Nation Now Samachar

Tag: election commission

  • कानपुर : यूपी में लगातार BLO की आत्महत्या पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, दिया बड़ा बयान

    कानपुर : यूपी में लगातार BLO की आत्महत्या पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, दिया बड़ा बयान

    कानपुर। यूपी में लगातार सामने आ रही BLO की आत्महत्या की घटनाओं पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी बीएलओ से संयम रखने की अपील की और कहा कि विपक्ष की बातों में आकर कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जिससे उन्हें या उनके परिवार को नुकसान हो।

    “यह निर्वाचन आयोग की नियमित प्रक्रिया है” – केशव प्रसाद मौर्य

    केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीएलओ जो कार्य कर रहे हैं, वह निर्वाचन आयोग की एक निर्धारित प्रक्रिया है, जो समय-समय पर होती रहती है। ऐसे में अफवाहों या राजनीतिक बयानबाज़ी के दबाव में आकर किसी प्रकार का कठोर कदम उठाना ठीक नहीं है।

    BLO से मौर्य की अपील

    उपमुख्यमंत्री ने कहा“बीएलओ संयम से काम करें। विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसी को भी हताश होने की आवश्यकता नहीं है।”

    SIR फॉर्म की तिथि बढ़ने पर क्या बोले?

    चुनाव आयोग द्वारा SIR फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने पर केशव मौर्य ने निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा“यह एक स्वागत योग्य कदम है। इससे बीएलओ को और समय मिलेगा और काम आसान होगा।”विपक्ष पर सीधा वार केशव मौर्य ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह विपक्ष व्यवहार कर रहा है,“आने वाले समय में संसद विपक्ष-विहीन भी हो सकती है।”

    https://nationnowsamachar.com/headlines/up-bjp-new-president-soon-rss-unhappy-over-sir-mp-mla-response/
  • SIR2026 : SIR फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें, घर बैठे वोटर लिस्ट अपडेट करने का आसान तरीका

    SIR2026 : SIR फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें, घर बैठे वोटर लिस्ट अपडेट करने का आसान तरीका

    चुनाव आयोग ने 4 नवंबर 2025 से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) 2026 प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और देश के 12 अन्य राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में यह प्रक्रिया चल रही है। इसका मकसद वोटर लिस्ट को अपडेट करना और फर्जी मतदाताओं की पहचान करना है। इसके लिए BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भर रहे हैं।अगर आप अभी तक BLO से फॉर्म नहीं भरवा पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप SIR फॉर्म पूरी तरह ऑनलाइन भर सकते हैं।

    SIR फॉर्म ऑनलाइन भरने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

    1. सबसे पहले चुनाव आयोग का आधिकारिक पोर्टल खोलें।
    2. Special Intensive Revision (SIR)–2026 पर क्लिक करें।
    3. अपने EPIC नंबर, मोबाइल नंबर या Email ID से लॉग इन करें।
    4. Fill Enumeration Form पर क्लिक करें और स्क्रीन पर अपना प्रदेश चुनें।
    5. EPIC नंबर डालकर सर्च करें। आपकी वोटर डिटेल और BLO की जानकारी दिख जाएगी।
    6. नाम, EPIC नंबर, सीरियल नंबर, पार्ट नंबर, विधानसभा/लोकसभा क्षेत्र जैसी डिटेल चेक करें।
    7. मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन करें। नोट: मोबाइल नंबर वोटर कार्ड से लिंक होना जरूरी है। अगर लिंक नहीं है, तो ऑनलाइन फॉर्म 8 भरकर लिंक करें।

    SIR वेरिफिकेशन के तीन विकल्प

    • मेरा नाम पिछले SIR की वोटर लिस्ट में है।
    • मेरे माता-पिता या दादा/दादी का नाम पिछले SIR की लिस्ट में है।
    • ना तो मेरा और ना ही माता-पिता का नाम सूची में है।

    आधार लिंकिंग आवश्यक

    ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आधार कार्ड जरूरी है। आधार नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन पूरा करें। ध्यान रखें कि नाम आधार और वोटर कार्ड में समान होना चाहिए और मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।फॉर्म सबमिट होने के बादसबमिट करने के बाद स्क्रीन पर संदेश आएगा:“आपका गणना फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया गया है।”
    SIR 2026 Receiver Slip/Receipt डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

    ध्यान दें: फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर 2025 है। घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी करना सुरक्षित और आसान विकल्प है।

  • ‘बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही वोटों की चोरी’, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

    ‘बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही वोटों की चोरी’, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

    नई दिल्ली/पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के बाद अब चुनाव बिहार में हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर -शोर से तैयारियां में लग गई हैं।वहीं दूसरी तरफ  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोट की चोरी हो रही है।

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा पोस्ट, बिहार में चुनाव आयोग एसआईआर के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया। काम सिर्फ चोरी, नाम एसआईआर और पर्दाफाश करने वाले पर होगी एफआईआर।

    एक रिपोर्ट में एसआईआर के नाम पर कथित फर्जीवाड़े के बारे में बताया गया। दावा किया गया कि कथित तौर पर बीएलओ ही वोटर्स के फॉर्म भर रहे हैं और उनके दस्तखत कर रहे हैं।

    इसी रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी ने सवाल उठाए हुए पूछा, ईसी अब भी इलेक्शन कमीशन है या पूरी तरह भाजपा की इलेक्शन चोरी शाखा बन चुका है?

    इससे पहले भी राहुल गांधी ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटने के आरोप लगाए थे। बुधवार को असम की एक रैली में राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा, महाराष्ट्र का चुनाव भाजपा और चुनाव आयोग ने चोरी किया है। वही काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है।

    बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, तानाशाही भाजपा और नीतीश सरकार द्वारा बिहारवासियों की जागरूकता पर चोट की जा रही है, उनकी आवाज को बंद किया जा रहा है। मतदाता सूची पुनरीक्षण को बहाना बनाकर गरीबों से उनकी वोट की ताकत को छीना जा रहा है।

    हालांकि, चुनाव आयोग ने कई बार विपक्ष के दावों को खारिज किया है। पिछले दिन चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी कि राज्यभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 88.65 मतदाताओं के प्रपत्र फॉर्म भरे जा चुके हैं।