Nation Now Samachar

Tag: Delhi Blast Investigation

  • दिल्ली ब्लास्ट केस: जांच की आंच कानपुर देहात तक, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. हामिद अंसारी पर तेज हुई पूछताछ

    दिल्ली ब्लास्ट केस: जांच की आंच कानपुर देहात तक, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. हामिद अंसारी पर तेज हुई पूछताछ

    दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच अब कानपुर देहात तक पहुंच गई है। जिले के मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग के प्रोफेसर डॉ. हामिद अंसारी से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2013 में डॉ. शाहीन के लापता होने के समय डॉ. हामिद भी अचानक भारत से गायब हो गए थे, जिसके बाद उनकी भूमिका की गहन जांच शुरू की गई है।

    कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में तैनात

    वर्तमान में डॉ. हामिद कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 1998 में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ से एमडी पूरा किया और 2009 तथा 2010 में अलीगढ़ व उत्तर प्रदेश कमिश्नरी कानपुर मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दीं।

    2013 में अचानक विदेश रवाना

    डॉ. हामिद ने बताया कि वे 2013 में स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर सऊदी अरब चले गए थे। वहां वे करीब सात वर्षों तक JAZAN यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहे। भारत लौटने के बाद उन्होंने कानपुर के एक निजी अस्पताल में भी नौकरी की।

    वर्ष 2023 में वे पुनः कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए। मूल रूप से वे आसनसोल (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं। उनकी तीन संतानें हैं—एक बेटी और दो बेटे—जो कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

    डॉ. शाहीन से किसी पहचान से इंकार

    डॉ. हामिद के अनुसार, हाल ही में उन्हें लखनऊ से पूछताछ के लिए कॉल आया था और उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है। उन्होंने यह स्वीकार किया कि 2013 में उनके विदेश जाने के समय डॉ. शाहीन भी लापता हुई थीं, लेकिन किसी भी प्रकार की जान-पहचान, मुलाकात या संबंध से साफ इनकार किया।

    जांच एजेंसियां सतर्क

    दिल्ली ब्लास्ट जांच से जुड़ा होने के कारण मामले को अत्यधिक संवेदनशील माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां 2013 के गायब होने के घटनाक्रम, विदेश में प्रवास और डॉ. हामिद के संपर्कों की गहन जांच कर रही हैं।

  • दिल्ली ब्लास्ट: 6 राज्यों में फैला डॉक्टरों का टेरर नेटवर्क, NIA की बड़ी कार्रवाई

    दिल्ली ब्लास्ट: 6 राज्यों में फैला डॉक्टरों का टेरर नेटवर्क, NIA की बड़ी कार्रवाई

    दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच लगातार आगे बढ़ रही है और इस दौरान देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी NIA को एक बड़ा नेटवर्क हाथ लगा है। जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट से जुड़ा हुआ एक संगठित ‘डॉक्टरों का टेरर नेटवर्क’ छह राज्यों तक फैला हुआ है। इसके बाद NIA ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और बुधवार से कई राज्यों में एक साथ छापेमारी जारी है।

    सूत्रों के अनुसार, NIA की टीमें दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में समन्वित कार्रवाई कर रही हैं। अब तक कई महत्वपूर्ण स्थानों पर दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और संदिग्ध संपर्कों का रिकॉर्ड बरामद हुआ है। इस नेटवर्क के पीछे किस तरह की साजिश थी, इसकी परतें अब खुलने लगी हैं।

    सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस नेटवर्क में शामिल कई आरोपी डॉक्टर हैं, जो अपने पेशे की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। श्रीनगर में बैठकर NIA की विशेष टीम इस नेटवर्क के मुख्य आरोपियों—डॉ. आदिल, डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

    सूत्रों का कहना है कि कुछ डॉक्टरों के विदेश संपर्क भी मिले हैं और इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं इसका इस्तेमाल फंडिंग या आतंकी सहायता के लिए तो नहीं हो रहा था। जांच एजेंसी इस बात का भी पता लगा रही है कि दिल्ली ब्लास्ट की योजना किस स्तर से बनाई गई और नेटवर्क के किस हिस्से में कौन भूमिका निभा रहा था।

    दिल्ली ब्लास्ट की जांच को गंभीरता से लेते हुए NIA के डीजी सदानंद दाते खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। दाते फिलहाल श्रीनगर में मौजूद हैं और पूरी केस डायरेक्शन वह खुद देख रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार और NIA इस मामले को गैर-जरूरी देरी के बिना जल्द से जल्द सुलझाने के लिए आक्रामक मोड में है।

    फिलहाल NIA की छापेमारी जारी है और निकट भविष्य में और बड़े खुलासे संभव हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। दिल्ली ब्लास्ट के पीछे छिपी साजिश और इसके तार कहां तक फैले हैं, इसकी पूरी तस्वीर जल्द सामने आ सकती है।

  • Delhi Blast Investigation: फरीदाबाद मॉड्यूल की पूछताछ में शाहीन के कथित काफ़ी बड़े खुलासे, अयोध्या-वाराणसी भी निशाने पर थे  एजेंसियाँ जांच जारी

    Delhi Blast Investigation: फरीदाबाद मॉड्यूल की पूछताछ में शाहीन के कथित काफ़ी बड़े खुलासे, अयोध्या-वाराणसी भी निशाने पर थे एजेंसियाँ जांच जारी

    Delhi Blast Investigationनई दिल्ली / फरीदाबाद / वाराणसी / अयोध्या। दिल्ली में हालिया ब्लास्ट मामले की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को अब तक मिले सबूतों के बाद जांच का दायरा उत्तर प्रदेश के धार्मिक केंद्रों तक भी बढ़ गया है। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद में गिरफ्तार मॉड्यूल की सदस्य डॉ. शाहीन (Shaheen Shahid) से पूछताछ में ऐसा कथित खुलासा हुआ है कि आतंकी नेटवर्क के निशाने पर सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि अयोध्या और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थल भी थे।

    सूत्रों का कहना है कि शाहीन ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह कथित रूप से एक “स्लीपर मॉड्यूल” को सक्रिय करने की योजना में शामिल थी, जिसका उद्देश्य वाराणसी और अयोध्या में हमला करना था। हालांकि, सुरक्षा बलों की फरीदाबाद रेड में बारामद विस्फोटकों की खेप और गिरफ्तारियों के बाद इन योजनाओं को कार्यान्वित होने से रोका जा सका।

    जांच एजेंसियों का यह भी दावा है कि शाहीन का नेटवर्क बाहरी कमान्डरों से संपर्क में था और उसके नाम का संबंध कुछ संगठनों से जोड़ा जा रहा है। गिरफ्तारियों और पूछताछ में यह भी कहा जा रहा है कि शाहीन ने कथित तौर पर महिलाओं को भर्ती करने और उन्हें प्रारंभिक प्रशिक्षण देने की गतिविधियों में भूमिका निभाई। एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या किसी मेडिकल प्रोफेशनल्स का दायरा भी इस नेटवर्क से जुड़ा हुआ था — फिलहाल इसे लेकर फोरेंसिक और डिजिटल साक्ष्यों की पड़ताल जारी है।

    केंद्रीय एजेंसियां — NIA, ATS और स्थानीय पुलिस — मिलकर गिरफ्तारियों, बरामद सामग्रियों और पूछताछ के दावों की स्वतंत्र रूप से सत्यापन कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक जो भी बयान सामने आए हैं वे जांचाधीन हैं और अधिकारिक तौर पर किसी भी व्यक्ति पर आरोप लगने/सजायाफ्ता ठहरने से पहले अदालत प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक सुरक्षा प्राथमिकता है; इसीलिए इलाके में सतर्कता और जांच बढ़ाई गई है। जल्द ही एजेंसियाँ मामले पर विस्तृत आधिकारिक बयान देंगी।