Nation Now Samachar

Tag: Container Overturned News

  • औरैया गौवंश हादसा: गौवंश से लदा कंटेनर पलटा, एक दर्जन से ज्यादा की मौत

    औरैया गौवंश हादसा: गौवंश से लदा कंटेनर पलटा, एक दर्जन से ज्यादा की मौत

    रिपोर्टर अमित शर्मा /औरैया -औरैया जिले में शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। बिधूना-भरथना मार्ग पर धनवाली पुल के पास गौवंश से भरा कंटेनर पलट गया। इस कंटेनर में लगभग 19 से 20 गौवंश भरे हुए थे। हादसे में करीब 10 से 12 गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए। औरैया गौवंश हादसा

    चश्मदीदों के अनुसार, कंटेनर जैसे ही मोड़ पर पहुंचा, चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन बुरी तरह पलट गया। हादसे के बाद चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए।औरैया गौवंश हादसा

    पुलिस की त्वरित कार्रवाई औरैया गौवंश हादसा

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। भीड़ न जुटे, इसके लिए पुलिस ने दोनों तरफ से सड़क को ब्लॉक कर दिया। मौके पर जेसीबी मंगवाकर खेत में गड्ढा खोदकर मृत मवेशियों को वहीं दफन कर दिया गया। यह कार्रवाई पूरी रात चलती रही।

    सुबह होते ही हाइड्रा मशीन बुलाकर कंटेनर को सीधा कराया गया और बाद में उसे कोतवाली परिसर ले जाया गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कंटेनर कहां से आ रहा था और मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था।