवें गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों के असाधारण साहस, बलिदान के स्मरण के रूप में 26 दिसम्बर, 2025 को “वीर बाल दिवस” का आयोजन महर्षि बामदेव सभागार में जे०रीभा, जिलाधिकारी बाँदा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से की गयी।

    कार्यक्रम में मा० प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण प्रदर्शित किया गया तथा साथ ही “वीर बाल दिवस” के अवसर पर दिनांक 18 से 25 दिसम्बर, 2025 के मध्य जनपद के विद्यालयों और आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों में साहस, सेवा, राष्ट्र प्रेम, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा सकारात्मक नागरिकता के मूल्यों को सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न थीम / विषयों पर चित्रकला/पेंटिंग/ कहानी / स्लोगन व नारा लेखन / पोस्टर प्रतियोगिता / समूह चर्चा आदि कार्यक्रमों तथा गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 36 बच्चों को सम्मानित किया गया।

    जिसमें से उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरवां के 02 बच्चों, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जारी-1 के 03 बच्चों, राजकीय बालिका इण्टर कालेज बाँदा की 10 छात्राएं, आर्य कन्या इण्टर कालेज की 03 छात्राएं, आदर्श बजरंग इण्टर कालेज बाँदा के 03 छात्र, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा की 11 छात्राएं, को पुरस्कृत किया गया। तथा साथ ही राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के 04 बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इन बच्चों द्वारा कला, विज्ञान, खेल के क्षेत्र एवं विद्यालय, जनपद एवं राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

    कलेक्ट्रेट, सभागार बाँदा में बच्चों को “वीर बाल दिवस” के महत्व एवं इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी तथा साथ ही सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं बालकों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलायी गयी ।

    उक्त कार्यक्रम में राजबहादुर सिंह, उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग / महिला कल्याण, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा, मीनू सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाँदा, दीपाली गुप्ता, नोडल उच्च शिक्षा / प्राचार्या, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा, सबीना रहमानी, प्रवक्ता, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा, दिलीप पाण्डेय, जिला कार्यकम अधिकारी बाँदा, दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा, अभिषेक अवस्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी बाँदा, अभिषेक चौधरी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, रामप्रकाश, बाल विकास परियोजना अधिकारी व जिला प्रोबेशन कार्यालय, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा हब फॉर इम्पावरमेंट के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

  • राजस्थान के चोमू में मस्जिद के पास पुलिस पर पथराव, आरोपी गिरफ्तार

    राजस्थान के चोमू में मस्जिद के पास पुलिस पर पथराव, आरोपी गिरफ्तार

    चोमू (राजस्थान)।राजस्थान के चोमू इलाके में मस्जिद के पास पुलिस पर पथराव की घटना सामने आई है। अचानक हुई इस घटना से इलाके में कुछ समय के लिए तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हालात को काबू में लिया और पथराव में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सक्रियता के चलते किसी बड़ी अनहोनी से बचाव हो सका।

    पथराव की घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। पुलिस के अनुसार, घटना के कारणों की जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

  • कानपुर में मंडलीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप: आस्तिक राजावत बने सबसे बड़े विजेता

    कानपुर में मंडलीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप: आस्तिक राजावत बने सबसे बड़े विजेता

    कानपुर के स्वरूपनगर स्थित बाल निकुंज में आयोजित मंडलीय पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों का जबरदस्त दमखम देखने को मिला। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया।यह प्रतियोगिता पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर द्वारा आयोजित की गई, जिसमें हमीरपुर, फर्रुखाबाद, घाटमपुर और महोबा सहित कई जिलों के जांबाज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।


    आस्तिक राजावत का शानदार प्रदर्शन

    53 से 74 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धाओं के बीच कानपुर के आस्तिक राजावत सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे।
    आस्तिक ने सब-जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पावरलिफ्टिंग – प्रथम स्थान बेंच प्रेस – प्रथम स्थान हासिल कर कानपुर जिले का नाम रोशन किया


    अन्य विजेता खिलाड़ी

    कड़े मुकाबले में आचमन बाजपेई ने दूसरा स्थान लक्ष्य चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


    खिलाड़ियों को मिल रही बधाइयां

    इस शानदार प्रतियोगिता और खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बाद विजेताओं को खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और आयोजकों की ओर से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। आयोजन को लेकर खेल जगत में खासा उत्साह देखा गया।

  • क्रिकेटर वैभव समेत 20 बच्चों को मिला बाल पुरस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – जेन Z और जेन अल्फा बनाएंगे विकसित भारत

    क्रिकेटर वैभव समेत 20 बच्चों को मिला बाल पुरस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – जेन Z और जेन अल्फा बनाएंगे विकसित भारत

    नई दिल्ली।देश के 20 प्रतिभाशाली बच्चों, जिनमें क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं, को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जेन Z और जेन अल्फा ही विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का युवा केवल सपने देखने वाला नहीं, बल्कि उन्हें पूरा करने की क्षमता भी रखता है। उन्होंने पुरस्कार पाने वाले बच्चों की उपलब्धियों को पूरे देश के लिए प्रेरणादायक बताया।

    प्रधानमंत्री ने कहा“आज के बच्चे आत्मविश्वास से भरे हैं, तकनीक के साथ आगे बढ़ रहे हैं और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की ताकत रखते हैं। जेन Z और जेन अल्फा भारत के भविष्य की मजबूत नींव हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।


    क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिला विशेष सम्मान

    समस्तीपुर (बिहार) के वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बाल पुरस्कार दिया गया। वैभव की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन करने वाले युवा आने वाली पीढ़ी के लिए रोल मॉडल हैं।


    अलग-अलग क्षेत्रों में चमके बच्चे

    इन 20 बच्चों को खेल विज्ञान और नवाचार कला व संस्कृति सामाजिक सेवा शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


    विकसित भारत की ओर मजबूत कदम

    पीएम मोदी ने कहा कि इन बच्चों की सोच, ऊर्जा और नवाचार ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

  • समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति ने दिया बाल पुरस्कार, बोलीं- ये तो शुरुआत है

    समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति ने दिया बाल पुरस्कार, बोलीं- ये तो शुरुआत है

    समस्तीपुर।बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी के लिए यह दिन गर्व और सम्मान का रहा, जब उन्हें राष्ट्रपति बाल पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह के दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैभव को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैभव सूर्यवंशी की सराहना करते हुए कहा, “यह तो केवल शुरुआत है। आने वाले समय में देश के बाकी बच्चे आपको फॉलो करेंगे।” राष्ट्रपति के इन शब्दों ने न केवल वैभव, बल्कि देशभर के बच्चों को प्रेरणा देने का काम किया।राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे ही कल का भारत हैं और उनकी प्रतिभा को पहचानकर प्रोत्साहित करना देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी जैसे प्रतिभाशाली बच्चे यह साबित करते हैं कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

    वैभव सूर्यवंशी बाल पुरस्कार मिलने के बाद उनके परिवार, शिक्षकों और जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। समस्तीपुर में लोगों ने इस उपलब्धि को पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वैभव की सफलता अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने सभी पुरस्कार विजेताओं से समाज और देश के लिए सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया।

    वैभव सूर्यवंशी की इस उपलब्धि को बिहार के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। शिक्षा और प्रतिभा के क्षेत्र में यह सम्मान राज्य के बच्चों को आगे बढ़ने का हौसला देगा। राष्ट्रपति के शब्दों में कहा जाए तो यह सम्मान वैभव के लिए मंज़िल नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है।

  • IndianRailways Update: रेल यात्रा हुई महंगी, 215 किमी से ज्यादा दूरी पर प्रति किमी 2 पैसे किराया बढ़ा

    IndianRailways Update: रेल यात्रा हुई महंगी, 215 किमी से ज्यादा दूरी पर प्रति किमी 2 पैसे किराया बढ़ा

    IndianRailways Update: नई दिल्ली।रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज से यात्रा महंगी हो गई है। भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट के किराए में बढ़ोतरी लागू कर दी है, जिसके तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त किराया देना होगा।

    नए नियम के अनुसार, यदि कोई यात्री 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी का सफर करता है, तो उसे बढ़े हुए किराए पर ही टिकट बुक कराना होगा। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री 1000 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे करीब 20 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। रेलवे के इस फैसले का असर लंबी दूरी के यात्रियों पर अधिक पड़ेगा।

    हालांकि रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी राहत भी दी है। 26 दिसंबर से पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। ऐसे यात्रियों के टिकट पर संशोधित किराया नहीं दिखेगा और उन्हें पुरानी दरों पर ही यात्रा करने की अनुमति होगी।रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि आज या इसके बाद ट्रेन या स्टेशन पर TTE के माध्यम से टिकट बनवाने पर बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। यानी ऑन-स्पॉट टिकट या यात्रा के दौरान टिकट लेने वाले यात्रियों को नई दरों के अनुसार भुगतान करना होगा।

    वहीं, रेलवे ने यह भी साफ किया है कि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा, मंथली सीजन टिकट (पास) और डेली पास होल्डर्स को भी इस बढ़ोतरी से राहत दी गई है। उनके किराए में किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई है।

    रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस किराया वृद्धि से रेलवे को सालाना लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है। रेलवे ने इस फैसले की घोषणा 21 दिसंबर को की थी, जिसे अब लागू कर दिया गया है।

    रेलवे का कहना है कि यह कदम परिचालन लागत और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के मद्देनज़र उठाया गया है। हालांकि, बढ़ती महंगाई के बीच किराया बढ़ने से आम यात्रियों की जेब पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।

  • बांदा में ठंड से राहत के लिए जय टीवीएस संचालिका संतोष ओमर की सेवा पहल

    बांदा में ठंड से राहत के लिए जय टीवीएस संचालिका संतोष ओमर की सेवा पहल

    रिपोर्टर मोहित पाल बांदा।जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंदों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में बांदा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जय टीवीएस एजेंसी पर ठंड से बचाव के लिए एक सराहनीय सेवा कार्य किया गया।

    मौसम में बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जय टीवीएस की संचालिका एवं समाजसेविका संतोष ओमर की ओर से गर्म चाय वितरण का आयोजन किया गया। एजेंसी परिसर के बाहर स्टाल लगाकर राहगीरों, रिक्शा चालकों और आसपास से गुजरने वाले लोगों को गर्मा-गर्म चाय पिलाई गई, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके।इस सेवा कार्य की खास बात यह रही कि जय टीवीएस का समस्त स्टाफ इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहा। स्टाफ के सदस्य स्वयं आगे बढ़कर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों और रिक्शा चालकों को रोककर चाय पिलाते नजर आए। भीषण ठंड के बीच यह दृश्य लोगों के लिए सुकून देने वाला रहा।

    चाय वितरण में लगे युवाओं ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब, मजदूर और राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में इस तरह की छोटी-छोटी सेवाएं भी लोगों के लिए बड़ी राहत बन सकती हैं। इसी भावना के साथ यह सेवा कार्य किया गया।

    जय टीवीएस की संचालिका संतोष ओमर ने कहा कि ठंड के इस मौसम में सभी सक्षम लोगों को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए। यदि हर कोई अपने स्तर पर इस तरह के सेवा कार्य करे, तो समाज के जरूरतमंद वर्ग को काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सेवा कार्य लगातार और अलग-अलग स्थानों पर होते रहने चाहिए।

    इस मानवीय पहल के लिए शहरवासियों ने संतोष ओमर और जय टीवीएस टीम की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना है कि इस तरह के सामाजिक प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।

  • बांदा में धूमधाम से मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती, मंत्री रामकेश निषाद ने दी श्रद्धांजलि

    बांदा में धूमधाम से मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती, मंत्री रामकेश निषाद ने दी श्रद्धांजलि

    संवाददाता मोहित पाल बांदा में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री रामकेश निषाद ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन, उनकी विचारधारा और राष्ट्रहित में दिया गया योगदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके आदर्श हमें सेवा, सुशासन और राष्ट्रनिर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ने की सीख देते हैं।

    कार्यक्रम के दौरान जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विजेताओं को सम्मानित किया गया। विजेताओं को धनराशि के चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके मनोबल और प्रतिभा को प्रोत्साहन मिल सके।

    मंत्री रामकेश निषाद ने जानकारी दी कि लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित प्रेरणा स्थल का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में दिखाया गया। इसी क्रम में बांदा में भी छात्रों और छात्राओं की उपस्थिति में इसका लाइव टेलीकास्ट प्रदर्शित किया गया, जिससे युवा पीढ़ी अटल जी के विचारों और योगदान से प्रेरित हो सके।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/delhi-atal-canteen-5-rupees-food-launch/

    इस कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के साथ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नरैनी विधायक ओम मनी वर्मा, बांदा जिलाधिकारी जे. रीभा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।