Nation Now Samachar

Tag: Dharmendra passes away

  • Kapil Sharma on Dharmendra death -धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुए कपिल शर्मा, बोले“ऐसा लगता है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया”

    Kapil Sharma on Dharmendra death -धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुए कपिल शर्मा, बोले“ऐसा लगता है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया”

    Kapil Sharma on Dharmendra death – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े कलाकार उन्हें आखिरी विदाई दे रहे हैं। इसी बीच कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है।

    कपिल शर्मा ने लिखा“ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है।”उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र उनके लिए सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं थे, बल्कि पिता जैसे थे, जिन्होंने हमेशा प्यार, आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया।

    कपिल ने अपने पोस्ट में धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि वे बेहद सरल, नम्र और दिल के अच्छे इंसान थे। सेट पर उनकी उपस्थिति हमेशा ऊर्जा और खुशियों से भर देती थी।

    धर्मेंद्र के निधन की खबर से कपिल समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। कपूर खानदान, बच्चन परिवार, सलमान खान, आमिर खान और कई दिग्गज सितारों ने विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पहुंचकर अंतिम विदाई दी।

    धर्मेंद्र ने अपने छह दशकों के करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और भारतीय सिनेमा को नई पहचान दी। उनकी विनम्रता और सरल व्यक्तित्व ने उन्हें घर-घर का चहेता बनाया।