Nation Now Samachar

Tag: delhi news

  • पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन: 73 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

    पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन: 73 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

    भारतीय राजनीति और कानून के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के पति, वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का आज (4 दिसंबर 2025) निधन हो गया। 73 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। दिल्ली बीजेपी ने उनकी मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा कि देश ने एक सच्चे, सरल और सिद्धांतवादी प्रशासक को खो दिया है।

    स्वराज कौशल भारतीय न्याय व्यवस्था और राजनीतिक इतिहास में एक सम्मानित नाम रहे हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में लंबे समय तक कार्यरत रहे। उनकी कानूनी समझ, तेज निर्णय क्षमता और राष्ट्रहित के मुद्दों पर स्पष्ट विचारधारा उन्हें देश के प्रतिष्ठित विधि विशेषज्ञों की श्रेणी में रखती थी।

    मिजोरम के पूर्व राज्यपाल रहे थे स्वराज कौशल

    200 किलोमीटर लंबे विद्रोही संघर्ष को शांत कराने और मिजोरम में शांति बहाली के लिए वे 1970–80 के दशक में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे। उनकी सूझबूझ और प्रशासनिक दक्षता के कारण 1990 में उन्हें मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया। उस समय वे देश के सबसे युवा राज्यपालों में شمار हुए।

    सार्वजनिक जीवन में सरलता और ईमानदारी की मिसाल

    सार्वजनिक जीवन में स्वराज कौशल की पहचान हमेशा सौम्य, ईमानदार और जनहित के लिए प्रतिबद्ध नेता के रूप में रही। उनकी पत्नी सुषमा स्वराज के कार्यकाल के दौरान भी वे एक सशक्त लेकिन शांत सलाहकार की भूमिका में रहे। राजनीतिक जीवन से जुड़ी तमाम जटिल परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने कभी भी सार्वजनिक मर्यादा और नैतिकता से समझौता नहीं किया।

    आज होगा अंतिम संस्कार

    दिल्ली बीजेपी के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा। अनेक वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री, न्याय जगत के दिग्गज और परिवार के करीबी लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे।देश भर में सोशल मीडिया पर लोग उनकी सरलता, सेवा और विनम्रता को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। स्वराज कौशल का यूं अचानक जाना राजनीतिक और विधिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

  • ‘बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही वोटों की चोरी’, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

    ‘बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही वोटों की चोरी’, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

    नई दिल्ली/पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के बाद अब चुनाव बिहार में हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर -शोर से तैयारियां में लग गई हैं।वहीं दूसरी तरफ  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोट की चोरी हो रही है।

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा पोस्ट, बिहार में चुनाव आयोग एसआईआर के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया। काम सिर्फ चोरी, नाम एसआईआर और पर्दाफाश करने वाले पर होगी एफआईआर।

    एक रिपोर्ट में एसआईआर के नाम पर कथित फर्जीवाड़े के बारे में बताया गया। दावा किया गया कि कथित तौर पर बीएलओ ही वोटर्स के फॉर्म भर रहे हैं और उनके दस्तखत कर रहे हैं।

    इसी रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी ने सवाल उठाए हुए पूछा, ईसी अब भी इलेक्शन कमीशन है या पूरी तरह भाजपा की इलेक्शन चोरी शाखा बन चुका है?

    इससे पहले भी राहुल गांधी ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटने के आरोप लगाए थे। बुधवार को असम की एक रैली में राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा, महाराष्ट्र का चुनाव भाजपा और चुनाव आयोग ने चोरी किया है। वही काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है।

    बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, तानाशाही भाजपा और नीतीश सरकार द्वारा बिहारवासियों की जागरूकता पर चोट की जा रही है, उनकी आवाज को बंद किया जा रहा है। मतदाता सूची पुनरीक्षण को बहाना बनाकर गरीबों से उनकी वोट की ताकत को छीना जा रहा है।

    हालांकि, चुनाव आयोग ने कई बार विपक्ष के दावों को खारिज किया है। पिछले दिन चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी कि राज्यभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 88.65 मतदाताओं के प्रपत्र फॉर्म भरे जा चुके हैं।