Nation Now Samachar

Tag: Diwali tragedy Uttar Pradesh

  • कानपुर देहात: दीपावली की रात फैक्ट्री ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मातम

    कानपुर देहात: दीपावली की रात फैक्ट्री ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मातम

    कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के तरौंदा गांव में दीपावली की रात एक खुशी भरे त्योहार का माहौल अचानक दहशत में बदल गया। अज्ञात हमलावरों ने 25 वर्षीय गौरव अवस्थी को चार गोलियां मारकर हत्या कर दी और शव सड़क किनारे फेंक दिया।

    परिजनों के अनुसार, गौरव अवस्थी फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता था और ननिहाल में रह रहा था। उसकी 30 नवंबर को शादी तय थी, कार्ड छप चुके थे और तैयारियां लगभग पूरी थीं। लेकिन दीपावली के दिन हुई इस हत्या ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दी।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि गौरव की पहचान कई रसूखदार और राजनीतिक लोगों से थी, और कुछ लोगों से उसकी रंजिश भी चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या किसी पुरानी दुश्मनी का परिणाम हो सकती है।

    घटना के बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एसपी, एएसपी और सीओ सहित कई थानों का फोर्स मौके पर तैनात किया गया। पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर सच सामने लाया जाएगा।

    इस हत्याकांड ने गांव में मातम का माहौल बना दिया है, और परिजन और ग्रामीण शॉक में हैं।