Nation Now Samachar

Tag: DarbhangaRally

  • गांधी जी के तीन बंदर , पप्पू, टप्पू और अप्पू” : दरभंगा में बोले CM योगी आदित्यनाथ

    गांधी जी के तीन बंदर , पप्पू, टप्पू और अप्पू” : दरभंगा में बोले CM योगी आदित्यनाथ

    दरभंगा बिहार के दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जो मां जानकी का विरोधी है, वह हमारा भी विरोधी है।” सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर बन गया है, अब सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर भी तैयार हो रहा है, और दोनों को जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मखाना बोर्ड के गठन, लाख की चूड़ियों को पहचान दिलाने और सड़क से लेकर वायु व जलमार्ग तक हुए कार्यों का जिक्र किया।

    विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा, “आरजेडी और कांग्रेस वाले हिंदू द्रोही और राम द्रोही हैं।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा“आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, आज इंडी गठबंधन के तीन बंदर आ गए हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।”सीएम योगी ने कहा कि आरजेडी के शासन में बिहार में 70 से अधिक नरसंहार हुए थे, जबकि अब बिहार शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि “घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को अब जगह नहीं मिलेगी। अगर एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे।”

    यह वीडियो भी देखे.

  • पटना में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता, पीएम को गाली देने का मुद्दा गरमाया

    पटना में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता, पीएम को गाली देने का मुद्दा गरमाया

    पटना में कांग्रेस मुख्यालय पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठिया चलाई। बीजेपी का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है। दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भिड़ गए। 

    प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा

     बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देता हूं। आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार बेटा आपको इसका जवाब देगा। आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा.. हम प्रदर्शन करने आए थे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन था लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट और पत्थर चालए जा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते… हम मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे। 

    वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. आशुतोष ने कहा कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा… यह सब सरकार की संलिप्तता से हो रहा है। नीतीश कुमार जो काम करवा रहे हैं वह पूरी तरह गलत है। 

    यहां देखें वीडियो