Nation Now Samachar

Tag: Farrukhabad news

  • फर्रुखाबाद में आधी रात क्रिसमस का जश्न, मसीह समाज ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

    फर्रुखाबाद में आधी रात क्रिसमस का जश्न, मसीह समाज ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

    फर्रुखाबाद में क्रिसमस का जश्न इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। बुधवार आधी रात जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 12 बजने का संकेत दिया, सीएनआई बढ़पुर चर्च समेत पूरा मसीह समाज प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की खुशियों में डूब गया। “मैरी क्रिसमस” की गूंज, रंग-बिरंगी रोशनियां और आपसी शुभकामनाओं से पूरा माहौल भक्तिमय और उत्सवपूर्ण नजर आया।

    रात करीब 11 बजे से ही सीएनआई बढ़पुर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। पादरी मनोज कुमार ने पवित्र बाइबिल से प्रभु यीशु मसीह के संदेशों का पाठ करते हुए कहा कि क्रिसमस केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, त्याग और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने समाज में आपसी भाईचारे, सद्भाव और शांति बनाए रखने का आह्वान किया।

    प्रार्थना सभा के दौरान देश-दुनिया में शांति, समाज से भ्रष्टाचार के अंत और मानवता की मजबूती के लिए विशेष दुआएं की गईं। चर्च परिसर में मौजूद श्रद्धालु भावुक नजर आए और पूरे वातावरण में आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर क्रिसमस की खास खुशी साफ झलक रही थी।

    चर्च परिसर को रंगीन झालरों, आकर्षक लाइटों और सजावटी प्रतीकों से भव्य रूप से सजाया गया था। इस दौरान सांता क्लॉज बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटते नजर आए, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोग एक-दूसरे को गले लगाकर प्रभु यीशु के प्रेम और करुणा का संदेश साझा करते रहे।

    रात 12 बजते ही सामूहिक रूप से क्रिसमस केक काटा गया और मसीही गीतों की मधुर धुनों के बीच प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया। पूरा चर्च परिसर किसी उत्सव नगरी में तब्दील हो गया।

    क्रिसमस को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के मद्देनजर चर्च परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

  • फर्रुखाबाद में बंबे की सफाई न होने से फसल जलमग्न, किसान परेशान

    फर्रुखाबाद में बंबे की सफाई न होने से फसल जलमग्न, किसान परेशान

    फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां फर्रुखाबाद बंबा सफाई न होने के कारण नहर का पानी खेतों और सड़क पर भर गया। यह घटना मेहंदिया बाली के पास स्थित पट्टियां जौरा गांव की है, जहां सिंचाई के लिए नहर में छोड़ा गया पानी बंबे में पहुंचते ही उफान पर आ गया।ग्रामीणों का आरोप है कि बंबे की सफाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई। न तो समय से गाद निकाली गई और न ही पानी निकासी की उचित व्यवस्था की गई। जैसे ही नहर में पानी छोड़ा गया, बंबे में जमा गंदगी और मिट्टी के कारण पानी आगे नहीं बढ़ सका और उफनकर सड़क व आसपास के खेतों में भर गया।

    इससे किसानों की खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं। खेतों में पानी भर जाने से आलू, गेहूं और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई किसानों का कहना है कि उनकी महीनों की मेहनत कुछ ही घंटों में बर्बाद हो गई। आलू की फसल सड़ने की आशंका बढ़ गई है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ सकता है।

    ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी बंबे की सफाई की शिकायत की गई थी, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। फर्रुखाबाद बंबा सफाई को लेकर की गई लापरवाही अब किसानों पर भारी पड़ गई है। सड़क पर पानी भरने से आवागमन भी बाधित हो गया, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    घटना के बाद किसानों में आक्रोश है और वे प्रशासन से मुआवजे व दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते बंबे की सही ढंग से सफाई कर दी जाती, तो यह स्थिति पैदा ही नहीं होती। फिलहाल किसान अपनी फसल बचाने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन नुकसान की भरपाई आसान नहीं दिख रही।

  • फर्रुखाबाद: पहलगाम आतंकी हमले में 26 मौतों पर व्यापारियों में आक्रोश, पाकिस्तान के खिलाफ उग्र प्रदर्शन- PAHALGAM TERROR ATTACK

    फर्रुखाबाद: पहलगाम आतंकी हमले में 26 मौतों पर व्यापारियों में आक्रोश, पाकिस्तान के खिलाफ उग्र प्रदर्शन- PAHALGAM TERROR ATTACK

    फर्रुखाबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले (PAHALGAM TERROR ATTACK) में 26 निर्दोष लोगों की मौत से पूरे देश में रोष फैला हुआ है. इस घटना के विरोध में फर्रुखाबाद के व्यापारियों ने आज बाजार बंद करके पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान का पुतला फूंककर आतंकवाद की कड़ी निंदा की गई.

    व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इस हमले को कायराना करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन कर निर्दोषों की जान ले रहा है, जिसे भारतवासी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे और जगह-जगह पुतले फूंके गए. सभी प्रमुख बाजारों में दुकानों के शटर डाउन रहे. व्यापारियों ने रैली निकाल कर लोगों को एकजुट किया और सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को संरक्षण देता रहेगा, तब तक भारत को सख्त नीति अपनानी होगी.

    विरोध प्रदर्शन में शहर के छोटे-बड़े सभी व्यापारी संगठनों ने भाग लिया. बाजारों में ताले लटकते रहे और हर ओर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा दिखाई दिया. इस एकता ने यह साबित कर दिया कि देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा, “हमारा प्रदर्शन केवल संवेदना नहीं, बल्कि चेतावनी है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो भारत की जनता चुप नहीं बैठेगी.”

    पुलिस और प्रशासन ने भी प्रदर्शन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग दिया. पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यह विरोध प्रदर्शन केवल फर्रुखाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे देश में व्याप्त जनक्रोध का प्रतीक है. भारत अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई चाहता है और यह संदेश पाकिस्तान तक पहुंच चुका है.