Nation Now Samachar

Tag: DelhiNews

  • “लाल किला चोरी: सोने-हीरे से जड़ित 1 करोड़ का कलश चोरी, CCTV वीडियो आया सामने”

    “लाल किला चोरी: सोने-हीरे से जड़ित 1 करोड़ का कलश चोरी, CCTV वीडियो आया सामने”

    नई दिल्ली। देश की ऐतिहासिक धरोहर लाल किला एक बार फिर सुर्खियों में है। परिसर से सोने और हीरे से जड़ित करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य का प्राचीन कलश चोरी हो गया। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाल किला चोरी

    मिली जानकारी के अनुसार, चोरी लाल किला परिसर के एक संरक्षित हिस्से से हुई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने सुरक्षा में सेंध लगाते हुए इस बहुमूल्य कलश को गायब कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।लाल किला चोरी

    चोरी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और पुरातत्व विभाग (ASI) में हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी है। लाल किला चोरी

    लाल किला, जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और भारत की पहचान का प्रतीक है, वहां से कीमती कलश की चोरी ने सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी की शिकायत मिलते ही कोतवाली थाने में ई-एफआईआर दर्ज की गई. एसीपी शंकर बनर्जी की देखरेख में विशेष टीम बनाई गई. जांच में पता चला कि संदिग्ध पिछले कई दिनों से आयोजन स्थल पर आ रहा था और अकीदतमंदों से घुल-मिल गया था. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनमें उसकी सरगर्मियां कैद हैं. 

    लाल किला चोरी

  • Red Fort Kalash Theft Case: लाल किला परिसर से करोड़ों का कलश चोरी

    Red Fort Kalash Theft Case: लाल किला परिसर से करोड़ों का कलश चोरी

    नई दिल्ली। देश की ऐतिहासिक धरोहर लाल किला एक बार फिर सुर्खियों में है। परिसर से करोड़ों रुपये कीमत का एक प्राचीन कलश चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।मिली जानकारी के मुताबिक, यह कलश लाल किला परिसर के एक संरक्षित हिस्से से गायब हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों और पुरातत्व विभाग (ASI) में हड़कंप मच गया। चोरी गए कलश का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व बताया जा रहा है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। Red Fort Kalash Theft Case: 

    फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सुरक्षा कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।Red Fort Kalash Theft Case: 

    लाल किला, जिसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा प्राप्त है, भारत की पहचान और गौरव का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में वहां से हुई चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। Red Fort Kalash Theft Case: 

  • दिल्ली मेट्रो किराया 2025- दिल्ली मेट्रो का किराया महंगा, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के लिए कितना देना होगा किराया

    दिल्ली मेट्रो किराया 2025- दिल्ली मेट्रो का किराया महंगा, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के लिए कितना देना होगा किराया

    नई दिल्ली:Delhi Metro Kiraya: मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को आज से ज्यादा किराया देना पड़ेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नया किराया स्लैब सोमवार (25 अगस्त) से लागू हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने ₹1 से ₹5 तक किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. सामान्य लाइनों पर किराया ₹1 से ₹4 तक बढ़ाया गया है. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम ₹5 की बढ़ोतरी होगी. आठ साल बाद ये किराया बढ़ाया गया है. दिल्ली मेट्रो किराया 2025

    दूरी के अनुसार तय होगा नया किराया दिल्ली मेट्रो किराया 2025
    डीएमआरसी के अनुसार, नया किराया दूरी के अनुसार तय होगा. इसके तहत अब सबसे कम किराया ₹11 होगा जबकि सबसे अधिक ₹64 है. पहले सामान्य लाइन पर सबसे कम किराया ₹10 था और सबसे अधिक ₹60. दिल्ली मेट्रो का किराया महंगा

    अब कितना देना होगा किराया? दिल्ली मेट्रो किराया 2025
    डीएमआरसी के अनुसार, 2 किलोमीटर तक की सबसे छोटी यात्रा का किराया ₹10 से बढ़कर ₹11 हो गया है. इसी तरह, 2-5 किलोमीटर की यात्रा के लिए अब ₹20 की बजाय ₹21 देने होंगे, जबकि 12 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए ₹30 से बढ़ाकर ₹32 कर दिया गया है. 12-21 किलोमीटर की लंबी यात्रा के लिए अब ₹43 देने होंगे, जो पहले ₹40 थी. 21-32 किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹50 से बढ़कर ₹54 कर दिए गए हैं. 32 किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए अब किराया ₹60 से बढ़कर ₹64 हो गया है.

    एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के रेट में बदलाव दिल्ली मेट्रो का किराया महंगा दिल्ली मेट्रो किराया 2025
    दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट के मुताबिक, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर संशोधित किराया अब डेस्टिनेशन के आधार पर ₹11 से ₹75 तक है. नई दिल्ली से शिवाजी स्टेडियम तक की यात्रा का किराया ₹21 है, जबकि धौला कुआँ तक की यात्रा का किराया ₹43 है.

  • दिल्ली में सपा सांसद जया बच्चन ने सेल्फी ले रहे शख्स को धक्का दिया, वीडियो वायरल

    दिल्ली में सपा सांसद जया बच्चन ने सेल्फी ले रहे शख्स को धक्का दिया, वीडियो वायरल

    नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। संसद परिसर में एक शख्स को सेल्फी लेने से रोकते हुए उन्होंने धक्का दे दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दिल्ली में सपा सांसद जया बच्चन ने सेल्फी ले रहे शख्स को धक्का दिया

    जानकारी के मुताबिक, घटना संसद परिसर की है, जहां जया बच्चन से मिलने पहुंचे एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि शख्स के करीब आने पर जया बच्चन नाराज हो गईं और उसे धक्का देते हुए आगे बढ़ गईं।
    वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

    कुछ यूज़र्स ने जया बच्चन के रवैये को सही बताया, वहीं कई लोगों ने उनकी इस हरकत पर नाराज़गी जताई।दिल्ली में सपा सांसद जया बच्चन ने सेल्फी ले रहे शख्स को धक्का दिया
    यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन का किसी को लेकर सख्त रवैया सामने आया है, वे अक्सर मीडिया और फैंस से दूरी बनाए रखती हैं।

  • न डॉग शेल्टर, न पर्याप्त नसबंदी सेंटर… आवारा कुत्तों पर SC के आदेश का दिल्ली-NCR में कैसे होगा पालन?

    न डॉग शेल्टर, न पर्याप्त नसबंदी सेंटर… आवारा कुत्तों पर SC के आदेश का दिल्ली-NCR में कैसे होगा पालन?

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में देशभर में आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। आदेश के तहत राज्यों को पर्याप्त डॉग शेल्टर होम, नसबंदी सेंटर और वैक्सीनेशन सुविधाएं स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन दिल्ली-NCR में हालात यह हैं कि न तो पर्याप्त शेल्टर हाउस मौजूद हैं और न ही नसबंदी सेंटरों की संख्या जरूरत के मुताबिक है।

    दिल्ली में शेल्टर हाउस की कमी न डॉग शेल्टर, न पर्याप्त नसबंदी सेंटर

    नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कुल पंजीकृत डॉग शेल्टर की संख्या उंगलियों पर गिनी जा सकती है। वहीं हजारों की संख्या में आवारा कुत्ते शहर की सड़कों पर घूमते हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा और स्वच्छता दोनों पर खतरा मंडरा रहा है।

    NCR में स्थिति और बदतर न डॉग शेल्टर, न पर्याप्त नसबंदी सेंटर

    गुरुग्राम, नोएडा, गाज़ियाबाद और फरीदाबाद में शेल्टर और नसबंदी सेंटर की उपलब्धता बेहद सीमित है। स्थानीय निकाय बजट की कमी और संसाधनों के अभाव का हवाला देकर बड़े स्तर पर कार्य करने से बचते रहे हैं।

    विशेषज्ञों की राय न डॉग शेल्टर, न पर्याप्त नसबंदी सेंटर

    पशु कल्याण से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक हर जिले में पर्याप्त शेल्टर होम और नसबंदी सेंटर स्थापित नहीं किए जाते, तब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का प्रभावी पालन संभव नहीं है। साथ ही, वैक्सीनेशन कैंप और जागरूकता अभियान भी जरूरी हैं।

    सरकार की चुनौती न डॉग शेल्टर, न पर्याप्त नसबंदी सेंटर

    दिल्ली-NCR प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि सीमित संसाधनों के बीच कोर्ट के आदेश को कैसे लागू किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, आगामी नगर निगम बैठकों में इस पर विस्तृत योजना पेश की जा सकती है।

  • दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा, 184 नए फ्लैट्स का लोकार्पण, सिंदूर का पौधा भी लगाया

    दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा, 184 नए फ्लैट्स का लोकार्पण, सिंदूर का पौधा भी लगाया

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग इलाके में सिंदूर का पौधा लगाया। इस मौके पर उन्होंने सांसदों के लिए तैयार किए गए 184 नवनिर्मित टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन भी किया। दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा

    इन नए सांसद आवासों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है, ताकि सांसदों को बेहतर रहने और कार्य करने का माहौल मिल सके। उद्घाटन समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने पौधारोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सांसद आवास परियोजना को आधुनिक भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप बताया। दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा

    सांसदों को नए आवासों में कोई समस्या नहीं होगी: पीएम मोदी दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सांसदों को नए आवासों में कोई समस्या नहीं होगी और वे अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। इन बहुमंजिला इमारतों में 180 से अधिक सांसद एक साथ रह सकेंगे। पर्याप्त संख्या में सांसद आवासों के अभाव में सरकारी खर्च बहुत अधिक था। सांसद आवासों की कमी के बावजूद, 2014 तक कोई नया आवास नहीं बनाया गया। हमने इस काम को एक अभियान के रूप में लिया।

    2014 से अब तक लगभग 350 सांसद आवास बनाए जा चुके हैं। स्वच्छता इस इमारत की पहचान बने, ये हम सबका वादा होना चाहिए। न केवल सांसद आवास बल्कि ये पूरा परिसर हमेशा साफ और स्वच्छ रहे तो कितना ही अच्छा होगा।

    21वीं सदी का भारत बेहद संवेदनशील है दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा
    पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत जितना विकसित होने के लिए अधीर है, उतना ही संवेदनशील भी है। आज देश कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का निर्माण करता है। तो करोड़ों देशवासियों तक पाइप से पानी पहुंचाने का अपना कर्तव्य भी निभाता है। आज देश अपने सांसदों के लिए नए घर का इंतज़ार पूरा करता है। तो पीएम-आवास योजना के जरिए 4 करोड़ गरीबों का गृह प्रवेश भी करवाता है।

  • पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

    पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

    84 वर्ष की उम्र में हुआ निधन पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन

    सत्यपाल मलिक 84 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद RML अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।


    🏛️ लंबा राजनीतिक व प्रशासनिक करियर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन

    सत्यपाल मलिक का राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन बेहद सक्रिय और प्रभावशाली रहा। वे कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं:जम्मू-कश्मीर (2018–2019) – जम्मू-कश्मीर के आखिरी राज्यपाल, जब तक यह राज्य दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित नहीं हुआ।

    • गोवा (2019–2020)
    • मेघालय (2020–2022)
    • बिहार (2017–2018)

    इसके अलावा वे लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य रह चुके थे। उन्हें उनकी स्पष्टवादिता और बेबाक राजनीतिक टिप्पणियों के लिए भी जाना जाता था।


    राजनीतिक दलों ने दी श्रद्धांजलि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन

    पूर्व राज्यपाल के निधन पर कई नेताओं ने शोक जताया ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: “सत्यपाल मलिक जी का निधन दुखद है। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में अपनी बेबाक शैली से खास पहचान बनाई।” राहुल गांधी: “सत्यपाल मलिक के निधन की खबर बेहद दुखद है। देश ने एक सच्चा और ईमानदार नेता खो दिया।”