Nation Now Samachar

Tag: Free admission CL Gupta School

  • Moradabad girl request Yogi: मुरादाबाद की बच्ची की गुहार पर सीएम योगी का संज्ञान, तुरंत मिला स्कूल में एडमिशन

    Moradabad girl request Yogi: मुरादाबाद की बच्ची की गुहार पर सीएम योगी का संज्ञान, तुरंत मिला स्कूल में एडमिशन

    Moradabad girl request Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में सोमवार को भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब मुरादाबाद की एक मासूम बच्ची ने शिक्षा के अधिकार की गुहार लगाई। बच्ची ने खुद मुख्यमंत्री से कहा, “मुझे स्कूल में दाखिला दिला दीजिए, पढ़ना है बाबा।” बच्ची की मासूम अपील सुनकर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए और पूरा प्रशासन हरकत में आ गया।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने केवल कुछ घंटों में बच्ची का नामांकन शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल सी. एल. गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में नि:शुल्क करा दिया।

    शिक्षा के अधिकार की गूंज मुख्यमंत्री दरबार तक

    बच्ची की यह अपील न केवल प्रशासन को जगा गई, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि यदि सही मंच और नीयत हो, तो शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार को हर बच्चा पा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह त्वरित एक्शन उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सक्रियता और जवाबदेही का उदाहरण बन गया है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/varanasi/amit-shah-in-varanasi-central-zonal-council-meeting/

    📌 प्रशासन की तत्परता बनी मिसाल

    मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह खुद इस मामले में जुटे और कुछ ही घंटों में बच्ची का एडमिशन पूरा करवा दिया गया। अब यह बच्ची शिक्षा के एक बेहतर मंच पर अपना भविष्य संवार सकेगी।