Nation Now Samachar

Tag: Duplicate Voter List

  • कानपुर देहात: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची, 2 लाख से अधिक नाम शामिल

    कानपुर देहात: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची, 2 लाख से अधिक नाम शामिल

    रिपोर्ट: हिमांशु कानपुर देहात -कानपुर देहात में राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जारी की है। आयोग द्वारा भेजी गई इस सूची में लगभग 2 लाख 2 सौ 57 मतदाता संभावित डुप्लीकेट के रूप में दर्ज हैं।सूची में उन मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जिनके नाम एक से अधिक ग्राम पंचायतों में दर्ज पाए गए हैं। इसमें मतदाता का नाम, संबंधी का नाम, आयु, मतदान स्थल और मतदाता क्रमांक जैसे कॉलम दिए गए हैं।

    बीएलओ कर रहे हैं सत्यापन

    सूची मिलने के बाद अब ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) मतदाताओं का ग्राम पंचायतवार सत्यापन कर रहे हैं। यह प्रक्रिया 29 सितंबर 2025 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडेय ने बताया कि –“राज्य निर्वाचन आयोग से मिली संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची बीएलओ को सौंप दी गई है। सभी अधिकारी गांव-गांव जाकर सत्यापन कर रहे हैं।”

    चुनावी तैयारी और सवाल

    राज्य निर्वाचन आयोग ने भले ही 2 लाख से अधिक मतदाताओं को डुप्लीकेट की श्रेणी में रखा हो, लेकिन इसने पिछले 5 सालों में हुए ग्राम प्रधानी और विधानसभा चुनावों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
    वहीं, प्रशासनिक स्तर पर इस पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि आगामी चुनावों में मतदाता सूची पूरी तरह से सटीक और निष्पक्ष हो सके।