Nation Now Samachar

Tag: FatalAccident

  • मुज़फ्फरनगर में LIVE भीषण सड़क हादसा, 6 की मौके पर मौत, 1 घायल

    मुज़फ्फरनगर में LIVE भीषण सड़क हादसा, 6 की मौके पर मौत, 1 घायल

    रिपोर्ट अनुज सैनी मुज़फ्फरनगर:मुज़फ्फरनगर जनपद में बुधवार की सुबह LIVE भीषण सड़क हादसा हुआ। पानीपत-खटीमा राजमार्ग के तितावी बायपास स्थित त्रिदेव होटल के पास खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाएं और तीन पुरुष मौके पर ही मारे गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।

    पुलिस के अनुसार, मृतकों में 50 वर्षीय विन्नी, 55 वर्षीय मोहनी, 40 वर्षीय अंजू, 20 वर्षीय पीयूष, 28 वर्षीय गाड़ी चालक शिवा और 56 वर्षीय राजेंद्र शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल युवक हार्दिक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

    कार में कुल 7 लोग सवार थे, जो करनाल से हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।घटना के सीसीटीवी फुटेज में हादसे का भयावह मंजर कैद हुआ है। घटनास्थल पर पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा सहित जिला अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    TVS
    TVS

    हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और राहगीर घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।