Nation Now Samachar

Tag: DeeptiSharma

  • महिला वर्ल्ड कप चैंपियंस से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले‘आपने देश के दिलों में जगह बनाई’

    महिला वर्ल्ड कप चैंपियंस से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले‘आपने देश के दिलों में जगह बनाई’

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर महिला वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम से मुलाकात की। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और टूर्नामेंट में लगातार तीन हार के बाद शानदार वापसी की जमकर सराहना की।प्रधानमंत्री ने कहा “टीम ने न केवल मैदान पर बल्कि पूरे देश के दिलों में भी अपनी जगह बनाई है।”


    हरमनप्रीत बोलीं ‘अब जब ट्रॉफी है, तो बार-बार मिलना चाहेंगे’

    कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने 2017 में भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी,“लेकिन तब हमारे पास ट्रॉफी नहीं थी, अब जब हमारे पास ट्रॉफी है तो हम उनसे बार-बार मिलना चाहेंगे।”


    खिलाड़ियों ने जताया आभार

    • स्मृति मंधाना ने कहा “प्रधानमंत्री मोदी हमेशा हमें प्रेरित करते हैं। आज देश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, इसमें पीएम मोदी की सोच का बड़ा योगदान है।”
    • दीप्ति शर्मा ने कहा “2017 में पीएम ने कहा था मेहनत करो, एक दिन सपना पूरा होगा। आज वही सपना हकीकत बन गया।”पीएम ने उनकी ‘जय श्री राम’ पोस्ट और हाथ पर बने हनुमान टैटू का भी जिक्र किया, जिस पर दीप्ति ने कहा — “यही मुझे शक्ति और प्रेरणा देता है।”

    फिट इंडिया का संदेश

    पीएम मोदी ने इस दौरान ‘फिट इंडिया’ अभियान पर बात करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि“देशभर की बेटियों को खेलों के जरिए फिटनेस और आत्मविश्वास के लिए प्रेरित करें।”उन्होंने बढ़ते मोटापे को लेकर चिंता जताई और कहा कि फिट रहना सफलता की कुंजी है। पीएम ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे स्कूलों में जाकर बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित करें।


    एक यादगार मुलाकात

    इस मुलाकात में हंसी-मजाक, प्रेरणा और गर्व के पल देखने को मिले। खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने बताया कि उनका भाई पीएम मोदी का बड़ा प्रशंसक है, जिस पर प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा “कभी भी मिलने आ सकता है।”यह मुलाकात भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का एक सुनहरा अध्याय बन गई।

  • दीप्ति शर्मा विश्व कप 2025 : उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दीप्ति शर्मा को दी बधाई, कहा‘आगरा की बेटी ने बढ़ाया भारत का मान’

    दीप्ति शर्मा विश्व कप 2025 : उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दीप्ति शर्मा को दी बधाई, कहा‘आगरा की बेटी ने बढ़ाया भारत का मान’

    आगरा। महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सपत्नीक उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया।

    मंत्री ने दीप्ति के परिजनों से मुलाकात कर बधाई दी और कहा कि आगरा की यह बेटी पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है।

    दीप्ति शर्मा ने हाल ही में संपन्न हुए महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हुए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड जीता।

    मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि दीप्ति ने मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि ऐसी बेटियाँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

    उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में खेल के क्षेत्र में नई नीतियाँ लागू की गई हैं, जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक और प्रशिक्षण दोनों स्तरों पर सहायता मिल रही है।दीप्ति के पिता भगवान शर्मा और माता सुनीता शर्मा ने मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार का यह प्रोत्साहन दीप्ति जैसी बेटियों के हौसले को और बुलंद करता है।

  • IND W vs SA W Final: महिला विश्व कप चैंपियन बना भारत साउथ, अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारतीय महिला टीम बनी वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन

    IND W vs SA W Final: महिला विश्व कप चैंपियन बना भारत साउथ, अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारतीय महिला टीम बनी वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन

    IND W vs SA W Final:: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया।इस जीत के साथ भारत ने 52 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में नया अध्याय लिख दिया।

    नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ढेर हो गई।भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 58 रन बनाए और 5 विकेट झटके। वहीं शेफाली वर्मा ने 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली।


    ऐसे रही भारतीय पारी

    भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं,

    जबकि शेफाली ने 87 रन की पारी खेली।जेमिमा रोड्रिग्स (24) और हरमनप्रीत कौर (20) ने भी उपयोगी योगदान दिया।अंत में दीप्ति शर्मा (58) और ऋचा घोष (34) की साझेदारी ने स्कोर को 298 तक पहुंचाया।


    साउथ अफ्रीका की पारी

    299 के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने 100 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी।

    दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को 246 रन पर समेटकर 52 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।


    फाइनल की हीरो: दीप्ति शर्मा

    दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द फाइनल’ चुना गया। उन्होंने 5 विकेट झटके और फिफ्टी भी लगाई।वहीं शेफाली वर्मा को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया।


    महिला वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीमें (1973–2025):

    इंग्लैंड – 1973, 1993, 2009, 2017
    ऑस्ट्रेलिया – 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022
    न्यूजीलैंड – 2000
    भारत – 2025