Nation Now Samachar

Tag: Cloudburst 2025

  • Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से चंद मिनटों में मची तबाही, लाइव कैमरे में कैद भयंकर मंजर

    Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से चंद मिनटों में मची तबाही, लाइव कैमरे में कैद भयंकर मंजर

    Kishtwar cloudburst Video: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में बादल फटने (cloudburst) की भीषण त्रासदी ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। अचानक आई इस आपदा ने गांव में ऐसी तबाही मचाई कि देखते ही देखते कई घर और गाड़ियां तेज बहाव में बह गए Kishtwar Cloudburst

    चारों ओर सिर्फ चीख-पुकार और मलबे का ढेर रह गया। प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। हालात इतने भयावह हैं कि स्थानीय लोग और चश्मदीद गवाह दावा कर रहे हैं कि सैकड़ों लोग बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। Kishtwar Cloudburst

    कई लोग अब भी लापता हैं और उनके मलबे, बड़े पत्थरों और uprooted पेड़ों के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक 75 लोगों के लापता होने की आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है, लेकिन असली संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। इस भीषण आपदा के बाद राज्य में मातम और अफरा-तफरी का माहौल है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। वहीं शनिवार, 16 अगस्त को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे से प्रभावित लोगों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।। Kishtwar Cloudburst