Nation Now Samachar

Tag: Crime News UP

  • औरैया में किसान से टप्पेबाजी, सर्राफ से रुपये लेकर लौटते समय 40 हजार उड़ाए

    औरैया में किसान से टप्पेबाजी, सर्राफ से रुपये लेकर लौटते समय 40 हजार उड़ाए

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में औरैया टप्पेबाजी मामला सामने आया है, जहां एक किसान के साथ शातिर तरीके से जेब काटकर 40 हजार रुपये उड़ा लिए गए। यह घटना कस्बा अछल्दा के हरीगंज बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरपुर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र छोटे सिंह खेती-किसानी का कार्य करते हैं। उम्रदराज होने के कारण उनकी आंखों की रोशनी कुछ कम है। दोपहर के समय वह हरीगंज बाजार स्थित एक सर्राफ की दुकान पर अपनी चांदी की चीज गिरवी रखकर 40 हजार रुपये लेकर पैदल घर की ओर जा रहे थे।

    इसी दौरान बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे। बदमाशों ने खुद को किसान का दूर का रिश्तेदार बताते हुए उसे घर छोड़ने की बात कही और बीच में बैठा लिया। भरोसा कर किसान बाइक पर बैठ गया।

    बाइक सवार बदमाश किसान को पहले ब्लॉक चौराहा ले गए, फिर हरीगंज तिराहे से सेऊपर रोड की ओर बढ़ गए। कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने किसान को यह कहकर बाइक से नीचे उतार दिया कि “चच्चा, पापा को लेकर आते हैं।” इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

    जब किसान ने अपनी जेब टटोली तो पता चला कि उसकी जेब कट चुकी है और उसमें रखे 40 हजार रुपये गायब हैं। घटना के बाद किसान काफी देर तक बदमाशों को ढूंढता रहा, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

    पीड़ित किसान ने गांव पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शाम करीब सात बजे अछल्दा पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू करवाई।

    पुलिस का कहना है कि औरैया टप्पेबाजी मामला गंभीर है और जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें और बड़ी रकम लेकर चलते समय सतर्क रहें।

  • औरैया 48 घंटे के भीतर पिंटू हत्याकांड का खुलासा, कई अहम खुलासे

    औरैया 48 घंटे के भीतर पिंटू हत्याकांड का खुलासा, कई अहम खुलासे

    रिपोर्टर अमित शर्मा उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में हुए सनसनीखेज औरैया पिंटू हत्याकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। सहायल थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

    पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25 दिसंबर 2025 को थाना सहायल क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कराया गया और मामले के शीघ्र अनावरण के लिए विशेष टीमें गठित की गईं।

    परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और मुखबिरों से मिली सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक उर्फ दीपक कुमार पुत्र छविनाथ, निवासी फतेहपुर थाना सहार जनपद औरैया के रूप में हुई है। वह मृतक पिंटू उर्फ सतीश का दूर का रिश्तेदार और साढ़ू बताया जा रहा है। दूसरा अभियुक्त उसका मित्र गौरव कठेरिया है, जो पूरी वारदात में उसके साथ शामिल था।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/varanasi-cough-syrup-case-shubham-jaiswal-property-seizure/

    पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अभिषेक को शक था कि मृतक के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद और कहासुनी हो चुकी थी। अभियुक्त का आरोप है कि मृतक द्वारा लगातार धमकी दिए जाने से वह मानसिक रूप से परेशान था।इसी रंजिश के चलते अभिषेक ने अपने मित्र गौरव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। दोनों ने मृतक को सुनसान इलाके में बुलाया और शराब पिलाने के बाद 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गोली लगने से मृत्यु की पुष्टि हुई है।फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

  • कानपुर देहात में मंदिर तोड़ने का प्रयास, पुजारी पर पत्थर से हमला

    कानपुर देहात में मंदिर तोड़ने का प्रयास, पुजारी पर पत्थर से हमला

    कानपुर देहात से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कानपुर देहात मंदिर तोड़ने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के रासधान गांव की बताई जा रही है, जहां एक युवक ने पागलपन का नाटक करते हुए मंदिर में जमकर उत्पात मचाया।स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी युवक अचानक मंदिर परिसर में पहुंचा और मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने लगा। जब पुजारी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पत्थर उठा लिया और पुजारी के पीछे दौड़ पड़ा। किसी तरह पुजारी ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के दौरान मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

    कानपुर देहात में मंदिर तोड़ने का प्रयास, पुजारी पर पत्थर से हमला
    कानपुर देहात में मंदिर तोड़ने का प्रयास, पुजारी पर पत्थर से हमला

    इतना ही नहीं, आरोपी युवक ने मंदिर में लगे CCTV कैमरे को भी तोड़ दिया, जिससे उसकी हरकतें कैमरे में रिकॉर्ड होने से बच सकें। ग्रामीणों का कहना है कि यह युवक पहले भी इसी तरह का उत्पात करता रहा है और इलाके में उसकी गतिविधियों को लेकर लोग पहले से ही दहशत में थे।

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को जानकारी दी। सिकंदरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने पहले किन-किन घटनाओं को अंजाम दिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है या फिर जानबूझकर पागलपन का नाटक कर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था।

    कानपुर देहात मंदिर तोड़ने का प्रयास जैसी घटना ने एक बार फिर क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

  • औरैया: OYO होटल पर पुलिस का छापा, चार युवतियां व चार युवक हिरासत में

    औरैया: OYO होटल पर पुलिस का छापा, चार युवतियां व चार युवक हिरासत में

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जिले के बिधूना में बाईपास रोड स्थित एक OYO होटल पर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर यह छापा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान के नेतृत्व में मारा गया। कार्रवाई के दौरान होटल के कमरों से चार युवतियां और चार युवक मिले, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया। सभी को आगे की कार्रवाई के लिए बिधूना कोतवाली ले जाया गया है, जहां उनसे गहन पूछताछ जारी है।

    सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से बाईपास रोड स्थित इस OYO होटल में संदिग्ध आवाजाही की शिकायत मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत की थी कि होटल में अवैध गतिविधियों को शह दी जा रही है। छापेमारी के दौरान एक युवक हेलमेट लगाकर होटल से बाहर निकलता दिखा, जिससे शक और गहरा गया।

    मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब बिधूना के OYO होटलों में इस तरह की घटना सामने आई हो। आसपास के मोहल्ले के लोग काफी समय से इन होटलों के संचालन पर सवाल उठा रहे हैं। मोहल्ला निवासी सूर्यांश ने बताया—“हम लोग इन OYO होटलों की गतिविधियों से परेशान हैं। यहां लगातार असामाजिक गतिविधियां होती रहती हैं, जिससे परिवार और बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।”स्थानीय निवासियों का आरोप है कि होटल प्रबंधन न तो पुलिस व प्रशासन के नियमों का पालन कर रहा है और न ही संदिग्ध लोगों की एंट्री पर रोक लगा रहा है। छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों ने होटल के बाहर हंगामा भी किया और वीडियो व तस्वीरें बनाईं।

    पुलिस अब होटल के रजिस्टर, आईडी एंट्री और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि होटल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध पाई गई या कोई अवैध गतिविधि साबित हुई, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है और स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब प्रशासन इस प्रकार के OYO होटलों पर सख्त कदम उठाएगा।