Nation Now Samachar

Tag: CISF दरोगा हत्याकांड

  • अलीगढ़: नोएडा दोहरे हत्याकांड के आरोपी को अलीगढ़ कोर्ट से पुलिस ने उठाया,अधिवक्ताओं संग झड़प के बीच हुई कार्रवाई

    अलीगढ़: नोएडा दोहरे हत्याकांड के आरोपी को अलीगढ़ कोर्ट से पुलिस ने उठाया,अधिवक्ताओं संग झड़प के बीच हुई कार्रवाई

    रिपोर्ट शशि गुप्ता लोकेशन अलीगढ़: नोएडा में दीपावली के दिन हुए डबल मर्डर केस से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। गुरुवार को नोएडा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी सचिन गुर्जर को अलीगढ़ न्यायालय परिसर से हिरासत में ले लिया।
    जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड CISF दरोगा अजय पाल भाटी और उनके भतीजे दीपांशु भाटी की हत्या नाली विवाद को लेकर की गई थी। आरोप है कि सचिन गुर्जर और बाबी पहलवान ने अपने साथियों संग मिलकर दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। गुरुवार को दोनों अधिवक्ता के साथ अलीगढ़ न्यायालय में सरेंडर करने पहुंचे। इसी दौरान नोएडा पुलिस ने कोर्ट परिसर में सचिन गुर्जर को पकड़ लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए आरोपी को अपने साथ ले लिया, जबकि बाबी पहलवान कोर्ट में सरेंडर करने में सफल रहा।

    इस पूरी घटना का वीडियो गुरुवार रात करीब 11:30 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच खींचतान साफ देखी जा सकती है।