Nation Now Samachar

Tag: Etah crime news

  • Etah girl murder: डोली उठने से पहले उठी युवती की अर्थी, एटा में युवती का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी

    Etah girl murder: डोली उठने से पहले उठी युवती की अर्थी, एटा में युवती का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी

    Etah girl murder: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सकरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारा समसपुर गांव में 20 वर्षीय युवती का खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में बेड पर पाया गया। मृतका की हाल ही में सगाई हुई थी और कुछ ही दिनों में उसकी बारात आने वाली थी। ऐसे में उसकी मौत ने परिवार के साथ पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

    कमरे में अकेली थी युवती- Etah girl murde

    स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती अपने कमरे में अकेली थी और अचानक घर में चीख-पुकार सुनाई दी। जब परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे, तो युवती का शव खून से सना हुआ बेड पर पड़ा था। यह नजारा देख सभी सन्न रह गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी जलेसर, थाना सकरौली पुलिस और अन्य दो थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने भी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर बारीकी से जांच की।

    https://nationnowsamachar.com/national/f-35b-fighter-breakdown-in-kerala-to-return-in-parts/

    पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला निर्मम हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों और गांव वालों से पूछताछ जारी है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। युवती की हाल ही में हुई सगाई और शादी की तैयारियों के बीच इस घटना ने पूरे माहौल को गमगीन बना दिया है।

    गांव में मातम का माहौल है और परिजन पूरी तरह से टूट चुके हैं। शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

    यह मामला न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाता है, बल्कि पुलिस प्रशासन की सक्रियता और संवेदनशीलता की भी परीक्षा है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/up-cabinet-meeting-30-proposals-job-promotion/
  • Etah crime news: संत का बेटा बना दबंगों का निशाना, मंदिर के बाहर जानलेवा हमला

    Etah crime news: संत का बेटा बना दबंगों का निशाना, मंदिर के बाहर जानलेवा हमला

    एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से सनसनीखेज (Etah crime news) मामला सामने आया है, जहां एक संत के बेटे पर दबंगों ने सरेराह जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज रोड मोड़ स्थित सैयद मंदिर की है।

    घायल गोकुल चंद्र, जो संत प्रेम नारायण के पुत्र हैं, पर शीतलपुर के दबंगों ने उस समय हमला कर दिया जब वह मंदिर में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मंदिर में आयोजित भागवत कथा के दौरान दबंगों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की थी, जिसका विरोध संत ने किया था। तभी से रंजिश चल रही थी।

    इस पुरानी दुश्मनी के चलते आज दबंगों ने गोकुल चंद्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल को तत्काल एटा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

    पिता प्रेम नारायण का कहना है कि दबंगों ने पहले भी धमकी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

    ये भी पढ़ें- Pilibhit Crime News: राज्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार