Nation Now Samachar

Tag: Congress

  • दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन यूपी से जुड़ा, एटीएस ने शुरू की मदरसों की जांच; देवबंद के उलेमा बोले इस्लाम आतंकवाद नहीं सिखाता

    दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन यूपी से जुड़ा, एटीएस ने शुरू की मदरसों की जांच; देवबंद के उलेमा बोले इस्लाम आतंकवाद नहीं सिखाता

    सहारनपुर। दिल्ली में 10 नवंबर को हुए दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने अपनी पड़ताल तेज कर दी है। इस मामले का कनेक्शन प्रदेश से मिलने के बाद यूपी पुलिस का आतंकवाद-रोधी दस्ता (ATS) सक्रिय हो गया है। ATS ने राज्य भर में संचालित मदरसों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से मदरसों, शिक्षकों, छात्रों और उनके वित्तीय स्रोतों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है।

    ATS की जांच से बढ़ी हलचल

    सूत्रों के मुताबिक, ATS बीते कुछ दिनों से कई जिलों में मदरसों की गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है। खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि कहीं किसी बाहरी फंडिंग या संदिग्ध गतिविधि का लिंक तो नहीं।जैसे ही यह जानकारी सामने आई, देवबंद के उलेमा भी प्रतिक्रिया देने के लिए आगे आए। उलेमाओं ने कहा कि मदरसों को लेकर गलतफहमियां फैलाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और शिक्षा संस्थानों को आतंकवाद से जोड़ना अनुचित है।

    “इस्लाम शांति सिखाता है, आतंकवाद नहीं” – उलेमा

    देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने साफ कहा कि इस्लाम किसी भी प्रकार के आतंकवाद या जुल्म को बढ़ावा नहीं देता।
    उन्होंने कहा, “इस्लाम इंसान तो दूर, जानवर को भी तकलीफ देने की इजाजत नहीं देता। दुनिया भर के मदरसों में केवल इस्लाम की तालीम दी जाती है, जिसमें इंसानियत, शांति और नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है।”उलेमा ने सवाल उठाया कि मदरसों को बार-बार गलत तरीके से क्यों प्रस्तुत किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस्लाम और आतंकवाद को जोड़ना “गलत और खतरनाक प्रवृत्ति” है।

    https://nationnowsamachar.com/bollywood-news/bollywood-superstar-dharmendra-passes-away-emotional-funeral-held-in-vile-parle-grieving-actress-sadi/

    उलेमा बोले—जांच का स्वागत है

    मदरसों में जांच को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उलेमा ने कहा कि वे सुरक्षा एजेंसियों का स्वागत करते हैं।उनका कहना था, “एजेंसियां आएं, जांच करें और देखें कि मदरसों में वास्तव में हो क्या रहा है। हमें कोई आपत्ति नहीं है।”उलेमा ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि जब-जब देश पर संकट आया है, मदरसों के छात्रों ने देश के लिए बलिदान दिए हैं।उन्होंने कहा, “आजादी की लड़ाई में भी मदरसों के ही छात्र आगे रहे। ऐसे में मदरसों को संदेह की नजर से देखना गलत है।”

    जांच आगे भी जारी रहेगी

    ATS की टीम निकट भविष्य में कई जिलों में और विस्तृत जांच करने की तैयारी कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह प्रक्रिया रूटीन इंटेलिजेंस मॉनिटरिंग का हिस्सा है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

  • BiharElection2025: बीजेपी की प्रचंड जीत पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया  “विकास और सुशासन की जीत”

    BiharElection2025: बीजेपी की प्रचंड जीत पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया “विकास और सुशासन की जीत”

    बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में मिली प्रचंड सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। एनडीए को मिले ऐतिहासिक जनादेश को प्रधानमंत्री ने “विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय” की जीत बताया।

    पीएम मोदी ने कहा,“यह विकास और सुशासन की जीत हुई है। यह सामाजिक न्याय और जनकल्याण की भावना की जीत है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।”

    बीजेपी और एनडीए की भारी जीत के बाद देशभर में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। बिहार में भी ढोल-नगाड़ों, पटाखों और मिठाई के साथ उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

  • रायबरेली में राहुल गांधी का दौरा: अखिलेश-तेजस्वी संग लगे पोस्टरों से गरमाई सियासत

    रायबरेली में राहुल गांधी का दौरा: अखिलेश-तेजस्वी संग लगे पोस्टरों से गरमाई सियासत

    रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे से जिले का सियासी पारा तेजी से चढ़ गया है। उनके स्वागत की तैयारियों के बीच शहर में जगह-जगह चस्पा किए गए पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन पोस्टरों में राहुल गांधी के साथ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तस्वीरें लगी हैं।

    इन पोस्टरों पर लिखा गया है – “इंडिया की अंतिम आशा… कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश।” यह पोस्टर सपा के स्थानीय नेताओं द्वारा लगाए गए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में नए समीकरणों पर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

    पोस्टरों से बढ़ी हलचल

    रायबरेली कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है और यहां राहुल गांधी का दौरा स्वाभाविक रूप से राजनीतिक मायनों में अहम है। लेकिन अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के साथ लगाए गए पोस्टरों ने इस दौरे को और खास बना दिया है।

    पोस्टरों में तीनों नेताओं को विपक्षी गठबंधन इंडिया के “नए चेहरे” के तौर पर प्रस्तुत किया गया है।कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी के दौरे से आगामी चुनावों में विपक्षी एकजुटता और मजबूत होगी। दूसरी ओर, भाजपा इसे मात्र राजनीतिक स्टंट करार दे रही है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि जनता अब वास्तविक विकल्प चाहती है और यही संदेश इन पोस्टरों के जरिए दिया गया है।