Nation Now Samachar

Tag: BreakingNews

  • Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    धर्मेंद्र सोनी संवाददाता, सुलतानपुर (SultanpurNews)। दोस्तपुर थाना के बेथरा नहर के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। गिरफ्तार आरोपित पर क्षेत्र की एक युवती की हत्या कर शव को अंबेडकरनगर में रेलवे स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी से लटकाने का आरोप है। इस मामले में मंगलवार की शाम दोस्तपुर थाने में केस दर्ज किया गया था।

    बीते दिनों अंबेडकरनगर में अकबरपुर कोतवाली के मिरानपुर के पास युवती का शव लटका मिला था। पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    शव के पास रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतका की पहचान सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना के एक गांव की युवती के रूप में हुई। इस मामले में मंगलवार को दोस्तपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पड़ताल शुरू की। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात्रि अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे से कादीपुर की ओर जा रहा था। बीच में पड़ने वाले बेथरा नहर पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस टीम द्वारा जवाब में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त नारा मधईपुर निवासी शमीम के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे चिकित्सालय भेजा गया है।

  • कानपुर देहात भाजपा में घमासान,निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने चारों विधायकों पर साधा निशाना

    कानपुर देहात भाजपा में घमासान,निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने चारों विधायकों पर साधा निशाना

    कानपुर देहातकानपुर देहात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अंदरूनी राजनीति अब खुलकर सामने आने लगी है। निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस वार्ता कर जिले के चारों विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए।मनोज शुक्ला का कहना है कि “जिले के चारों विधायक मूल रूप से भाजपा कार्यकर्ता नहीं हैं। इनका काम सिर्फ चलती ट्रेन में सवार होकर गंतव्य तक पहुंचना है।”

    प्रतिभा शुक्ला और भोले सांसद विवाद की गूँज कानपुर देहात भाजपा में घमासान

    बीते दिनों राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कोतवाली में धरना दिया था। धरने के दौरान उनके पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने मौजूदा भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसी घटनाक्रम के बाद यह प्रेस वार्ता बुलाई गई, जिसमें जिले के वरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं ने अनिल शुक्ला और प्रतिभा शुक्ला पर भी आरोप लगाए।

    2027 विधानसभा चुनाव पर असर तय कानपुर देहात भाजपा में घमासान

    प्रेस वार्ता से यह साफ हो गया है कि कानपुर देहात में भाजपा की राह 2027 के विधानसभा चुनावों में आसान नहीं रहने वाली। फिलहाल पार्टी कई खेमों में बंटी हुई दिखाई दे रही है। निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने साफ कहा कि वे चारों विधायकों का विरोध करेंगे क्योंकि “वे मूल रूप से भाजपाई नहीं हैं।”

  • गढ़मुक्तेश्वर:”सदरपुर की पाठशाला” द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

    गढ़मुक्तेश्वर:”सदरपुर की पाठशाला” द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

    गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में “सदरपुर की पाठशाला” के सौजन्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रविन्द्र सिंह तोमर ने किया।कार्यक्रम में दो ग्रुप (A और B) के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    👉 ग्रुप A के विजेता:

    • प्रथम: प्रद्युम्न तोमर
    • द्वितीय: शगुन तोमर
    • तृतीय: प्रिंस तोमर

    👉 ग्रुप B के विजेता:

    • प्रथम: लक्ष्य तोमर
    • द्वितीय: मीरा तोमर
    • तृतीय: राधा तोमर

    इस मौके पर युवा नेता अवनीश चौहान बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें महाराणा प्रताप जी की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    भाजपा नेता नगेंद्र सोम ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और कहा कि “शिक्षा ही जीवन को अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है। रविन्द्र सिंह तोमर का यह मिशन सराहनीय है।”

    बताते चलें कि “सदरपुर की पाठशाला” मिशन के तहत कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है, जिसमें यूपीएससी स्तर की तैयारी तक बच्चों को दिशा और मार्गदर्शन दिया जाता है। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर मोमराज सिंह तोमर ने की। इस दौरान क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे, जिनमें नगेंद्र सोम, ऋषिपाल सिंह तोमर (पूर्व प्रधान), मनोज प्रधान, अर्पण तोमर, रवि तोमर, सुनील तोमर, ठाकुर जयवीर सिंह सोम, सतपाल तोमर, शिवा तोमर, अनिल सोम, देवराज बाबू, नरेश प्रजापति (भाजपा नेता), राहुल तोमर, अशोक कुमार, सौरभ तोमर आदि शामिल रहे। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

  • पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर मारा

    पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर मारा

    रिपोर्टर:-संजय शुक्ला पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। घटना थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव भैरो कलां की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कथित भाजपा नेता अपने 20-25 समर्थकों के साथ गांव में दबंगई दिखाने पहुंचे थे। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई।इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने कथित भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह नेता को बचाकर थाने ले गई। पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    पुलिस की कार्रवाई पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    स्थानीय लोगों में चर्चा पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि नेता गांव में दबंगई करने आए थे, जबकि समर्थक पक्ष इसे साजिश करार दे रहा है।

  • औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म,रक्षाबंधन पर ननिहाल आई थी बच्ची

    औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म,रक्षाबंधन पर ननिहाल आई थी बच्ची

    रिपोर्टर अमित शर्मा यूपी के औरैया जनपद में एक बार फिर रिश्ते हुए तार तार ,कुदरकोट थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मामा ने अपनी ही नाबालिक भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया , जनपद मैनपुरी जिले के ओछा थाना क्षेत्र के रहने वाली 17 वर्षीय पीड़िता को रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर आरोपी मामा अपने साथ लेकर आया था ननिहाल। औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म

    घटना 15 अगस्त की सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही हैं , 65 वर्षीय आरोपी भूरे सिंह ने घर के अंदर बने कमरे में वारदात को अंजाम दिया , दुष्कर्म पीड़िता के 6 मामाओं में से तीसरे नंबर का भाई है आरोपी वहशी पीड़िता के दूसरे मामा के लड़के ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को खेत से किया गिरफ्तार । औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म

    गिरफ्तारी के दौरान आरोपी उस समय खेत में खाद डाल रहा था.

    आरोपी रक्षाबंधन से पहले कार लेकर अपनी बहन के घर गया था वहां से वह अपनी बहन और भांजी को अपने गांव ले आया था।दो दिन बाद बहन ससुराल चली गई भांजी ननिहाल में ही रुक गई थी।

    क्षेत्राधिकारी बिधूना पुनीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15/8/2025 को थाना कुदरकोट जनपद औरैया के अंतर्गत एक 17 वर्षीय युवती के साथ उसके सगे मामा द्वारा दुष्कर्म कारित करने हेतु सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर थाना कुदरकोट पुलिस द्वारा जांच करने पर प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया है परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करते हुए।नामजद युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा:युवक की मौत पर सड़क जाम किया

    कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा:युवक की मौत पर सड़क जाम किया


    कन्नौज -कन्नौज जिले में रविवार को उस समय हंगामा मच गया जब करंट लगने से एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामला ठठिया थाना क्षेत्र के पुनगरा गांव का है, जहां निवासी ब्रजेश बिजली पोल लाइन सुधारने गए थे। कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

    आरोप है कि काम के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शुरू हो गई, जिससे करंट लगने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर तिर्वा के विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

    सूचना पर मौके पर सीओ प्रियंका बाजपेई, एसडीएम राजेश कुमार, कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह, इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी, और ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा पहुंचे और समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजन नहीं माने।पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो महिलाओं और परिजनों का गुस्सा भड़क गया। इस दौरान सीओ प्रियंका बाजपेई से अभद्रता, इंदरगढ़ थाना प्रभारी से हाथापाई और कोतवाल की वर्दी खींचने जैसी घटनाएं हुईं।महिलाओं की पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की वर्दी नोचीं। महिला थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों पर चप्पलें चला दीं। पथराव करते हुए पुलिसकर्मियों को खदेड़ लिया। करीब दो घंटे बाद तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। तब हालात काबू में आ पाए।कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

    स्थिति बिगड़ने पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और पुलिस को पीछे हटना पड़ा। हालात बेकाबू देख एसपी विनोद कुमार और डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। हालांकि परिजन पुलिस से शव छीनकर भाग निकले। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

    https://x.com/nnstvlive/status/1956581909040865642

  • कानपुर देहात: दबंगों का आतंक, पीड़ित परिवार पर हमला – लाठी-डंडों से पिटाई, खून से लथपथ

    कानपुर देहात: दबंगों का आतंक, पीड़ित परिवार पर हमला – लाठी-डंडों से पिटाई, खून से लथपथ

    कानपुर देहात – कानपुर देहात के खाला गांव में दबंगई का तांडव देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुएं के पास बैठे प्रशांत कटियार, गिरजा शंकर सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवार के दो भाइयों को गाड़ी में खींचकर डाला और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। पिटाई के बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में गाड़ी से बाहर फेंक दिया गया। कानपुर देहात: दबंगों का आतंक

    पीड़िता की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि मुख्य आरोपी पूर्व जिला बदर अपराधी है और थाना डेरापुर व सिकंदरा में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कानपुर देहात: दबंगों का आतंक

    थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई, सोशल मीडिया पर खबर तूफान सी वायरल

    सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई, सोशल मीडिया पर खबर तूफान सी वायरल

    महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar is engaged)  की सगाई हो गई है.  अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक के साथ हुई है, जिनका संबंध एक बड़े औद्योगिक घराने से है. और इसकी पुष्टि सचिन के परिवार ने कर दी है. अर्जुन और सानिया की सगाई निजी समारोह में में हुई, जिसमें परिवार के सदस्यों और नजदीकी दोस्तों ने हिस्सा लिया. जानकारी के अनुसार सानिया चंडोक के पिता का नाम रवि घाई है. और घई फैमिली मुंबई का एक बड़ा और मशहूर कारोबारी परिवार है.  परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. अर्जुन की सगाई की खबर आई, तो सोशल मीडिया पर तूफान सी वायरल हो गई और फैंस इस खबर पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई

    कुछ ऐसा रहा है अर्जुन का फर्स्ट क्लास करियर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई

    जूनियर क्रिकेट के दिनों में मुंबई के लिए खेलने वाले लेफ्टी बॉलर-कम-ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी स्तर पर कुछ समय मुंबई के साथ गुजारन के बाद गोवा का रुख कर लिया. और अभी तक वह 17 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है. इन मैचों में अर्जुन ने 37 विकेट चटकाए हैं. अर्जुन ने पारी में 4 विकेट दो बार, तो एक बार 5 विकेट लिए हैं. वहीं, वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. इन 17 मैचों में अर्जुन  ने 23.13 के औसत से 532 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 2 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई

  • यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म, 14 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा

    यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म, 14 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा

    बलरामपुर -उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली घटना सामने आई है, 21 साल की दिव्यांग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। रेप से पहले का वीडियो आया है, जिसमें लड़की आरोपियों से बचने के लिए सड़क पर भागती दिख रही है। पीछे 5-6 बाइक आती हुई दिख रही हैं। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    लड़की ने ऑरेंज कलर का सूट पहन रखा है। पूरा घटनाक्रम एसपी आवास पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। मामला सोमवार देर शाम देहात कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित बहादुरापुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूर खेत में रोते हुए मिली। घटनास्थल से डीएम-एसपी आवास महज एक किमी की दूरी पर है। अफसरों के आवास गोंडा रोड पर हैं।यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    https://x.com/nnstvlive/status/1955543208487948405

    पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। परिजन ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। मेडिकल करने वाले डॉक्टरों ने भी रेप की पुष्टि की है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    पीड़ित देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। परिजनों के अनुसार, लड़की सुन और बोल नहीं पाती है। सोमवार की सुबह अपने मामा के घर पर गई हुई थी। मामा का घर लड़की के घर से 1 किलोमीटर दूर है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    शाम को करीब 7 बजे वो मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकली। लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची। इस पर परिजनों को चिंता हुई। मामा को फोन किया तो पता चला कि लड़की काफी देर पहले वहां से निकल चुकी है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    जिस जगह वारदात, वहां डीएम-एसपी जैसे बड़े अधिकारियों के आवास लड़की की काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर पुलिस को उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी गई। सोमवार की देर शाम करीब साढ़े 8 बजे युवती बहादुरापुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर एक खेत में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे।यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। युवती की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    परिजनों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है, जिस जगह से घटना हुई वहां पर डीएम, एसपी, जज जैसे बड़े अधिकारियों के मकान हैं। पुलिसकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी रहती है। क्या किसी ने भी युवती को भागते हुए नहीं देखा। जांच में बहादुरापुर पुलिस चौक के CCTV भी खराब मिले हैं। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

  • Suresh Raina illegal betting app controversy: ED के राडार पर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में आज पूछताछ

    Suresh Raina illegal betting app controversy: ED के राडार पर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में आज पूछताछ

    पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और शानदार फील्डर रहे सुरेश रैना पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर है। ईडी ने रैना को एक बड़े अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।सूत्रों के मुताबिक, ईडी रैना से इस मामले में उनकी भूमिका, वित्तीय लेन-देन और संदिग्ध संपर्कों को लेकर सवाल-जवाब कर सकती है। जांच एजेंसी इससे पहले इस नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों को भी तलब कर चुकी है। माना जा रहा है कि यह सट्टेबाजी नेटवर्क देश और विदेश में फैला हुआ है और इसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन हुए हैं।

    सुरेश रैना का नाम कैसे आया?Suresh Raina illegal betting app controversy

    1xBET बेटिंग ऐप कंपनी ने 38 वर्षीय सुरेश रैना को पिछले साल अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. तब कंपनी ने डंके की चोट पर कहा था कि सुरेश रैना हमारे रिस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर हैं. अब ईडी अधिकारी रैना से ये जानने की कोशिश करेंगे कि वह इस ऐप से कैसे जुड़े? इस ऐप से उन्हें कितने पैसे मिले? क्या उन्हें पता था कि ये प्लेटफॉर्म अवैध सट्टेबाजी में शामिल है?

    ईडी क्यों पूछताछ कर रही है? Suresh Raina illegal betting app controversy

    जांच एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने काफी लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या भारी मात्रा में कर चोरी की है.

    क्या केस में रैना फंस सकते हैं? Suresh Raina illegal betting app controversy

    जानकारों की माने तो सुरेश रैना पर सीधा कोई आरोप नहीं है. इस बदनाम ऐप से जुड़ने के कारण वह ईडी की रडार पर आ गए. अगर जांच में उनका रोल सिर्फ विज्ञापन तक सीमित पाया गया तो शायद उन्हें राहत मिल सकती है. अगर अवैध बैटिंग कंपनी से उन्हें कोई सीधा फायदा या किसी तरह की मिलीभगत के सबूत मिले तो वह बुरे फंस जाएंगे.

    पहले भी कई क्रिकेटर्स से हो चुकी पूछताछSuresh Raina illegal betting app controversy

    वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से कनेक्शन के चलते किसी क्रिकेटर या सेलिब्रिटी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया हो. इससे पहले अलग-अलग मामलों में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, कॉमिडियन कपिल शर्मा, बॉलीवुड स्टार रनबीर कपूर, हुमा कुरैशी को समन मिल चुका है.