Nation Now Samachar

Tag: crimeupdate

  • कानपुर : 42 लाख की ठगी में फरार आरोपी देहरादून से गिरफ्तार, कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    कानपुर : 42 लाख की ठगी में फरार आरोपी देहरादून से गिरफ्तार, कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    कानपुर नगर की कोतवाली थाना पुलिस ने 42 लाख 29 हजार 600 रुपये की ठगी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रविंद्र नाथ सोनी (42 वर्ष), निवासी श्रीराम, दिल्ली के रूप में हुई है, जो निवेश के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगकर फरार हो गया था।

    पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ IPC 420 समेत कई गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं। लगातार खोजबीन के बावजूद पुलिस को उसकी लोकेशन मिल नहीं रही थी। इसके बाद अदालत ने आरोपी के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।सर्विलांस सेल ने आरोपी की लोकेशन देहरादून में ट्रेस की, जिसके आधार पर कानपुर पुलिस ने टीम भेजकर न्यू डिफेंस एनक्लेव में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि रविंद्र नाथ सोनी लोगों को ब्लूचिक नामक कंपनी, जो दुबई और सऊदी अरब में संचालित होने का दावा करती थी, के नाम पर आकर्षक निवेश योजना का लालच देता था। इसी बहाने कई लोगों से करोड़ों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जांच की जा रही है और उसके अन्य सहयोगियों की भी तलाश जारी है।पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

  • औरैया छींटाकशी पर विवाद ने लिया हिंसक रूप, पांच लोग घायल, वीडियो वायरल

    औरैया छींटाकशी पर विवाद ने लिया हिंसक रूप, पांच लोग घायल, वीडियो वायरल

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया बिधूना के रावतपुर गांव में मर्जी से की गई शादी पर छींटाकशी को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच बाजरे के खेत में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    यह विवाद रावतपुर निवासी सोनू के साले, सिसाई निवासी शाकिर पुत्र यूनिस, की कुछ महीने पहले रवीना बानो के साथ हुई लव मैरिज से जुड़ा है। इसी लव मैरिज को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव था। जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले मोनी बेगम का भाई शाकिर (दूसरा शाकिर) अपने बहनोई इशरार के यहां रावतपुर आया था। शनिवार को सिसाई निवासी शाकिर अली (लव मैरिज करने वाला) भी पत्नी रवीना के साथ रावतपुर निवासी अपने बहनोई सोनू के यहां पहुंचा था।

    इसी दौरान इशरार का साला शाकिर, सोनू के साले शाकिर और रवीना की लव मैरिज पर छींटाकशी करने लगा। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसक मारपीट में बदल गई। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट में एक पक्ष से काजल बेगम, उनकी जेठानी मोनी बेगम और शौकीन अली घायल हुए। दूसरे पक्ष से सोनू और आरजू गंभीर रूप से चोटिल हुए। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद काजल बेगम, मोनी बेगम और सोनू को गंभीर चोटों के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और कुछ लोगों को पूंछताछ के हिरासत में भी लिया गया है। सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है एवं मामले की जा रही है।

  • कानपुर देहात में शराबी भतीजे ने चाची की पीट-पीटकर हत्या, दीपावली मनाने गांव आई थी महिला

    कानपुर देहात में शराबी भतीजे ने चाची की पीट-पीटकर हत्या, दीपावली मनाने गांव आई थी महिला

    कानपुर देहात। जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के जसापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सगे भतीजे ने शराब के नशे में अपनी चाची की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

    जानकारी के मुताबिक, जसापुर गांव निवासी राजू अपनी पत्नी मोहिनी के साथ जयपुर में रहते थे। दीपावली का त्योहार मनाने के लिए दोनों गांव आए थे। गुरुवार की रात राजू का भतीजा कृष्ण शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब मोहिनी ने विरोध किया, तो आरोपी ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बुरी तरह घायल मोहिनी की मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    शुक्रवार सुबह सीओ डेरापुर राजीव सिरोही भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह वारदात दीपावली के त्योहार की खुशियों के बीच गांव में मातम का माहौल पैदा कर गई है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और भय दोनों देखा जा रहा है।

  • MuzaffarnagarEncounter – इनामी डकैत महताब की मुठभेड़ में मौत, पुलिस ने बरामद किया लूट का माल

    MuzaffarnagarEncounter – इनामी डकैत महताब की मुठभेड़ में मौत, पुलिस ने बरामद किया लूट का माल

    रिपोर्ट अनुज सैनी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने शुक्रवार रात बुढ़ाना क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी डकैत महताब उर्फ ग़लकटा को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें परसोली चौकी इंचार्ज ललित कसाना और कांस्टेबल अलीम भी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल बदमाश महताब को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है।

    पुलिस के मुताबिक, बुढ़ाना कोतवाली को मुखबिर ने सूचना दी थी कि 14 सितंबर को हुई नेमचंद वर्मा के घर लूट का मुख्य आरोपी क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की और बाइक सवार महताब को आत्मसमर्पण करने को कहा। महताब ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में उसके पास से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, भारी मात्रा में कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूटा गया सोना-चांदी बरामद हुआ।

    एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक महताब 32 साल का था और उस पर 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह स्वयं एक गैंग का लीडर था और विभिन्न डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

    मुठभेड़ में पुलिस की सतर्कता और बुलेटप्रूफ जैकेट ने कर्मियों की जान बचाई। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों में डर का माहौल है। बरामद सोना और चांदी सहित अन्य सामान को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया है।

  • औरैया- तीन बच्चों के पिता ने पड़ोस के रहने वाली 18 वर्षीय युवती के साथ किया दुष्कर्म

    औरैया- तीन बच्चों के पिता ने पड़ोस के रहने वाली 18 वर्षीय युवती के साथ किया दुष्कर्म

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के एक गांव से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दलित किशोरी के साथ पड़ोस के रहने वाले शादी शुदा युवक तीन बच्चों के पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोरी ने किसी को इस बारे में नहीं बताया जब किशोरी को 3:30 महीने की गर्भवती हुई ।तो स्वजन को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की सारी जानकारी देते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी जो गर्भवती है उसकी मां ने बताया है। आरोपी पिंटू उर्फ अवधेश बाथम उम्र करीब 35 वर्ष ने उसके साथ पहले गलत काम किया था। जिससे वह गर्भवती हुई है। पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति से है। जबकि आरोपी पिछड़ी जाति का है।

    बेला थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि घटना तीन-चार महीने पुरानी हैं दोनों पड़ोसी हैं। बच्ची प्रेग्नेंट हो गई तो मां ने पूछा यह क्या है तो उसने बताया पड़ोस का लड़का है उसने शारीरिक संबंध बनाए थे। घर के पास में खाली जगह पर दुष्कर्म किया था। आरोपी और पीड़िता के पिता का एक दूसरे के घर पर आना जाना था। पीड़िता करीब 3:30 महीने की गर्भवती है आरोपी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।

  • Gonda Crime News – जंगल में पिता-पुत्र पर हमला, पिता की मौत, पुत्र गंभीर घायल

    Gonda Crime News – जंगल में पिता-पुत्र पर हमला, पिता की मौत, पुत्र गंभीर घायल

    गोण्डा। जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शिवगढ़ चौराहा निवासी गंगा सागर विश्वकर्मा (67) और उनके पुत्र अनोखी विश्वकर्मा (50) पर जंगल में लकड़ी काटते समय अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गंगा सागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

    घटना सुबह लगभग 11 बजे की है। अचानक हुए हमले से दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनोखी को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया है और हमलावरों की तलाश के लिए जंगल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल और ग्रामीण इस तलाश अभियान में शामिल हुए, लेकिन हमलावर अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

    अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। वहीं, फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है। परिवारजन और ग्रामीण पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    हमले के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल, इस घटना ने ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है।