Nation Now Samachar

Tag: BreakingNews

  • कानपुर: दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी कोचिंग संचालक जेल भेजा गया, कोर्ट में दर्ज हुए पीड़िता के बयान

    कानपुर: दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी कोचिंग संचालक जेल भेजा गया, कोर्ट में दर्ज हुए पीड़िता के बयान

    कानपुर। किदवई नगर थाना पुलिस ने दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में कोचिंग संचालक देवेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में पीड़िता के कोर्ट में बयान भी दर्ज करा लिए गए हैं

    मां के सामने खुला दर्द

    बाबूपुरवा इलाके में रहने वाली पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी 15 वर्षीय बेटी किदवई नगर स्थित एक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है। आरोपी देवेंद्र पटेल उसी स्कूल में पढ़ाता था और इलाके में ब्राइट कोचिंग इंस्टीट्यूट भी संचालित करता है। छात्रा वहीं कोचिंग के लिए जाती थी।

    गुरुवार को जब मां ने बेटी को कोचिंग जाने के लिए कहा तो उसने जाने से इनकार कर दिया। जब वजह पूछी गई तो छात्रा ने आरोपी की घिनौनी करतूतों का खुलासा किया।

    दिसंबर 2025 में की गई वारदात

    पीड़िता ने बताया कि दिसंबर 2025 में आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर कोचिंग सेंटर में ही जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर लगातार शारीरिक शोषण किया।बेटी की आपबीती सुनकर मां के होश उड़ गए। इसके बाद वे तुरंत बेटी को लेकर थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

    दुष्कर्म और POCSO एक्ट में कार्रवाई

    किदवई नगर थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पीड़िता के धारा 164 के तहत बयान भी कोर्ट में दर्ज करा लिए गए हैं।

    पुलिस का दावा

    पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की गई है और पीड़िता को हरसंभव कानूनी सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।

  • कानपुर: किशोरी से गैंगरेप मामले में फरार दरोगा अमित मौर्या पर ₹50 हजार का इनाम घोषित

    कानपुर: किशोरी से गैंगरेप मामले में फरार दरोगा अमित मौर्या पर ₹50 हजार का इनाम घोषित

    कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में किशोरी से कथित गैंगरेप मामले में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने फरार चल रहे दरोगा अमित मौर्या पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया है। आरोपी दरोगा सचेंडी थाना में तैनात था और घटना के बाद से फरार चल रहा है।

    स्कॉर्पियो कार में वारदात का आरोप

    पीड़िता के परिजनों की शिकायत के अनुसार, 14 वर्षीय छात्रा के साथ स्कॉर्पियो कार में गैंगरेप किया गया। इस मामले में दरोगा अमित मौर्या के साथ एक कथित पत्रकार शिवबरन का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दरोगा अब तक फरार है।

    पुलिस की सख्ती, इनाम घोषित

    मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने फरार दरोगा पर इनाम घोषित करते हुए उसकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

    विभागीय कार्रवाई भी संभव

    सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और आरोपी चाहे किसी भी पद पर क्यों न हो, सख्त कार्रवाई तय है

    पीड़िता को न्याय दिलाने का दावा

    कानपुर पुलिस का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

  • औरैया : शराब के नशे में हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा युवक, घंटों बाद सुरक्षित रेस्क्यू

    औरैया : शराब के नशे में हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा युवक, घंटों बाद सुरक्षित रेस्क्यू

    औरैया। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में एक युवक शराब के नशे में हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक काफी देर तक बिजली के पोल पर चढ़ा रहा, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही।

    परिजनों से नाराज होकर उठाया खतरनाक कदम

    बताया जा रहा है कि युवक परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज था और शराब के नशे में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फफूंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

    फायर ब्रिगेड और विद्युत विभाग ने संभाला मोर्चा

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गेल इंडिया लिमिटेड पाता प्लांट की फायर ब्रिगेड और विद्युत विभाग की तकनीकी टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया। बिजली आपूर्ति नियंत्रित कर संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

    सुरक्षित नीचे उतारा गया युवक

    काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक को हाईटेंशन टावर से सुरक्षित नीचे उतार लिया। राहत की बात यह रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक जांच के बाद उसे सीएचसी दिवियापुर भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

    समय रहते टली बड़ी दुर्घटना

    प्रशासन की तत्परता और रेस्क्यू टीम की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।

  • शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक दुष्कर्म, शिकायत पर फरार हुआ आरोपी

    शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक दुष्कर्म, शिकायत पर फरार हुआ आरोपी

    प्रयागराज | सैदाबाद उतराव थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर करीब पांच वर्षों तक दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि मऊ आइमा थाना क्षेत्र के बदलापुर गांव निवासी युवक ने युवती से शादी का वादा कर लगातार शारीरिक शोषण किया और बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक रिश्ते में उसका जीजा लगता है

    और वह लंबे समय से उसके घर आता-जाता रहा। इसी दौरान उसने शादी का भरोसा दिलाकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि एक बार आरोपी उसे दामोदरपुर अपने दोस्त के घर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दूसरी बार वह उसे अपने एक रिश्तेदार के यहां ले गया, जहां भी उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया पीड़िता ने बताया कि बीते 24 दिसंबर को आरोपी उतराव थाना क्षेत्र स्थित उसके घर आया और फिर से शारीरिक संबंध बनाए।

    जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने न सिर्फ उसे बल्कि उसकी मां के साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी फरार हो गया पीड़िता और उसकी मां जब आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचीं तो वहां भी उनके साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया गया। पीड़िता ने इस पूरे मामले की लिखित तहरीर उतराव थाने में दी है इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपों की सत्यता की पड़ताल के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

  • Gold Silver Price Today: सोना ऑल-टाइम हाई के करीब, चांदी 2.48 लाख के पार, खरीदारी हुई और महंगी

    Gold Silver Price Today: सोना ऑल-टाइम हाई के करीब, चांदी 2.48 लाख के पार, खरीदारी हुई और महंगी

    Gold Silver Price Today: नई दिल्ली। सोना-चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को गिरावट के बाद शुक्रवार को एक बार फिर दोनों कीमती धातुओं में तेज उछाल दर्ज किया गया। सोना जहां अपने ऑल-टाइम हाई के बेहद करीब पहुंच गया है, वहीं चांदी 2.48 लाख रुपये प्रति किलो के पार निकल गई है।

    sona-chandi-bhav-me-uchhal-mcx-update
    sona-chandi-bhav-me-uchhal-mcx-update

    सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड भाव

    आज 10 जनवरी 2026 (शनिवार) को स्थानीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना: करीब ₹1,39,320 प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना: करीब ₹1,27,710 प्रति 10 ग्राम चांदी: करीब ₹2,48,900 प्रति किलो शादी-ब्याह के सीजन में गहने बनवाने वालों के लिए यह बढ़ोतरी जेब पर भारी पड़ रही है।

    IBJA के आंकड़े: सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल

    इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹1,349 बढ़कर ₹1,37,122 प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना बढ़कर ₹1,25,604 प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट सोना बढ़कर ₹1,02,842 प्रति 10 ग्राम चांदी ₹6,982 की तेजी के साथ ₹2,42,808 प्रति किलो हाजिर बाजार में सोने का ऑल-टाइम हाई ₹1,37,956 प्रति 10 ग्राम रहा है, जो 26 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया था।

    MCX पर भी तेजी

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना (05 फरवरी 2026 कॉन्ट्रैक्ट): 0.48% बढ़कर ₹1,38,398चांदी (05 मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट): 2.19% बढ़कर ₹2,48,657अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उछालवैश्विक बाजार में भी कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली: सोना 0.80% बढ़कर $4,495 प्रति औंस चांदी 4.05% बढ़कर $78.313 प्रति औंस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के चलते सोना-चांदी दोनों रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंच चुके हैं। निवेशकों के लिए यह मजबूती का संकेत है, जबकि आम खरीदारों के लिए खरीदारी और महंगी होती जा रही है।

  • हरियाणा के सूबेदार हीरालाल कश्मीर में शहीद, देश ने खोया वीर सपूत

    हरियाणा के सूबेदार हीरालाल कश्मीर में शहीद, देश ने खोया वीर सपूत

    हरियाणा। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के सूबेदार हीरालाल कश्मीर में शहीद हो गए। वे उत्तर कश्मीर के बारामुला सेक्टर में पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। उनके शहीद होने की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

    पेट्रोलिंग के दौरान हुआ बलिदान

    सेना सूत्रों के अनुसार, सूबेदार हीरालाल बारामुला सेक्टर में नियमित पेट्रोलिंग पर तैनात थे। इसी दौरान वह शहीद हो गए। घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।

    आज नारनौल पहुंचेगा पार्थिव शरीर

    तिरंगे में लिपटा शहीद सूबेदार हीरालाल का पार्थिव शरीर आज हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल लाया जाएगा। उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने की तैयारी है।

    शहीद की शहादत पर क्षेत्र के लोगों, पूर्व सैनिकों और जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख जताया है। हर कोई अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ने की तैयारी में है।सूबेदार हीरालाल की शहादत एक बार फिर साबित करती है कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमारे जवान हर पल बलिदान को तैयार रहते हैं। उनका साहस और समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा।

  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भाषण शुरू होते ही गुल हो गई बिजली, मंच से भड़के ‘केशव’

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भाषण शुरू होते ही गुल हो गई बिजली, मंच से भड़के ‘केशव’

    आगरा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को आगरा दौरे पर रहे। इस दौरान फतेहाबाद स्थित सती मंदिर परिसर में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम उस समय अफरा-तफरी में बदल गया, जब डिप्टी सीएम के भाषण से ठीक पहले अचानक बिजली कट गई। बिजली न होने के कारण करीब 15 मिनट तक कार्यक्रम पूरी तरह ठप रहा।

    जनरेटर में भी नहीं था डीजल, बढ़ी अव्यवस्था

    स्थिति उस वक्त और गंभीर हो गई, जब बैकअप के लिए लगाए गए जनरेटर में भी डीजल नहीं मिला। इससे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अव्यवस्थाओं को देखकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी।

    “लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – डिप्टी सीएम

    कुछ देर बाद बिजली बहाल होने पर मंच से संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जन कार्यक्रमों में इस तरह की लापरवाही जनता के भरोसे को ठेस पहुंचाती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसी चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई तय है

    जीरामजी एक्ट की बताईं खूबियां

    अपने संबोधन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जीरामजी एक्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह कानून भ्रष्टाचार के रास्तों को बंद करने वाला साबित होगा। उन्होंने बताया कि यह एक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में तैयार किया गया है। इस कानून के माध्यम से आने वाले समय में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांवों का निर्माण होगा।

    मतदाता सूची पर दिया जवाब

    एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) में मतदाताओं के नाम कटने को लेकर उठ रहे सवालों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी का नाम नहीं काटा गया है। नाम जोड़ने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। यदि किसी मतदाता का नाम सूची से हट गया है, तो वह फॉर्म-6 भरकर दोबारा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है

  • Brij Bhushan : राष्ट्रकथा कार्यक्रम में मंच से गिरे बृजभूषण शरण सिंह, 69वें जन्मदिन पर हुआ वाकया, वीडियो वायरल

    Brij Bhushan : राष्ट्रकथा कार्यक्रम में मंच से गिरे बृजभूषण शरण सिंह, 69वें जन्मदिन पर हुआ वाकया, वीडियो वायरल

    Brij Bhushan: उत्तर प्रदेश बीजेपी के सीनियर नेता और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार 8 जनवरी को उस समय सुर्खियों में आ गए, जब वे एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुंह के बल गिर पड़े। यह घटना गोंडा जिले के नंदनी नगर में आयोजित राष्ट्रकथा कार्यक्रम के दौरान हुई। हालांकि राहत की बात यह रही कि गिरने के तुरंत बाद वे संभल गए और मुस्कुराते हुए खड़े हो गए।

    मंच पर अचानक बिगड़ा संतुलन

    घटना उस वक्त हुई जब बृजभूषण शरण सिंह मंच पर मौजूद थे और उनके आसपास कई लोग बैठे और खड़े नजर आ रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सहारा दिया। कुछ ही सेकंड में वे फिर से खड़े हो गए और मुस्कुराकर लोगों का अभिवादन किया, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

    69वें जन्मदिन पर हुआ हादसा

    दरअसल, 8 जनवरी को बृजभूषण शरण सिंह का 69वां जन्मदिन भी था। इसी अवसर पर नंदनी नगर में राष्ट्रकथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जन्मदिन के दिन मंच पर हुई इस घटना ने कुछ देर के लिए लोगों को चिंतित जरूर किया, लेकिन उनके सामान्य व्यवहार और मुस्कान ने माहौल को पूरी तरह सहज बना दिया।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    मंच से गिरने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही वे गिरते हैं, आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए आगे बढ़ते हैं। कुछ ही क्षणों में वे खड़े होकर मुस्कुराते हुए नजर आते हैं, जिससे साफ है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।

    राष्ट्र कथा महोत्सव का आयोजन

    बताया जा रहा है कि नंदनी नगर में 8 दिवसीय राष्ट्र कथा महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में संत रितेश्वर महाराज को कथा वाचन के लिए आमंत्रित किया गया था। कथा के समापन वाले दिन ही बृजभूषण शरण सिंह का जन्मदिन होने के कारण कार्यक्रम और भी खास बन गया था।

    जन्मदिन पर मिला खास तोहफा

    जन्मदिन के अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह को एक बेहद खास और महंगा तोहफा भी मिला। जानकारी के अनुसार, उन्हें ‘अश्व जोहान्सबर्ग’ नाम का एक चैंपियन घोड़ा उपहार में दिया गया। इस घोड़े की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसे खास फ्लाइट के जरिए लंदन से भारत लाया गया।

  • मेरठ: महिला की हत्या और बेटी के किडनैप मामले में परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, सरधना में तनाव

    मेरठ: महिला की हत्या और बेटी के किडनैप मामले में परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, सरधना में तनाव

    मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में महिला की हत्या और उसकी बेटी के कथित अपहरण के मामले ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी और बेटी की बरामदगी की मांग को लेकर महिला का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है।

    परिवार का विरोध, न्याय की मांग

    परिवार का कहना है कि जब तक हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती और किडनैप की गई बेटी को सुरक्षित बरामद नहीं किया जाता, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं और माहौल बेहद संवेदनशील बना हुआ है।

    सपा विधायक अतुल प्रधान को गांव जाने से रोका गया

    घटना की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान कपसाड़ गांव पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान विधायक अतुल प्रधान और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई।पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ पुलिस बैरिकेड के सामने धरने पर बैठ गए। विधायक अतुल प्रधान ने प्रशासन पर पीड़ित परिवार को न्याय न दिलाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार जनता की आवाज दबाने का काम कर रही है।

    क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।

    डीएम और एसएसपी मौके पर मौजूद

    तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) स्वयं मौके पर पहुंचे हैं। दोनों अधिकारी पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं और मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं।

    प्रशासन की ओर से कहा गया है कि हत्या और किडनैप दोनों मामलों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • कानपुर देहात: तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी, CCTV में कैद हुआ हादसा

    कानपुर देहात: तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी, CCTV में कैद हुआ हादसा

    कानपुर देहात जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कृपालपुर गांव के पास हाईवे पर एक तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार कई बार गोल-गोल घूमती हुई काफी दूर जाकर गिरी।

    हाईवे पर मची अफरा-तफरी

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक संतुलन बिगड़ने के बाद वाहन हाईवे पर पलटता चला गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

    CCTV कैमरों में कैद हुआ हादसा

    इस पूरी घटना की तस्वीरें हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो बैठती है और कई बार पलटते हुए सड़क से दूर जा गिरती है। वीडियो सामने आने के बाद हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

    पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची

    सूचना मिलते ही अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।