Nation Now Samachar

Tag: ColdStorageFire

  • कानपुर देहात: कोल्ड स्टोरेज में लगी आग से कर्मचारी की मौत, परिजनों ने हाईवे जाम कर काटा हंगामा

    कानपुर देहात: कोल्ड स्टोरेज में लगी आग से कर्मचारी की मौत, परिजनों ने हाईवे जाम कर काटा हंगामा

    कानपुर देहात। अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्री आनंदेश्वर कोल्ड स्टोरेज में लगी आग से झुलसे एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद सुबह गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत सही इलाज न मिलने के कारण हुई, वहीं पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन कोल्ड स्टोरेज मालिक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

    हाईवे पर लगे जाम के कारण करीब 5 किलोमीटर लंबा वाहन जाम लग गया। मौके पर एसडीएम, सीओ समेत कई थानों की पुलिस तैनात की गई। प्रशासन ने परिजनों से बातचीत कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर धीरे-धीरे जाम खुलवाया जा सका।

    बताया गया है कि दो दिन पहले कोल्ड स्टोरेज में अचानक लगी आग में चार कर्मचारी झुलस गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। अन्य तीन घायल कर्मचारियों का उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/the-idea-of-only-muslims-are-terrorists-is-wrong-hindus-were-also-caught-video-of-deoband-inspector-goes-viral/