Nation Now Samachar

Tag: Fatehpur News

  • फतेहपुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, कर्मचारी गिरफ्तार

    फतेहपुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, कर्मचारी गिरफ्तार

    Fatehpur News जिले के हरदौली गांव में कच्चा मकान गिरने से घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाएँ सामने आईं और मंत्री भड़क उठे।

    जांच के दौरान खुद को सीएमएस का पीए बताने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रमोद चौधरी ने मंत्री को गुमराह करने की कोशिश की। मंत्री ने दावा किया कि मरीज का एक्स-रे हो चुका है, जबकि मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि अब तक एक्स-रे नहीं हुआ है।

    इस पर मंत्री ने सख्त नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद कोतवाल तारकेश्वर राय को निर्देश दिया कि उक्त कर्मचारी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस ने कर्मचारी प्रमोद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

    कैबिनेट मंत्री ने इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी को फटकार लगाई और सख्त जांच के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

    इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक घायल रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं, मामले पर सीएमएस ने टिप्पणी करने से परहेज किया।