Nation Now Samachar

Tag: EducationForAll

  • कानपुर देहात: लाखा बंजारा की मूर्ति अनावरण में शमिल हुए लक्खीशाह क्रांतिकारी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश नायक

    कानपुर देहात: लाखा बंजारा की मूर्ति अनावरण में शमिल हुए लक्खीशाह क्रांतिकारी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश नायक

    कानपुर देहात उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के रेउना क्षेत्र के गांव गिरशी में आयोजित कार्यक्रम में बंजारा समाज के महापुरुष लाखा बंजारा की मूर्ति का भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर लक्खीशाह क्रांतिकारी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश नायक अपने काफिले के साथ पहुंचे।

    स्थानीय लोगों ने हरीश नायक का पगड़ी, पटका और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने बंजारा समाज के लोगों, विशेषकर नव युवाओं और महिलाओं को शिक्षा, समाज सेवा और अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने का संदेश दिया। हरीश नायक ने कहा कि बंजारा समाज के साथ हमेशा से आई और गई सरकारों का सौतेला व्यवहार रहा है, और समाज को शासन सत्ता धारियों द्वारा उनके हक से वंचित किया गया है।

    उन्होंने यह भी कहा कि बंजारा समाज के लोग अक्सर ठगी और राजनीतिक खेल का शिकार होते रहे हैं, और अब यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरीश नायक ने युवाओं और समाज के लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित करें और समाज के विकास में योगदान दें।

    कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उन्होंने “गुलामी छोड़ो, समाज जोड़ो” का नारा दिया। साथ ही नव युवा, जो विभिन्न पार्टियों और संगठनों में कार्यरत हैं, उन्हें एक ही बैनर तले आने और लाखा बंजारा के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

    हरीश नायक ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान रूरा थाना क्षेत्र के गांव सुमेरपुर में भी लाखा बंजारा की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर मंगल सिंह नायक, विनय कुमार एडवोकेट, गिरीश नायक, मनोज बंजारा, अनोज बंजारा, सोनू निगम, रामनरेश उर्फ छोटे नायक सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।हरीश नायक ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि लक्खीशाह क्रांतिकारी समाज पार्टी की नीति राजनीति नहीं, सेवा है, और पार्टी समाज के हर व्यक्ति के न्याय और विकास के लिए काम करती रहेगी।

  • गढ़मुक्तेश्वर:”सदरपुर की पाठशाला” द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

    गढ़मुक्तेश्वर:”सदरपुर की पाठशाला” द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

    गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में “सदरपुर की पाठशाला” के सौजन्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रविन्द्र सिंह तोमर ने किया।कार्यक्रम में दो ग्रुप (A और B) के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    👉 ग्रुप A के विजेता:

    • प्रथम: प्रद्युम्न तोमर
    • द्वितीय: शगुन तोमर
    • तृतीय: प्रिंस तोमर

    👉 ग्रुप B के विजेता:

    • प्रथम: लक्ष्य तोमर
    • द्वितीय: मीरा तोमर
    • तृतीय: राधा तोमर

    इस मौके पर युवा नेता अवनीश चौहान बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें महाराणा प्रताप जी की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    भाजपा नेता नगेंद्र सोम ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और कहा कि “शिक्षा ही जीवन को अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है। रविन्द्र सिंह तोमर का यह मिशन सराहनीय है।”

    बताते चलें कि “सदरपुर की पाठशाला” मिशन के तहत कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है, जिसमें यूपीएससी स्तर की तैयारी तक बच्चों को दिशा और मार्गदर्शन दिया जाता है। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर मोमराज सिंह तोमर ने की। इस दौरान क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे, जिनमें नगेंद्र सोम, ऋषिपाल सिंह तोमर (पूर्व प्रधान), मनोज प्रधान, अर्पण तोमर, रवि तोमर, सुनील तोमर, ठाकुर जयवीर सिंह सोम, सतपाल तोमर, शिवा तोमर, अनिल सोम, देवराज बाबू, नरेश प्रजापति (भाजपा नेता), राहुल तोमर, अशोक कुमार, सौरभ तोमर आदि शामिल रहे। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

  • अमेठी:सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी पहल, गांव में शुरू की गई ‘PDA पाठशाला’ पढ़िये पूरी खबर

    अमेठी:सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी पहल, गांव में शुरू की गई ‘PDA पाठशाला’ पढ़िये पूरी खबर

    रिपोर्ट – नितेश तिवारी
    अमेठी-अमेठी जनपद के भादर ब्लॉक स्थित रायपुर गांव में समाजवादी पार्टी के पीडीए गठबंधन से जुड़े युवाओं ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। गांव में एक बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय की जगह अब “PDA पाठशाला” शुरू की गई है। इस पहल की शुरुआत सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने की है, जिसमें दर्जनों बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।

    🔸 बच्चों को दी जा रही कॉपी-कलम सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी

    जयसिंह प्रताप यादव ने छोटे-छोटे बच्चों को मुफ्त में कॉपी, कलम, पेंसिल आदि शिक्षा सामग्री वितरित की और कहा कि शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता। वहीं, गांव के कई युवा अब साइकिल पर किताबें लेकर आस-पास के बच्चों को पढ़ाने निकल चुके हैं।

    🔸 शिक्षा को लेकर भाजपा पर हमला सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी

    सपा नेता ने कहा-“यहां हर चीज को व्यापार समझने वाले भाजपाइयों को कौन समझाए कि शिक्षा लाभ-हानि की चीज नहीं होती।“उन्होंने शिक्षा को समाजवादी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

    अखिलेश यादव ने की सराहना सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस पहल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ‘PDA पाठशाला’ को जनहित में ऐतिहासिक कदम बताया।