Nation Now Samachar

Tag: Chhote Singh Yadav condolence

  • Akhilesh Yadav Farrukhabad visit: छोटे सिंह यादव को अखिलेश यादव ने दी अंतिम श्रद्धांजलि, बोले– 60 साल की समाजवादी सेवा को सलाम

    Akhilesh Yadav Farrukhabad visit: छोटे सिंह यादव को अखिलेश यादव ने दी अंतिम श्रद्धांजलि, बोले– 60 साल की समाजवादी सेवा को सलाम

    Akhilesh Yadav Farrukhabad visit: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को फर्रुखाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने सपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शुक्रवार को उनका निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अखिलेश यादव ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर संवेदना जताई।

    अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,-

    “छोटे सिंह यादव समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ थे। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ उनका 60 वर्षों का लंबा राजनीतिक सफर था। पार्टी को खड़ा करने और उसे जन-जन तक पहुंचाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।”
    सपा नेता छोटे सिंह यादव का निधन (फोटो- नेशन नाउ समाचार)

    परिवार को बंधाया ढांढसAkhilesh Yadav Farrukhabad visit

    अखिलेश यादव करीब एक घंटे तक फर्रुखाबाद में छोटे सिंह यादव के निवास पर रुके। इस दौरान उन्होंने उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने भरोसा जताया कि परिवार के लोग छोटे सिंह की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

    अहमदाबाद विमान हादसे को बताया गंभीरAkhilesh Yadav Farrukhabad visit

    हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा,

    “लोग अब हवाई यात्रा से डरने लगे हैं। इस हादसे ने कई लोगों की जान ले ली, जिनमें डॉक्टर, परिवार और चालक दल के सदस्य शामिल थे। अभी तक सच्चाई सामने नहीं आई है, लेकिन जनता जानना चाहती है कि गलती कहां हुई।”

    यूपी में बिजली और नौकरी को लेकर निशाना

    अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर बिजली संकट, बेरोजगारी और किसान समस्याओं को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा:

    “प्रदेश की जनता बिजली की किल्लत से परेशान है। किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे और युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। सरकार जनता की समस्याओं से आंखें मूंदे हुए है।”

    ऑपरेशन सिंदूर और भ्रष्टाचार पर सवाल

    ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अखिलेश ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह जानना जरूरी है कि इतनी बड़ी चूक कहां हुई। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में पारदर्शिता की कमी स्पष्ट दिखती है और जनता जानना चाहती है कि जवाबदेही किसकी है।

    जातिगत जनगणना को बताया जरूरी

    जातिगत जनगणना पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा:

    “समाजवादी पार्टी हमेशा से इसके पक्ष में रही है। यह सामाजिक न्याय और संसाधनों के उचित वितरण की दिशा में एक जरूरी कदम है।”

    परिवार को राजनीति में आगे लाने का संकेत

    छोटे सिंह यादव के राजनीतिक उत्तराधिकार पर उन्होंने कहा:

    “परिवार के लोग पहले से राजनीति से जुड़े हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करें। समाजवादी पार्टी हमेशा अपने पुराने साथियों के परिवारों को सम्मान देती रही है और आगे भी देगी।”

    ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat lover suicide: प्रेमिका से झगड़े के बाद युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर दर्दनाक मौत