Nation Now Samachar

Tag: BSP

  • मायावती का बड़ा फैसला: अब स्मारकों पर नहीं जाएंगी, जनसभा भी की रद्द

    मायावती का बड़ा फैसला: अब स्मारकों पर नहीं जाएंगी, जनसभा भी की रद्द

    नई दिल्ली/लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने एक बड़ा राजनीतिक फैसला लेते हुए 6 दिसंबर को नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणास्थल पर प्रस्तावित अपनी विशाल जनसभा रद्द कर दी। पार्टी पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक के बाद मायावती ने यह निर्णय लिया और इसके पीछे की वजह आम जनता की सुविधा को बताया।

    मायावती ने कहा कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था के कारण स्मारकों और सार्वजनिक स्थानों पर आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से उन्होंने आगे से महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर बड़े स्मारकों पर न जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी साझा की।

    अपने पोस्ट में मायावती ने कहा कि बीएसपी सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, नारायण गुरु, डॉ. भीमराव आंबेडकर और कांशीराम जैसे महापुरुषों को सम्मान देते हुए कई बड़े स्मारक और प्रेरणास्थल बनवाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जातिवादी पार्टियों की सरकारों में इन समाज सुधारकों को अक्सर अनदेखा किया जाता रहा है, जबकि बीएसपी ने सदैव इन महान विभूतियों को उचित सम्मान दिया।

    उधर, उनकी जनसभा रद्द होने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह कदम सुरक्षा व्यवस्था और जनता की कठिनाइयों को ध्यान में रखकर उठाया गया है। इसके साथ ही मायावती की आगे की राजनीतिक रणनीति को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।

    विशेषज्ञों का कहना है कि चुनावी मौसम में ऐसे फैसले राजनीतिक संदेश भी देते हैं। हालांकि, बीएसपी सुप्रीमो ने साफ कहा कि उनका उद्देश्य किसी को असुविधा पहुंचाना नहीं, बल्कि समाज सुधारकों का सम्मान बनाए रखना है। मायावती के इस रुख ने समर्थकों और विपक्ष दोनों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

  • बिहार विधानसभा चुनाव- अकेले दम पर उतरेगी बसपा, आकाश आनंद संभालेंगे कमान

    बिहार विधानसभा चुनाव- अकेले दम पर उतरेगी बसपा, आकाश आनंद संभालेंगे कमान

    लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी प्रमुख मायावती ने घोषणा की है कि बसपा इस बार किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी, बल्कि अकेले दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर यह जानकारी साझा की और बताया कि बीते दो दिनों तक चली समीक्षा बैठकों में उम्मीदवार चयन से लेकर जनसभाओं की रूपरेखा पर मंथन किया गया है।

    आकाश आनंद को मिली कमान

    बसपा प्रमुख मायावती ने बिहार चुनाव की कमान अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को सौंपी है। उनके साथ राज्यसभा सांसद राम जी गौतम भी चुनाव प्रबंधन देखेंगे। साथ ही बिहार इकाई को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है।मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को तन, मन और धन से चुनावी मैदान में जुटने के निर्देश दिए।वोट बैंक बढ़ाने के लिए खास रणनीति तैयार की गई है।बिहार को तीन ज़ोन में बांटकर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है।राजनीतिक विश्लेषक के अनुसार, यूपी बॉर्डर से सटे जिलों में बसपा को संभावना दिखाई दे रही है। यदि पार्टी यहां वोट बैंक मजबूत कर पाती है तो बसपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।
    आकाश आनंद की युवा छवि से युवाओं में जोश भी देखने को मिल रहा है।

    अगले महीने से जनसभाओं की शुरुआत

    मायावती ने ऐलान किया कि अगले महीने से बसपा की चुनावी सभाएं और यात्राएं शुरू होंगी। इन कार्यक्रमों का संचालन आकाश आनंद और बिहार इकाई के जिम्मे होगा।मायावती का दावा है कि बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच बसपा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और बेहतर नतीजे हासिल करेगी।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द पर मायावती ने राहुल और तेजस्वी को घेरा,कहा- माहौल खराब ना करें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द पर मायावती ने राहुल और तेजस्वी को घेरा,कहा- माहौल खराब ना करें

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए जा रहे अपशब्दों पर अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।मायावती ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि इस तरह की भाषा से देश का राजनीतिक माहौल खराब होता है

    बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नेताओं को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। जनता से जुड़े मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए, व्यक्तिगत हमलों और अपशब्दों से लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुँचती है। मायावती ने राहुल और तेजस्वी को घेरा

    मायावती के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। गौरतलब है कि हाल ही में बिहार की वोटर अधिकार रैली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री और उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था।मायावती ने राहुल और तेजस्वी को घेरा

    बसपा चीफ ने लिखा- यहां इस बारे में यह विशेष उल्लेखनीय है कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आदर्श कल्याणकारी भारतीय संविधान, भारत के करोड़ों लोगों के हित, सुरक्षा व उनके आत्म-सम्मान को सर्वोपरि मानते हुये, हर संवैधानिक संस्था को अपनी-अपनी निर्धारित सीमा में रहकर कार्य करने अर्थात् उन सबके लिए चेक एण्ड बैलेन्स की गारण्टी सुनिश्चित की है, जिस पर सही से अमल करके ही हालात को बिगड़ने से ज़रूर बचाया जा सकता है. मायावती ने राहुल और तेजस्वी को घेरा