Nation Now Samachar

Tag: CrimeNews

  • MuzaffarnagarEncounter – इनामी डकैत महताब की मुठभेड़ में मौत, पुलिस ने बरामद किया लूट का माल

    MuzaffarnagarEncounter – इनामी डकैत महताब की मुठभेड़ में मौत, पुलिस ने बरामद किया लूट का माल

    रिपोर्ट अनुज सैनी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने शुक्रवार रात बुढ़ाना क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी डकैत महताब उर्फ ग़लकटा को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें परसोली चौकी इंचार्ज ललित कसाना और कांस्टेबल अलीम भी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल बदमाश महताब को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है।

    पुलिस के मुताबिक, बुढ़ाना कोतवाली को मुखबिर ने सूचना दी थी कि 14 सितंबर को हुई नेमचंद वर्मा के घर लूट का मुख्य आरोपी क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की और बाइक सवार महताब को आत्मसमर्पण करने को कहा। महताब ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में उसके पास से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, भारी मात्रा में कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूटा गया सोना-चांदी बरामद हुआ।

    एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक महताब 32 साल का था और उस पर 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह स्वयं एक गैंग का लीडर था और विभिन्न डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

    मुठभेड़ में पुलिस की सतर्कता और बुलेटप्रूफ जैकेट ने कर्मियों की जान बचाई। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों में डर का माहौल है। बरामद सोना और चांदी सहित अन्य सामान को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया है।

  • वाराणसी में सरकारी शिक्षक की संदिग्ध मौत: कमरे में मिला खून से लथपथ शव।

    वाराणसी में सरकारी शिक्षक की संदिग्ध मौत: कमरे में मिला खून से लथपथ शव।

    वाराणसी। शहर में एक सरकारी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। फ़ारोग उर्दू मदरसा बादशाह बाग में शिक्षक रहे 40 वर्षीय दानिश राजा का शव उनके कमरे में खून से लथपथ पाया गया। दीवारों और फर्श पर खून के धब्बे बिखरे पड़े थे। शव पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है।

    जानकारी के मुताबिक, घटना के समय मृतक का परिवार घर के दूसरे हिस्से में सो रहा था। दानिश अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों—8 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे—के साथ नीचे रहते थे, जबकि बाकी परिवारजन ऊपर की मंजिल पर रहते हैं। परिजनों का कहना है कि रातभर किसी को कोई आहट नहीं मिली।

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि पत्नी को रात में ही पति की मौत की जानकारी हो गई थी, लेकिन उसने किसी को सूचना नहीं दी। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो पूछताछ के दौरान पत्नी के जवाब टालमटोल भरे लगे, जिससे संदेह और गहरा गया।पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन किसी संदिग्ध के आने-जाने की तस्वीर सामने नहीं आई। इससे घटना और भी रहस्यमय हो गई है।फिलहाल सिगरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दर्ज किया गया है, लेकिन घटनास्थल के हालात और धारदार हथियार के इस्तेमाल को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/the-sanatan-hindu-ekta-padyatra-will-be-led-by-raja-bhaiya-and-dhirendra-krishna-shastri-a-150-km-journey-from-delhi-to-vrindavan/
  • Akhilesh Dubey Case:  जेल में अखिलेश दुबे की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द पर कड़ी सुरक्षा में अस्पताल लाया गया

    Akhilesh Dubey Case:  जेल में अखिलेश दुबे की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द पर कड़ी सुरक्षा में अस्पताल लाया गया

    Akhilesh Dubey Case :  जेल में बंद अखिलेश दुबे की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। जेल अधिकारियों के अनुसार, दुबे को सीने में दर्द के लक्षण महसूस होने पर तुरंत कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य स्थिति की जांच के लिए सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट कराए जा रहे हैं।

    इस बीच पीड़ित पक्ष ने कहा कि दुबे की तबीयत बिगड़ने का यह मामला उनके लिए जमानत का नया ग्राउंड बन सकता है। उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया के तहत अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया।जेल प्रशासन ने मीडिया को बताया कि दुबे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

    इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रबंधन के स्तर पर सवाल उठने लगे हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा और किसी भी आरोपी के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।वहीं, न्यायिक विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामले जमानत या विशेष सुविधा की मांग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि अंतिम फैसला अदालत की प्रक्रियाओं और मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

    इस घटना ने राजनीतिक और कानूनी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। अब सभी की निगाहें अदालत के संभावित फैसले और जेल प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

  • कानपुर देहात में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    कानपुर देहात में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    रिपोर्ट:- अमर शुक्ला कानपुर देहात– खबर कानपुर देहात से है जहां के शिवली कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। लालपुर शिवराजपुर गांव में एक 17 वर्षीय युवती का शव गांव के बाहर एक पेड़ से दुपट्टे से लटका हुआ मिला। मृतका के पिता सरमन के अनुसार, उनकी बेटी बुधवार शाम को शौच के लिए घर से निकली थी।

    काफी खोजबीन के बाद भी जब युवती का कोई पता नहीं चला, तो गुरुवार सुबह करीब 9 बजे उनको शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया एवं मौके पर फरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गये परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर करन सिंह भदौरिया नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक के द्वारा जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए है।

    https://nationnowsamachar.com/delhi/asia-cup-2025-final-india-pakistan-final-a-grand-match-after-41-years/
  • औरैया- तीन बच्चों के पिता ने पड़ोस के रहने वाली 18 वर्षीय युवती के साथ किया दुष्कर्म

    औरैया- तीन बच्चों के पिता ने पड़ोस के रहने वाली 18 वर्षीय युवती के साथ किया दुष्कर्म

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के एक गांव से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दलित किशोरी के साथ पड़ोस के रहने वाले शादी शुदा युवक तीन बच्चों के पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोरी ने किसी को इस बारे में नहीं बताया जब किशोरी को 3:30 महीने की गर्भवती हुई ।तो स्वजन को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की सारी जानकारी देते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी जो गर्भवती है उसकी मां ने बताया है। आरोपी पिंटू उर्फ अवधेश बाथम उम्र करीब 35 वर्ष ने उसके साथ पहले गलत काम किया था। जिससे वह गर्भवती हुई है। पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति से है। जबकि आरोपी पिछड़ी जाति का है।

    बेला थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि घटना तीन-चार महीने पुरानी हैं दोनों पड़ोसी हैं। बच्ची प्रेग्नेंट हो गई तो मां ने पूछा यह क्या है तो उसने बताया पड़ोस का लड़का है उसने शारीरिक संबंध बनाए थे। घर के पास में खाली जगह पर दुष्कर्म किया था। आरोपी और पीड़िता के पिता का एक दूसरे के घर पर आना जाना था। पीड़िता करीब 3:30 महीने की गर्भवती है आरोपी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।

  • अखिलेश दुबे का कच्चा चिट्ठा खोलने वाले अफसर को केंद्र ने बुलाया, जानिए कौन हैं कानपुर के पूर्व CP अखिल कुमार

    अखिलेश दुबे का कच्चा चिट्ठा खोलने वाले अफसर को केंद्र ने बुलाया, जानिए कौन हैं कानपुर के पूर्व CP अखिल कुमार

    कानपुर: कानपुर के चर्चित अफसर अखिल कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अखिलेश दुबे गैंग का कच्चा चिट्ठा खोला था, जिसके बाद पुलिस महकमे से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मच गई। अब खबर है कि केंद्र सरकार ने उन्हें तलब किया है

    कौन हैं पूर्व CP अखिल कुमार?

    • अखिल कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1997 बैच के IPS अफसर हैं।वे कानपुर, लखनऊ और नोएडा जैसे बड़े जिलों में तैनात रह चुके हैं।कानपुर के कमिश्नरेट सिस्टम में उन्हें पहले CP (पुलिस कमिश्नर) के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी।सख्त और ईमानदार छवि के लिए जाने जाने वाले अखिल कुमार कई बार माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई के चलते सुर्खियों में रहे।

    क्यों बुलाया गया केंद्र?

    सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बुलाया है। चर्चा है कि जल्द ही उन्हें महत्वपूर्ण सुरक्षा एजेंसी या केंद्र सरकार के किसी अहम विभाग में तैनाती मिल सकती है।

    अखिलेश दुबे केस से कनेक्शन

    कानपुर में तैनाती के दौरान अखिल कुमार ने अखिलेश दुबे गैंग के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए थे। उनके नेतृत्व में पुलिस ने दुबे गैंग के आर्थिक और आपराधिक नेटवर्क की जांच की, जिससे इस गैंग की कमर टूट गई थी।

  • Auraiya Fake DAP Fertilizer- भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद, तीन युवक गिरफ्तार – कीमत 25 लाख रुपए से अधिक

    Auraiya Fake DAP Fertilizer- भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद, तीन युवक गिरफ्तार – कीमत 25 लाख रुपए से अधिक

    औरैया – औरैया जिले में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। छापेमारी में लगभग 1000 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की गई है। मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम, एसडीएम औरैया और जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने जालौन रोड स्थित एक मकान पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है। Auraiya Fake DAP Fertilizer-

    सूत्रों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग नकली खाद तैयार कर किसानों को बेच रहे हैं। जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से नकली डीएपी बरामद हुआ, जिसके बाद गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जालौन चौराहे के पास एक गोदाम में नकली खाद संग्रहित है।संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 1000 बोरी नकली डीएपी और 50 बोरी नकली खाद बरामद की। मौके से तीन युवक गिरफ्तार किए गए और पूरा माल सील कर दिया गया।

    जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गैंग केवल औरैया ही नहीं बल्कि कई जिलों में करोड़ों रुपये का यह अवैध कारोबार करता था। उन्होंने किसानों से अपील की है कि खाद केवल अधिकृत दुकानों से ही खरीदें। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

  • कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत -कारोबारी महिला से 50 लाख रंगदारी, होटल कब्जाने की कोशिश

    कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत -कारोबारी महिला से 50 लाख रंगदारी, होटल कब्जाने की कोशिश

    कानपुर- उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में बहुचर्चित अखिलेश दुबे गैंग की काली करतूत का खुलासा हुआ है। साकेत नगर की एक महिला कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को तहरीर देकर बताया कि इस गैंग ने साल 2009 से 2011 के बीच उनसे करीब 50 लाख रुपये की रंगदारी वसूली। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    महिला कारोबारी के मुताबिक, उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर बारादेवी क्षेत्र में होटल का कारोबार शुरू किया था। तभी गैंग के सरगना अखिलेश दुबे ने उनसे हर महीने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की। डर के चलते उन्होंने शुरू में रकम दी, लेकिन आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर भुगतान रोक दिया। इसके बाद गैंग ने होटल कब्जाने का प्रयास किया। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    पहले प्रेम जाल और फिर फिजिकल रिलेशन, वीडियो और कारोबार कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    पीड़िता का आरोप है कि गैंग के लोगों ने होटल में घुसकर मारपीट और लूटपाट की। विरोध करने पर उनके गहने तक छीन लिए। इतना ही नहीं, बदनाम करने के लिए उनके नाम से अश्लील किताबें छपवाकर लोगों में बांट दी गईं।महिला ने बताया कि गैंग ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की और यहां तक कि उनकी शादी के दिन कोर्ट पेशी का नोटिस भिजवाया गया। उत्पीड़न और धमकियों से परेशान होकर उन्हें साल 2013 में अपना होटल बेचना पड़ा।

    अब जबकि हाल ही में “ऑपरेशन महाकाल” के तहत आरोपी अखिलेश दुबे की गिरफ्तारी हुई, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

  • पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर मारा

    पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर मारा

    रिपोर्टर:-संजय शुक्ला पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। घटना थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव भैरो कलां की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कथित भाजपा नेता अपने 20-25 समर्थकों के साथ गांव में दबंगई दिखाने पहुंचे थे। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई।इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने कथित भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह नेता को बचाकर थाने ले गई। पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    पुलिस की कार्रवाई पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    स्थानीय लोगों में चर्चा पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि नेता गांव में दबंगई करने आए थे, जबकि समर्थक पक्ष इसे साजिश करार दे रहा है।

  • औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म,रक्षाबंधन पर ननिहाल आई थी बच्ची

    औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म,रक्षाबंधन पर ननिहाल आई थी बच्ची

    रिपोर्टर अमित शर्मा यूपी के औरैया जनपद में एक बार फिर रिश्ते हुए तार तार ,कुदरकोट थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मामा ने अपनी ही नाबालिक भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया , जनपद मैनपुरी जिले के ओछा थाना क्षेत्र के रहने वाली 17 वर्षीय पीड़िता को रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर आरोपी मामा अपने साथ लेकर आया था ननिहाल। औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म

    घटना 15 अगस्त की सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही हैं , 65 वर्षीय आरोपी भूरे सिंह ने घर के अंदर बने कमरे में वारदात को अंजाम दिया , दुष्कर्म पीड़िता के 6 मामाओं में से तीसरे नंबर का भाई है आरोपी वहशी पीड़िता के दूसरे मामा के लड़के ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को खेत से किया गिरफ्तार । औरैया में नाबालिग भांजी से मामा ने किया दुष्कर्म

    गिरफ्तारी के दौरान आरोपी उस समय खेत में खाद डाल रहा था.

    आरोपी रक्षाबंधन से पहले कार लेकर अपनी बहन के घर गया था वहां से वह अपनी बहन और भांजी को अपने गांव ले आया था।दो दिन बाद बहन ससुराल चली गई भांजी ननिहाल में ही रुक गई थी।

    क्षेत्राधिकारी बिधूना पुनीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15/8/2025 को थाना कुदरकोट जनपद औरैया के अंतर्गत एक 17 वर्षीय युवती के साथ उसके सगे मामा द्वारा दुष्कर्म कारित करने हेतु सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर थाना कुदरकोट पुलिस द्वारा जांच करने पर प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया है परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करते हुए।नामजद युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।