Nation Now Samachar

Tag: BreakingNews

  • AI खा जाएगा भारत के लोगों की नौकरी!ChatGPT के मालिक ने बताई वजह,टाइम रहते बदल लो जॉब

    AI खा जाएगा भारत के लोगों की नौकरी!ChatGPT के मालिक ने बताई वजह,टाइम रहते बदल लो जॉब

    नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में AI का इस्तेमाल लगभग हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। AI के आने से कई लोग तो टेंशन में हैं कि कहीं इसकी वजह से उनकी नौकरी न चली जाए, जबकि कुछ लोग पहले ही AI के कारण अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। इसी बीच अब एक बार फिर ChatGPT के मालिक ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे लाखों लोगों की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में वाशिंगटन में फेडरल रिजर्व के एक कॉन्फ्रेंस में यह बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कप्लेस को नया रूप दे रहा है।

    AI खा जाएगा भारत के लोगों की नौकरी!\

    द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन का कहना है कि AI से कुछ नौकरियां पूरी तरह से गायब हो सकती हैं, खासकर कस्टमर सपोर्ट जैसे क्षेत्रों में कई लोग अपनी नौकरियां गंवा सकते हैं। नौकरियों पर एआई के असर पर लंबे समय से बहस चल रही है, लेकिन अब इस क्षेत्र की अग्रणी हस्तियों में से एक से सीधे यह सुनना काफी लोगों को डरा रहा है। यानी टाइम रहते ऐसे लोगों को अपनी जॉब चेंज कर लेनी चाहिए।

    मुश्किल सवालों के भी जवाब दे सकता है AI AI खा जाएगा भारत के लोगों की नौकरी!

    कस्टमर सपोर्ट की नौकरी करने वालों के भविष्य के बारे में ऑल्टमैन ने बिना किसी संकोच के अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने एआई को पहले से ही इतना स्मार्ट बताया कि यह नॉर्मल से लेकर मुश्किल सवालों के भी जवाब दे सकता है। ऑल्टमैन का कहना है कि एआई अब तेज, सटीक और इतना सक्षम है कि वह ह्यूमन एजेंट्स द्वारा किए जाने वाले सभी काम कर सकता है, वो भी बिना किसी देरी या गलती के ये सारे टास्क संभाल सकता है।

    AI दे रहा है बेहतर सुझाव AI खा जाएगा भारत के लोगों की नौकरी!

    ऑल्टमैन ने हेल्थ केयर सर्विस में भी एआई की बढ़ती भूमिका पर बात की और बताया कि चैटजीपीटी जैसे टूल्स अक्सर कई डॉक्टरों से बेहतर सुझाव दे सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी एक्सेप्ट किया है कि वह अपनी हेल्थ केयर को पूरी तरह से AI पर नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऑल्टमैन ने यह भी कहा है कि मैं अपनी हेल्थ सर्विस के लिए किसी इंसान की मदद के बिना उस पर डिपेंड नहीं रहना चाहूंगा। 

  • जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी, बीटेक छात्र निकला मास्टरमाइंड

    जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी, बीटेक छात्र निकला मास्टरमाइंड

    जौनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक ₹10,000 का इनामी अपराधी भी शामिल है।गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड एक बीटेक डिग्रीधारी छात्र बताया जा रहा है, जो लंबे समय से इस धोखाधड़ी नेटवर्क को संचालित कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद की है।

    📱 ऐसे करते थे ऑनलाइन ठगी जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी

    प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह गिरोह सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को लुभाता था और फिर उनसे पेमेंट ट्रांजैक्शन या OTP के जरिए धोखा करता था। कई मामलों में लोगों से नौकरी, सामान खरीद या सर्विस बुकिंग के नाम पर रुपये ऐंठे गए।

    👮‍♂️ पुलिस कार्रवाई जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी

    पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है। गिरोह की गतिविधियों की कड़ियां अन्य जिलों और राज्यों से भी जुड़ी हो सकती हैं, जिसकी जाँच साइबर सेल द्वारा की जा रही है।

    बरामद सामग्री: जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी

    • ₹10,000+ नकद
    • 5+ मोबाइल फोन
    • दोपहिया वाहन (बाइक)
    • फर्जी दस्तावेजों की प्रतियाँ

    गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी ने इंजीनियरिंग (B.Tech) की पढ़ाई की है। उसकी तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल गिरोह साइबर फ्रॉड में दक्षता पाने में करता था। पुलिस अब उसके डिजिटल डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच भी कर रही है। जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी

  • मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध स्कूल सील

    मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध स्कूल सील

    मैनपुरी | 23 जुलाई 2025 | Nation Now Samachar डेस्क -मैनपुरी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। BSA (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापा मारकर 5 स्कूलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

    🔍 क्या है मामला? मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    मैनपुरी के घिरोर ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि कई स्कूल बिना मान्यता के बच्चों को दाखिला दे रहे हैं और शिक्षा का संचालन कर रहे हैं। जांच के बाद BSA ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर 5 स्कूलों को सील कर दिया।

    62 स्कूलों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    BSA कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 62 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग का कहना है कि यदि ये स्कूल मान्यता के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते, तो सभी को सील किया जाएगा।

    BSA का बयान मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    “बिना मान्यता के कोई भी स्कूल संचालित नहीं होने दिया जाएगा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

    अवैध स्कूलों पर सख्ती क्यों जरूरी?मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

    बिना मान्यता चलने वाले स्कूलों में न तो न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं होती हैं और न ही प्रशिक्षित शिक्षक। इससे बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों पर खतरा मंडराता है।

  • पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी

    पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी

    क्या है पूरा मामला

    पीलीभीत। पीलीभीत जिले के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी में सोमवार देर रात डकैतों ने फर्नीचर कारोबारी के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने गृहस्वामी को गन प्वाइंट पर लेकर करीब 9 तोला सोना और ₹42 हजार नकद लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के 2 वर्षीय बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी। वारदात के बाद डकैत घर के पीछे से दीवार फांदकर फरार हो गए।

    गांव निवासी तफरुल हसन पुत्र जकरुल हसन की गांव में फर्नीचर की दुकान है। सोमवार की रात वे रोज की तरह अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तफरुल अपने बड़े बेटे जियान के साथ कमरे में थे, जबकि छोटा बेटा रियान अपनी मां के साथ बाहर के कमरे में था।रात में तफरुल लघुशंका के लिए उठे ही थे कि पीछे से 5 नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। बदमाशों ने तफरुल की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और जान से मारने की धमकी दी। जब तफरुल ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया, जिसके बाद वह शांत हो गए।पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी

    बदमाशों ने घर में रखी अलमारी से 9 तोला सोना और ₹42,000 नकद लूट लिया, हालांकि कुछ चांदी के गहने छोड़ दिए। वारदात के बाद तफरुल के हाथ-पैर बांधकर डकैत फरार हो गए।पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी

    पुलिस जांच में जुटी:

    घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह तक गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग तफरुल के घर पहुंच गए। थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है और पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।पीलीभीत: फर्नीचर व्यापारी के घर डकैती, मासूम को दी धमकी

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/police-accused-of-bribery-and-assault-in-amethi/

  • अमेठी पुलिस का नया कारनामा,पढ़िये बकरी व्यापारी के साथ पुलिस ने किया लॉकअप में ये काम

    अमेठी पुलिस का नया कारनामा,पढ़िये बकरी व्यापारी के साथ पुलिस ने किया लॉकअप में ये काम

    अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से पुलिस की बर्बरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अमेठी पुलिस पर एक बकरी व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाया है।व्यापारी का आरोप है कि पुलिस ने पहले उसे लॉकअप में डालकर बर्बरता पूर्वक पीटा।उसके बाद उससे एक लाख की रिश्वत लेकर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

    एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार अमेठी पुलिस का नया कारनामा

    जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी एक बकरी व्यापारी ने सोमवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर बकरी चोरी के मामले में पूछताछ करने के नाम पर पिटाई करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने मामले में अपना मेडिकल कराए जाने व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने बकरी व्यापारी की पिटाई व रिश्वत के आरोपों से इंकार किया है।

    जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी नौसाद का आरोप है कि बीते 10 जुलाई को जामो पुलिस उसके बेटे इरशाद को खौंपुर से उठा कर ले गई। जब वह थाने पर गया तो उसे भी बैठा लिया गया और बताया गया कि उसके ऊपर बकरी चोरी का आरोप है।बाद में उसके गांव के प्रधान उमापति तिवारी के माध्यम से पुलिस से बातचीत हुई और प्रधान ने उसके घर से लाकर एक लाख रुपए हेड मुहर्रिर दिनेश को दिया। जिसके बाद उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया। नौसाद ने यह भी आरोप लगाया कि 26 जून को एसओजी टीम उसे उठा ले गई थी और एन्काउंटर का डर दिखाकर ग्राम प्रधान के माध्यम से सवा लाख रुपए लेकर छोड़ा था। हालांकि एसओजी टीम रायबरेली जिले की थी। मामले में एसपी ने जांच कराने की बात कही है।

    पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए अमेठी पुलिस का नया कारनामा

    एसएचओ जामो विनोद सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को थाना क्षेत्र के अचलपुर निवासी विश्वनाथ ने पुलिस को चार बकरी चोरी होने का शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने बकरी चोरी में नौसाद व उसके बेटे पर चोरी की आशंका जताई थी। जिसे लेकर पुलिस ने नौसाद व उसके बेटे को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। जिसे 151 करके छोड़ा गया था। इससे एक बार एसओजी रायबरेली भी पूछताछ कर चुकी है। पुलिस पर लगाए गए नौसाद के सारे आरोप असत्य हैं।

    https://x.com/nnstvlive/status/1947874033401217062

  • मैनपुरी: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

    मैनपुरी: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

    मैनपुरी: जिले में सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास कर रही है। मैनपुरी: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

    भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप मैनपुरी: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

    समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गरीब और ग्रामीण बच्चे पढ़-लिख न सकें, ताकि वे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के काबिल न बनें। प्रदर्शन के दौरान मौजूद सपा विधायक बृजेश कठेरिया ने कहा:”भाजपा सरकार एक ओर सरकारी स्कूल बंद कर रही है और दूसरी ओर गांव-गांव में शराब के ठेके खोलकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।”

    राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन मैनपुरी: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

    सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि बंद हो रहे सभी प्राथमिक और जूनियर स्कूलों को पुनः संचालित किया जाए ताकि शिक्षा के अधिकार का हनन न हो।

    जिले में बना राजनीतिक माहौल मैनपुरी: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

    इस मुद्दे को लेकर जिले में राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। समाजवादी पार्टी इसे जनविरोधी नीति बताते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है।

  • बाराबंकी- लोधेश्वर धाम में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा,जयकारों से गूंजा बाराबंकी

    बाराबंकी- लोधेश्वर धाम में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा,जयकारों से गूंजा बाराबंकी

    बाराबंकी | सावन मास – प्रदोष तिथि विशेष

    उत्तर भारत के प्रसिद्ध शिवधाम लोधेश्वर महादेवा मंदिर में आज श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला। सावन मास के प्रदोष के अवसर पर हजारों शिवभक्तों की भीड़ भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी।श्रद्धालु “बम-बम भोले” और “हर-हर महादेव” के जयघोष करते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचे और भोलेनाथ पर जल, बेलपत्र, चंदन, फूल व अक्षत अर्पित किए।

    हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा का अद्भुत दृश्य लोधेश्वर धाम में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

    प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनकी श्रद्धा और सेवा भाव को सम्मान दिया।
    इस दौरान पूरा लोधेश्वर धाम शिव नाम के जयकारों से गूंज उठा

    प्रशासन की व्यवस्थाएं सराहनीय

    • मंदिर परिसर और चारों ओर बैरिकेटिंग लगाई गई
    • सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – मंदिर व आसपास के क्षेत्र में पुलिस तैनात
    • भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष दल तैनात

    सुबह जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, हजारों शिवभक्तों ने भगवान को जलाभिषेक किया और बेलपत्र व फूल चढ़ाए।

  • मैनपुरी में नींव की खुदाई में मिला ब्रिटिश कालीन खज़ाना पढ़िये पूरी खबर और क्या मिला

    मैनपुरी में नींव की खुदाई में मिला ब्रिटिश कालीन खज़ाना पढ़िये पूरी खबर और क्या मिला

    सिक्कों पर एडवर्ड VII और जॉर्ज पंचम के नाम, ASI टीम कर रही जांच मैनपुरी में नींव की खुदाई

    मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)मैनपुरी(Mainpuri) के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव सहारा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कच्चे मकान की नींव खुदाई के दौरान पुराने जमाने की मटकी से ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के निकल आए। खुदाई कर रहे मजदूरों को मिट्टी में एक मटकी दिखाई दी, जिसे बाहर निकालकर जब खोला गया तो उसमें से करीब 90 चांदी के सिक्के मिले।

    🪙 कौन-कौन से सिक्के मिले?

    • 17 सिक्के – 1904 में किंग एडवर्ड VII के नाम से जारी
    • 32 सिक्के – 1911 में किंग जॉर्ज पंचम के काल के
    • बाकी के सिक्कों की पहचान की जा रही है

    लालच में मौके से फरार हुए चालक! मैनपुरी में नींव की खुदाई

    सिक्के मिलने की खबर फैलते ही जेसीबी और ट्रैक्टर चालक ने मौके से कुछ सिक्के लेकर फरार हो गए
    थाना प्रभारी आशीष दुबे मौके पर पहुंचे और 49 सिक्के बरामद कर लिए हैं। फरार चालकों की तलाश जारी है।

    क्या बोले ASI अधिकारी?

    पुरातत्व विभाग, आगरा से आई टीम के सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया:”सिक्के ऐतिहासिक हैं लेकिन कोई विशेष दुर्लभता नहीं है। इनकी बाजार में सामान्य खरीद-फरोख्त होती रही है।”

    SDM और पुलिस टीम मौके पर

    एसडीएम संध्या शर्मा, थाना पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से जांच में जुटी है।
    ग्रामीणों का मानना है कि ये सिक्के किसी पुराने जमींदार परिवार का छुपाया खजाना हो सकते हैं।

    https://x.com/nnstvlive/status/1947549168467071400