Nation Now Samachar

Tag: Etawah

  • इटावा: स्कूल और आंगनबाड़ी में पानी भरने से बढ़ा खतरा, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर संकट

    इटावा: स्कूल और आंगनबाड़ी में पानी भरने से बढ़ा खतरा, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर संकट

    रिपोर्ट : रजत गुप्ता | लोकेशन : इटावा जसवंतनगर/इटावा। जिले के जसवंतनगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर और यहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में इन दिनों जलभराव ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास स्थित इस स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो गया है, जहां डेढ़ से दो फुट तक पानी जमा है और जगह-जगह घास उग आई है।इस जलभराव से रोजाना मासूम छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस दौरान कोई हादसा हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

    सेहत और बीमारियों का खतरा

    गंदे पानी के चलते मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बढ़ गया है। अभिभावकों का कहना है कि इस वजह से बच्चों की सेहत खतरे में है और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप कभी भी फैल सकता है।

    प्रशासन से मांग

    अभिभावकों और ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र से पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि जब तक संबंधित विभाग इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेंगे,

    तब तक बच्चों और महिलाओं की जिंदगी खतरे में बनी रहेगी।यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारी जल्द कदम उठाएंगे।

  • औरैया: सड़क हादसे में सिपाही जितेंद्र की दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

    औरैया: सड़क हादसे में सिपाही जितेंद्र की दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

    औरैया। जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के हमराही सिपाही जितेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस विभाग और साथियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

    कैसे हुआ हादसा?

    जानकारी के मुताबिक, सिपाही जितेंद्र छुट्टी पर घर जाने के लिए सुबह बाइक से निकले थे। जब वे दिबियापुर रोड पर पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

    इलाज के दौरान मौत

    घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद पुलिस महकमे में गम का माहौल है। साथी जवान और अधिकारी इस हादसे को बेहद दुखद बता रहे हैं।सिपाही जितेंद्र को उनके कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार व्यवहार के लिए जाना जाता था। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा विभाग सदमे में है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना पर गहरा शोक जताया है और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

  • औरैया – बिधूना लापता छात्राएं इटावा से सुरक्षित बरामद

    औरैया – बिधूना लापता छात्राएं इटावा से सुरक्षित बरामद

    रिपोर्टर: अमित शर्मा औरैया के बिधूना थाना क्षेत्र से बुधवार को तीन छात्राओं के अचानक लापता होने से सनसनी फैल गई। तीनों छात्राएं सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन न तो स्कूल पहुंचीं और न ही घर लौटीं। परिजनों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और देर रात उन्हें इटावा से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

    कैसे लापता हुईं छात्राएं?

    सीसीटीवी फुटेज में छात्राएं चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास एक ई-रिक्शा में बैठकर दुर्गा मंदिर की ओर जाती दिखीं।

    • अनुष्का: भाई के साथ स्कूल जा रही थी, लेकिन रास्ते में साइकिल पंचर होने के बाद ऑटो से चौराहे पर पहुंची।
    • पायल और शिव्या: भरथना रोड की ओर से चौराहे पर आईं और वहीं से ई-रिक्शा में बैठकर आगे निकल गईं।
    • इसके बाद उनका घर व स्कूल दोनों से संपर्क टूट गया।

    पुलिस की सक्रियता

    जांच में सामने आया कि तीनों छात्राएं इटावा चली गईं। पायल ने शास्त्री चौराहे से एक राहगीर का फोन लेकर घर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही बिधूना पुलिस ने इटावा पुलिस से संपर्क किया और तीनों छात्राओं को बरामद कर लिया।तीनों छात्राएं सुरक्षित हैं और इटावा पुलिस की निगरानी में हैं। बिधूना थाना पुलिस छात्राओं को परिजनों के सुपुर्द करने के लिए इटावा रवाना हो चुकी है।