Nation Now Samachar

Tag: Groom Affair Allegation

  • सहारनपुर में शादी में हंगामा , दूल्हे की कथित प्रेमिका स्टेज पर पहुंची, बारातियों ने की पिटाई

    सहारनपुर में शादी में हंगामा , दूल्हे की कथित प्रेमिका स्टेज पर पहुंची, बारातियों ने की पिटाई

    सहारनपुर: एक शादी समारोह उस समय रणक्षेत्र बन गया जब दूल्हे की कथित प्रेमिका पूनम अचानक स्टेज पर पहुंच गई और शादी रुकवाने का प्रयास किया। इसके बाद बारातियों और महिला के बीच तीखी झड़प हो गई और मामला मारपीट में बदल गया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला के स्टेज पर पहुंचने से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। आरोप है कि 40–50 लोगों ने मिलकर पूनम पर हमला किया, उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई और महिलाओं समेत कई लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया।

    पूनम का आरोप है कि दूल्हे से उसका संबंध था और वह शादी रुकवाने के लिए आई थी, लेकिन बारातियों ने उस पर बर्बर हमला कर दिया। उसके साथ आई एक अन्य महिला को भी धक्का-मुक्की व चोटें आने की बात सामने आई है।

    हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत शादी रुकवा दी। पुलिस ने पीड़िता और उसकी साथी को अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया और मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है और स्टेज पर हुई मारपीट का वीडियो व गवाहों के बयान भी इकट्ठा किए जा रहे हैं।