Nation Now Samachar

Tag: hamirpur

  • हमीरपुर: गरीब आज भी पीएम आवास योजना का इंतजार कर रहे,प्रधान का आलीशान घर बना चर्चा केंद्र

    हमीरपुर: गरीब आज भी पीएम आवास योजना का इंतजार कर रहे,प्रधान का आलीशान घर बना चर्चा केंद्र

    Parheta Village Housing Scheme – उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर ब्लॉक के परेहटा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ आज भी कई गरीब परिवारों तक नहीं पहुंचा है। वहीं, ग्राम प्रधान के आलीशान घर और फोटो खींचने की चर्चाओं ने स्थानीय जनता में नाराजगी बढ़ा दी है।

    परेहटा गांव के रहने वाले मथुरा ने बताया कि उनका परिवार कच्चे मकान में रहता है। उनके चार बेटे हैं, जिनमें दो की शादी हो चुकी है। गरीबी के चलते सभी मजदूरी कर घर-परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। घर की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं और बरसात में पानी भी गिरता है।मथुरा के मुताबिक, उन्होंने सरकारी आवास के लिए पांच साल पहले आवेदन दिया था, लेकिन किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया।

    चुनाव के नज़दीक आते ही प्रधान जी ने फोटो खींच लिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।एक अन्य महिला पूजा ने भी कहा कि वह अकेले अपने कच्चे घर में रहती है, पति मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं और घर गिरने के कगार पर है। वह भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने की राह देख रही है।

    जब हमारी टीम ग्राम प्रधान के घर पहुँची, तो देखा कि उनका घर आलीशान और महल जैसा बना हुआ है, जो क्षेत्रीय गरीबों की स्थिति के साथ पूरी तरह असंतुलित प्रतीत होता है।

  • बुंदेलखंड की अनोखी नाग पंचमी परंपरा, गुड़िया को कूटते हैं भाई!

    बुंदेलखंड की अनोखी नाग पंचमी परंपरा, गुड़िया को कूटते हैं भाई!

    पवन सिंह परिहार रिपोर्ट

    हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), बुंदेलखंड – नाग पंचमी को लेकर देशभर में जहां नाग देवता की पूजा की जाती है, वहीं बुंदेलखंड में इस पर्व की एक अनोखी परंपरा सदियों से चली आ रही है। यहां नाग पंचमी के दिन गुड़िया बनाकर उसे पीटने की परंपरा निभाई जाती है, जो स्थानीय आस्था, परंपरा और लोक-संस्कृति का जीवंत उदाहरण है।

    क्या है यह परंपरा? बुंदेलखंड की अनोखी नाग पंचमी परंपरा

    हमीरपुर जिले के मेरापुर गांव स्थित सिंह महेश्वर मंदिर घाट पर हर साल नाग पंचमी के दिन बच्चे, युवा और बुजुर्ग एकत्रित होते हैं। वे पुराने कपड़ों से मानवाकार गुड़िया बनाते हैं और उसे यमुना नदी में बहाते हैं। इसके बाद उसे नीम की डंडियों से जोर-जोर से पीटा जाता है।

    इसके पीछे की मान्यता बुंदेलखंड की अनोखी नाग पंचमी परंपरा

    स्थानीय मान्यता है कि इस प्रतीकात्मक क्रिया से बुरी आत्माएं, बीमारियां और आपदाएं दूर होती हैं। यह राक्षसी प्रवृत्तियों के नाश और समाज में शुभता के प्रवेश का प्रतीक माना जाता है।

    “यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक उत्सव है जो उन्हें परंपरा से जोड़ता है,” – एक बुजुर्ग श्रद्धालु की प्रतिक्रिया।

    पीढ़ियों से चलती आ रही परंपरा बुंदेलखंड की अनोखी नाग पंचमी परंपरा

    यह परंपरा बुंदेलखंड के कई जिलों में वर्षों से चली आ रही है। समय बदला, लेकिन यह आस्था आज भी उतनी ही मजबूत है। अब यह केवल एक रस्म नहीं, बल्कि सामूहिक उल्लास और उत्सव का रूप ले चुकी है।

    प्रशासन और स्थानीय समाज की भूमिका बुंदेलखंड की अनोखी नाग पंचमी परंपरा

    हर साल इस आयोजन में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति भी रहती है ताकि यह आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। बच्चों के साथ आए अभिभावक भी इस परंपरा का आनंद लेते हैं।

  • हमीरपुर -कुत्तों के बाद अब गधों का कहर, गधों के झुंड ने मासूम को रौंदा, परिजनों का चौराहे पर प्रदर्शन

    हमीरपुर -कुत्तों के बाद अब गधों का कहर, गधों के झुंड ने मासूम को रौंदा, परिजनों का चौराहे पर प्रदर्शन

    हमीरपुर, यूपी: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कजियाना मोहल्ला में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे को आवारा गधों के झुंड ने रौंद डाला। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को चारपाई पर रखकर कालपी चौराहे पर जाम लगा दिया।

    क्या है पूरा मामला? कुत्तों के बाद अब गधों का कहर

    कजियाना मोहल्ला निवासी दिव्यांग विनेश निषाद का 10 वर्षीय बेटा सागर, दोपहर के समय घर के बाहर मंदिर के पास खेल रहा था। तभी अचानक चार से पांच गधों का झुंड वहां आ गया और बच्चे को कुचलते हुए निकल गया। सागर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    मासूम की पढ़ाई और परिवार का हाल कुत्तों के बाद अब गधों का कहर

    सागर प्राथमिक विद्यालय बोर्डिंग हाउस में कक्षा 2 का छात्र था। पिता दिव्यांग हैं और परिवार बेहद आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मासूम की मौत से पूरा मोहल्ला गमगीन है।

    सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन कुत्तों के बाद अब गधों का कहर

    घटना के बाद शुक्रवार सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग कालपी चौराहे पर जमा हो गए। लोगों ने चारपाई पर बच्चे का शव रखकर जाम लगा दिया और नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि:

    • शहर में घूम रहे आवारा जानवरों पर तुरंत रोक लगे
    • जिम्मेदार अधिकारियों और पशुपालकों पर कार्रवाई हो
    • मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा मिले

    प्रशासन ने क्या किया? कुत्तों के बाद अब गधों का कहर

    सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद जाम समाप्त कराया गया और जांच का आश्वासन दिया गया।

  • 🔴 हमीरपुर LIVE: गोल्डन बाबा और नीम करौली बाबा अचानक पहुंचे हमीरपुर,देखने उमड़ा भक्तों का सैलाब

    🔴 हमीरपुर LIVE: गोल्डन बाबा और नीम करौली बाबा अचानक पहुंचे हमीरपुर,देखने उमड़ा भक्तों का सैलाब

    हमीरपुर- हमीरपुर सदर बस स्टॉप पर उस समय भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जब अचानक गूगल गोल्डन बाबा और नीम करौली सरकार महादेव बाबा (NeemKaroliBaba) के दर्शन हुए। जैसे ही बाबा की गाड़ी रोडवेज बस स्टैंड के पास दिखाई दी, भक्तों ने उन्हें घेर लिया। लोग माला, फूल और मिठाइयों के साथ उनका स्वागत करने पहुंचे और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

    फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, बाबा ने दिया सनातन धर्म का संदेश हमीरपुर LIVE: गोल्डन बाबा और नीम करौली बाबा अचानक पहुंचे हमीरपुर

    बताया गया है कि बाबा कुरारा विकासखंड के ग्राम भौली में अपने एक शिष्य के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। लौटते वक्त बस स्टॉप पर बाबा को देखकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल बन गया। देखते ही देखते दर्जनों लोग गाड़ी के पास इकट्ठा हो गए और जयकारों के साथ बाबा का स्वागत किया। हमीरपुर LIVE: गोल्डन बाबा और नीम करौली बाबा अचानक पहुंचे हमीरपुर

    इस दौरान बाबा ने कहा, “सनातन धर्म की यात्रा निरंतर चलती रहती है। देशभर में हम यही संदेश लेकर जाते हैं कि लोग अपने धर्म के प्रति जागरूक हों, आस्था और आत्मबल बढ़े। यही सनातन का सशक्तिकरण है।”कुछ देर रुकने के बाद बाबा का काफिला कानपुर के लिए रवाना हो गया, लेकिन उनके आगमन का दृश्य भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

  • Hamirpur news-  करियारी गांव में तालाब से मिला 43 वर्षीय युवक का शव, दो दिन पहले घर से झगड़कर निकला था युवक

    Hamirpur news- करियारी गांव में तालाब से मिला 43 वर्षीय युवक का शव, दो दिन पहले घर से झगड़कर निकला था युवक

    हमीरपुर (Hamirpur news)-उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur)जिले के एक तालाब में युवक का शव उतराता मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,वहीं ग्रामीणों ने तालाब में शव को उतराता देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रकरण की गहनता से जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

    पूरा मामला जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव का है जहां पर गांव में बने तालाब में 43 वर्षीय युवक अरविंद पुत्र माहेश्वरी दयाल का शव उतराता हुआ मिला । वहीं परिजनों बताया कि मृतक अरविंद कुमार पिछले दो दिनों से घर से विवाद करके निकाला था और घर वापस नहीं आया और आज सुबह मृतक अरविंद कुमार का शव तालाब में उतरता देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम साक्ष्य संकलन करने में जुटी वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई करने में जुटी।