Nation Now Samachar

Tag: CISF जवान वायरल वीडियो

  • Airport CISF Viral Video : पापा के गले लगने के लिए दौड़ रही बच्ची को सिक्योरिटी ने रोका

    Airport CISF Viral Video : पापा के गले लगने के लिए दौड़ रही बच्ची को सिक्योरिटी ने रोका

    Airport CISF Viral Video : नई दिल्ली:इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक छोटी बच्ची अपने पिता को सामने देखकर सुरक्षा प्रक्रिया पूरी किए बिना ही उनकी ओर दौड़ पड़ी। यह पल वहां मौजूद लोगों की नजरों में आ गया और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

    घटना के दौरान मौके पर तैनात CISF जवान ने पूरी शांति, संयम और करुणा के साथ स्थिति को संभाला। जवान ने बच्ची को डांटने या डराने के बजाय बेहद प्यार से रोका और उसे समझाते हुए सुरक्षा नियमों का पालन कराया। इसके बाद सुरक्षा जांच पूरी कराई गई और फिर बच्ची को उसके पिता से मिलने दिया गया।

    CISF जवान की मानवीय सोच की हो रही तारीफ

    इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो CISF द्वारा आधिकारिक तौर पर साझा किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में CISF जवान का मानवीय और संवेदनशील व्यवहार लोगों का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स CISF जवान की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि सुरक्षा के साथ-साथ इंसानियत का ऐसा संतुलन ही असली सेवा है

    सुरक्षा भी, संवेदना भी

    CISF ने वीडियो के जरिए यह संदेश भी दिया कि हवाई अड्डों पर यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, लेकिन बच्चों और यात्रियों के साथ व्यवहार में संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण भी उतना ही जरूरी है।यह वीडियो न सिर्फ एक पिता-बेटी के भावनात्मक रिश्ते को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि ड्यूटी निभाते हुए इंसानियत कैसे जिंदा रखी जा सकती है