Nation Now Samachar

Tag: etawah news

  • इटावा को मिला नया कप्तान: IPS बृजेश श्रीवास्तव ने संभाली कमान, संजय कुमार को भेजा गया मुजफ्फरनगर- ETAWAH NEWS

    इटावा को मिला नया कप्तान: IPS बृजेश श्रीवास्तव ने संभाली कमान, संजय कुमार को भेजा गया मुजफ्फरनगर- ETAWAH NEWS

    इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार का स्थानांतरण कर उन्हें मुजफ्फरनगर भेजा गया है. उनकी जगह कौशांबी के एसपी रहे बृजेश कुमार श्रीवास्तव अब इटावा की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. मंगलवार को जारी आदेश के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. (इटावा को मिला नया कप्तान: बृजेश श्रीवास्तव ने संभाली कमान, संजय कुमार को भेजा गया मुजफ्फरनगर- ETAWAH NEWS)

    बृजेश श्रीवास्तव: एक सख्त और रणनीतिक अधिकारी की छवि
    बृजेश कुमार श्रीवास्तव 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी छवि एक ईमानदार, अनुशासित और कार्य के प्रति प्रतिबद्ध पुलिस अधिकारी के रूप में जानी जाती है. उन्होंने मथुरा, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और कौशांबी जैसे संवेदनशील जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दी हैं. प्रतापगढ़ में गैंगस्टर नेटवर्क पर की गई सर्जिकल कार्रवाई और कौशांबी में महिला सुरक्षा के लिए ‘शक्ति अभियान’ जैसे प्रयासों को काफी सराहना मिली थी.

    उन्होंने पुलिसिंग में तकनीकी संसाधनों के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा दिया है. उनके नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस-जन संवाद को भी प्राथमिकता दी जाती रही है. उन्हें नेतृत्व क्षमता और टीम प्रबंधन में दक्ष माना जाता है.

    इटावा में नई चुनौती, जनता को नई उम्मीदें
    इटावा जैसे राजनीतिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती मानी जाती है. हाल ही में ऊसराहार क्षेत्र में हुई आपराधिक घटना ने पूरे पुलिस प्रशासन को सक्रिय कर दिया था. ऐसे में बृजेश श्रीवास्तव से उम्मीद की जा रही है कि वे अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाएंगे.

    जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी- बृजेश श्रीवास्तव
    नए एसएसपी ने पदभार संभालते ही स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और विश्वास उनकी पहली प्राथमिकता है.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

  • इटावा: तीन बच्चों की मां जीजा के भाई के साथ हुई फरार, पीड़ित पति ने ASP से लगाई गुहार- ETAWAH NEWS

    इटावा: तीन बच्चों की मां जीजा के भाई के साथ हुई फरार, पीड़ित पति ने ASP से लगाई गुहार- ETAWAH NEWS

    इटावा/उत्तर प्रदेश: जनपद के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में (ETAWAH NEWS) एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां एक महिला अपने जीजा के बड़े भाई के साथ घर से फरार हो गई. हैरानी की बात यह है कि वह अपने तीन नाबालिग बच्चों को भी साथ ले गई. पीड़ित पति ने पहले स्थानीय पुलिस से शिकायत की और अब उसने न्याय के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) से गुहार लगाई है.

    20 साल पुराना रिश्ता टूटा
    पीड़ित गोरेलाल ने बताया कि उसकी शादी को 20 साल हो चुके हैं. उसका पारिवारिक जीवन सामान्य था, और उसके तीन बच्चे हैं – दो बेटियाँ और एक बेटा. लेकिन 22 अप्रैल 2025 को उसकी पत्नी पुष्पा देवी अचानक बिना किसी सूचना के तीनों बच्चों को लेकर घर से गायब हो गई. पहले तो परिजनों ने इसे सामान्य घटना माना लेकिन जब कई घंटों तक कोई सूचना नहीं मिली, तो गोरेलाल ने तलाश शुरू की.

    जीजा के बड़े भाई के साथ भागी महिला
    रिश्तेदारों और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद जो जानकारी सामने आई, वह बेहद चौंकाने वाली थी. पुष्पा देवी अपने जीजा के बड़े भाई वासुदेव के साथ भागी थी. वासुदेव हाल ही में गुजरात से अपने गाँव लौटा था और वह अक्सर पुष्पा से फोन पर बातचीत करता था. यहां तक कि वह उसे पैसे भी भेजता था. एक बार पुष्पा के फोन पर 12,000 रुपये के मैसेज को लेकर घर में झगड़ा भी हुआ था.

    पीड़ित को बेटियों की सुरक्षा की चिंता
    गोरेलाल ने बढ़पुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन उसे पुलिस से संतोषजनक कार्रवाई नहीं मिली. ऐसे में वह सीधे ASP के पास पहुँचा और न्याय की गुहार लगाई. गोरेलाल ने बताया कि उसे अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है. उसे डर है कि कहीं वासुदेव उन्हें किसी गलत हाथों में न बेच दे या फिर उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए.

    गोरेलाल ने बताया कि उसे पहले से ही वासुदेव और पुष्पा को लेकर संदेह था लेकिन समाज और परिवार की इज्जत के कारण उसने कभी इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया. बढ़पुरा थाना पुलिस ने पुष्पा देवी और वासुदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बच्चों की बरामदगी और महिला की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन तेज कर दी गई है. वहीं, ASP ने पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने और बच्चों की सुरक्षित वापसी का भरोसा दिलाया है.

    ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: जिला अस्पताल में भर्ती के नाम पर 1.5 लाख की ठगी, पीड़ित का वीडियो वायरल- KANPUR DEHAT HOSPITAL JOB SCAM