Nation Now Samachar

Tag: CM Yogi Adityanath

  • यूपी सरकार शुरू करेगी शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना, CM योगी ने किया ऐलान

    यूपी सरकार शुरू करेगी शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना, CM योगी ने किया ऐलान

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोक भवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सम्मानित किया और उनके नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की। यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को मिलेगी जो भविष्य में स्पेस टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष विज्ञान में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं। शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना

    सीएम योगी ने शुभांशु शुक्ला को श्रीराम की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि “शुभांशु प्रदेश के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं, हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके अनुभव नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।” शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना

    मुख्यमंत्री ने बताया कि चार दशक बाद भारत को अंतरिक्ष यात्रा का अवसर मिला और लखनऊ से निकले शुभांशु ने 18 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा में पृथ्वी की 300 से अधिक परिक्रमा की। उन्होंने इसे भारत की वैज्ञानिक परंपरा और विरासत से जुड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

    उन्होंने कहा कि शुभांशु के अनुभव 2027 के अगले मिशन में नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन बनेंगे। सीएम ने यह भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश के कई तकनीकी विश्वविद्यालयों में स्पेस साइंस के डिग्री प्रोग्राम शुरू हो चुके हैं, जो युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान की नई दिशा देंगे।शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना

    इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, इसरो चेयरमैन वी. नारायणन, विज्ञान मंत्री अनिल कुमार, सांसद, विधायक, वैज्ञानिक और छात्र मौजूद रहे। शुभांशु के परिवार को भी सम्मानित किया गया।इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने कहा कि “2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अंतरिक्ष मिशनों की बड़ी भूमिका होगी और शुभांशु की उपलब्धियों में उत्तर प्रदेश की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।” शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना

  • Pilibhit News: मुख्यमंत्री योगी से मिले विधायक बाबूराम पासवान, पूरनपुर के विकास कार्यों पर सौंपा प्रस्ताव

    Pilibhit News: मुख्यमंत्री योगी से मिले विधायक बाबूराम पासवान, पूरनपुर के विकास कार्यों पर सौंपा प्रस्ताव

    पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के (Pilibhit News) विधायक बाबूराम पासवान ने भेंट कर क्षेत्र के प्रमुख विकास कार्यों को लेकर एक प्रस्ताव सौंपा। यह मुलाकात लखनऊ में संपन्न हुई, जिसमें पूरनपुर की जनता से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। Pilibhit News

    विधायक पासवान ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में पूरनपुर तहसील मुख्यालय पर स्थित पुराने खंडहर भवन को ध्वस्त कर उसकी जगह अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबर बनवाने की मांग रखी। साथ ही पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर स्थित डगा पुल और माधोटांडा स्थित कलीनगर पुल के टूटने से हो रही परेशानियों का भी हवाला देते हुए तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण की आवश्यकता बताई। Pilibhit News

    Pilibhit News

    इसके अलावा पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के भीतर कई मार्गों के नवनिर्माण के लिए मुख्यमंत्री से स्वीकृति की अपील की गई। इस दौरान भाजपा के विभिन्न मंडल अध्यक्ष—कलीनगर मंडल अध्यक्ष भगवती सिंह, सुल्तानपुर मंडल अध्यक्ष नितिन दीक्षित, घुंघचिहाई मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संजीव त्रिवेदी और रामनगर मंडल अध्यक्ष विजय सिंह भी मौजूद रहे। Pilibhit News

    यह मुलाकात पूरनपुर के नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें वर्षों से लंबित बुनियादी समस्याओं को हल कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। Pilibhit News

    ये भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath: भ्रष्टाचार पर वार, तुष्टिकरण से इंकार; सीएम योगी ने पेश किया मोदी राज का रिपोर्ट कार्ड

  • LUCKNOW BUS FIRE: लखनऊ में डबल डेकर बस में भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक

    LUCKNOW BUS FIRE: लखनऊ में डबल डेकर बस में भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना (LUCKNOW BUS FIRE) क्षेत्र के किसान पथ पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई, जिससे दो बच्चों और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई. हादसे के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला.

    यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ जब बस किसान पथ से गुजर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में पहले धुआं भरने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया. बस में सवार कई यात्री नींद में थे, जिससे आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई.

    बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर और कंडक्टर आग लगने के बाद वाहन से कूदकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने बचाव का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और पीजीआई थाना पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

    LUCKNOW BUS FIRE- मृतकों की पहचान और बचाव कार्य

    हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो मासूम बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. आग बुझने के बाद पुलिस शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. कुछ घायल यात्रियों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. अभी कई यात्री लापता बताए जा रहे हैं.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संज्ञान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए जिला प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

    प्रशासन की तत्परता

    जैसे ही घटना की सूचना मिली, प्रशासन हरकत में आया और पुलिस बल के साथ दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है और ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश जारी है. शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी.

    ये भी पढ़ें- BIRD FLU ALERT IN UP: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, गोरखपुर में बाघिन की मौत से हड़कंप, 4 चिड़ियाघर बंद

  • लखनऊ: सीएम योगी का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार, बोले- अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा है पाक- CM YOGI SLAMS PAKISTAN

    लखनऊ: सीएम योगी का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार, बोले- अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा है पाक- CM YOGI SLAMS PAKISTAN

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI SLAMS PAKISTAN) ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रनायकों महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक देश करार दिया.

    महाराणा प्रताप की जयंती
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने इतनी बड़ी हिमाकत कर दी है कि अब वह अपने अस्तित्व के लिए जूझता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का असली आतंकवादी चेहरा अब दुनिया के सामने उजागर हो चुका है और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ चुका है. (CM YOGI SLAMS PAKISTAN)

    योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में पहलगाम की उस घटना का जिक्र किया जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि इस घटना ने हर भारतवासी के मन में आक्रोश पैदा कर दिया. उन्होंने कहा “हर भारतीय ने यह ठान लिया था कि पाकिस्तान को सबक सिखाना ही होगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है,”

    मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान की बेशर्मी और आतंकवाद के प्रति उसकी शह को लेकर भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों के जनाजों में सेना और राजनेताओं की उपस्थिति देखी गई, वह इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल है. “अब पाकिस्तान अपने वजूद के लिए लड़ रहा है और पूरी दुनिया के सामने कराहता नजर आ रहा है,” मुख्यमंत्री ने दोहराया.

    जनता से की अपील: अफवाहों से बचें
    मुख्यमंत्री योगी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहें और भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि यह समय देश के प्रति एकजुट होकर कार्य करने का है और हमें अपने वीर जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए. सीएम ने कहा “भारत हर हाल में विजयी रहा है और रहेगा. हमारी सेनाएं सक्षम हैं और देश की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी,”

    महाराणा प्रताप की वीरता को दी श्रद्धांजलि
    मुख्यमंत्री योगी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता आज के समय में भी प्रेरणा देती है. उन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार महाराणा प्रताप ने गिरिवासियों और वनवासियों की सेना के साथ मुगलों की विशाल सेना को चुनौती दी थी. योगी ने कहा “उनकी जयंती हमें यह सिखाती है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान और साहस सर्वोच्च गुण हैं.”

    ऐतिहासिक चौराहे का नामकरण
    कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में एक चौराहे को “महाराणा प्रताप सिंह चौराहा” नाम देने की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि 1998 में उन्होंने ही इस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव दिया था. इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य राकेश सिंह और मानवेंद्र सिंह को चौराहे के सुंदरीकरण के लिए बधाई दी गई. उन्होंने कहा कि लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज में स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्तियां आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती रहेंगी.

    प्रमुख अतिथि और प्रतिनिधि रहे मौजूद
    इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के संयोजक राकेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, कौशल किशोर और दारा सिंह चौहान समेत अन्य लोगों ने भी भाग लिया. मुख्यमंत्री के संबोधन से न केवल उपस्थित जनसमूह प्रेरित हुआ, बल्कि यह संदेश भी गया कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में किसी भी स्तर तक जाने के लिए तैयार है.

    ये भी पढ़ें- INDIA PAKISTAN WAR: भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16, S-400 ने नाकाम किए 8 मिसाइल हमले- OPERATION SINDOOR RETALIATION