Nation Now Samachar

Tag: GandhiMaidan

  • “10वीं बार CM बने नीतीश कुमार! PM मोदी को ऐसे किया विदा गमछे से लेकर इशारों तक… बिहार में कई संदेश छोड़ गए प्रधानमंत्री!”

    “10वीं बार CM बने नीतीश कुमार! PM मोदी को ऐसे किया विदा गमछे से लेकर इशारों तक… बिहार में कई संदेश छोड़ गए प्रधानमंत्री!”

    बिहार के गांधी मैदान में एक ऐतिहासिक राजनीतिक पल देखने को मिला, जब नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई।

    नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को पारंपरिक बिहारी गमछा भेंट कर सम्मानित किया, जबकि प्रधानमंत्री ने भी गर्मजोशी से उनका अभिवादन स्वीकार किया।

    दोनों नेताओं के बीच यह संवाद राजनीतिक संकेतों से भरा माना जा रहा है।

    समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता और राज्य नेतृत्व को शुभकामनाएं देते हुए कई संदेश भी दिए, जिसे राजनीतिक विश्लेषक 2025 की बदलती राजनीति के संदर्भ में देख रहे हैं।