Nation Now Samachar

Tag: Delhi NCR Fog

  • नई दिल्ली मोंथा तूफान का असर: दिल्ली में नहीं दिखी धूप, बढ़ी सर्दी और प्रदूषण; 31 अक्टूबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

    नई दिल्ली मोंथा तूफान का असर: दिल्ली में नहीं दिखी धूप, बढ़ी सर्दी और प्रदूषण; 31 अक्टूबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

    नई दिल्ली।मोंथा तूफान भले ही अब कमजोर पड़ चुका हो, लेकिन इसका असर अभी भी उत्तर भारत के मौसम पर साफ नजर आ रहा है। खासकर दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में पिछले तीन दिनों से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं। आसमान में लगातार घने बादल और धुंध छाई हुई है, जिससे राजधानी में दिनभर ठंडक महसूस की जा रही है।

    दिल्ली में अब पंखों की हवा में भी ठंडक महसूस हो रही है और लोग नहाने के लिए गर्म पानी का सहारा लेने लगे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश से पारा नीचे जा रहा है और अक्टूबर के अंतिम दिनों में ही सर्दी ने दस्तक दे दी है।

    मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। सुबह और शाम हल्का कोहरा देखने को मिलेगा, जबकि दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे।

    हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में 31 अक्टूबर को बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा हो सकता है।

    वहीं, 1 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन सुबह के समय घना कोहरा और ठंड का अहसास जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 1 से 3 नवंबर तक के लिए सर्द हवाओं के असर में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है।4 नवंबर को एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में बादल छाने की संभावना जताई गई है, हालांकि इस दौरान बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।