Nation Now Samachar

Tag: CrimeReport

  • Meerut Rape Case : बलात्कार पीड़िता को न्याय नहीं, मेडिकल थाना पुलिस पर लापरवाही के आरोप

    Meerut Rape Case : बलात्कार पीड़िता को न्याय नहीं, मेडिकल थाना पुलिस पर लापरवाही के आरोप

    Meerut Rape Case मेडिकल थाना क्षेत्र में एक युवती के यौन शोषण और बलात्कार के गंभीर आरोपों के मामले में कार्रवाई न होने को लेकर पीड़िता के परिजन भड़क गए हैं। परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इसी विरोध में गुरुवार को परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और धरना देकर न्याय की मांग की।

    परिजनों ने बताया कि युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परिवार का दावा है कि मेडिकल थाना पुलिस न केवल कार्रवाई में देरी कर रही बल्कि आरोपियों को संरक्षण भी मिल रहा है, जिससे पीड़िता और उसके परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।

    एसएसपी कार्यालय परिसर में बैठकर परिजनों ने जोरदार विरोध जताया। उनका कहना है कि इतने गंभीर अपराध के बाद भी पुलिस की धीमी कार्रवाई समझ से परे है। परिजनों ने कहा कि जब तक मामले में गिरफ्तारी नहीं होती और निष्पक्ष जांच शुरू नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। धरने पर बैठी पीड़िता की मां ने कहा कि “हमारी बेटी के साथ घोर अन्याय हुआ है, लेकिन पुलिस आरोपी पक्ष के दबाव में काम कर रही है। हम न्याय मिलने तक चुप नहीं बैठेंगे।”

    वहीं, एसएसपी दफ्तर में मौजूद अधिकारियों ने परिजनों की शिकायत सुनी और मामले की जांच के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी।
    इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और संवेदनशील मामलों में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और समाज में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बना रहे।

  • औरैया- तीन बच्चों के पिता ने पड़ोस के रहने वाली 18 वर्षीय युवती के साथ किया दुष्कर्म

    औरैया- तीन बच्चों के पिता ने पड़ोस के रहने वाली 18 वर्षीय युवती के साथ किया दुष्कर्म

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के एक गांव से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दलित किशोरी के साथ पड़ोस के रहने वाले शादी शुदा युवक तीन बच्चों के पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोरी ने किसी को इस बारे में नहीं बताया जब किशोरी को 3:30 महीने की गर्भवती हुई ।तो स्वजन को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की सारी जानकारी देते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी जो गर्भवती है उसकी मां ने बताया है। आरोपी पिंटू उर्फ अवधेश बाथम उम्र करीब 35 वर्ष ने उसके साथ पहले गलत काम किया था। जिससे वह गर्भवती हुई है। पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति से है। जबकि आरोपी पिछड़ी जाति का है।

    बेला थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि घटना तीन-चार महीने पुरानी हैं दोनों पड़ोसी हैं। बच्ची प्रेग्नेंट हो गई तो मां ने पूछा यह क्या है तो उसने बताया पड़ोस का लड़का है उसने शारीरिक संबंध बनाए थे। घर के पास में खाली जगह पर दुष्कर्म किया था। आरोपी और पीड़िता के पिता का एक दूसरे के घर पर आना जाना था। पीड़िता करीब 3:30 महीने की गर्भवती है आरोपी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।