Nation Now Samachar

Tag: hamirpur crime news

  • Hamirpur news-  करियारी गांव में तालाब से मिला 43 वर्षीय युवक का शव, दो दिन पहले घर से झगड़कर निकला था युवक

    Hamirpur news- करियारी गांव में तालाब से मिला 43 वर्षीय युवक का शव, दो दिन पहले घर से झगड़कर निकला था युवक

    हमीरपुर (Hamirpur news)-उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur)जिले के एक तालाब में युवक का शव उतराता मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,वहीं ग्रामीणों ने तालाब में शव को उतराता देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रकरण की गहनता से जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

    पूरा मामला जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव का है जहां पर गांव में बने तालाब में 43 वर्षीय युवक अरविंद पुत्र माहेश्वरी दयाल का शव उतराता हुआ मिला । वहीं परिजनों बताया कि मृतक अरविंद कुमार पिछले दो दिनों से घर से विवाद करके निकाला था और घर वापस नहीं आया और आज सुबह मृतक अरविंद कुमार का शव तालाब में उतरता देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम साक्ष्य संकलन करने में जुटी वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई करने में जुटी।

  • HAMIRPUR CRIME NEWS: हमीरपुर में रिमझिम फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, डंपर से कुचलकर मजदूर की मौत

    HAMIRPUR CRIME NEWS: हमीरपुर में रिमझिम फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, डंपर से कुचलकर मजदूर की मौत

    हमीरपुर: जनपद के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में शुक्रवार तड़के रिमझिम इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री में (HAMIRPUR CRIME NEWS) एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह लगभग 4:30 बजे एक डंपर ने मजदूर जयनारायण (40) को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जयनारायण बीते दस वर्षों से इसी फैक्ट्री में ठेकेदारी पर कार्यरत था। HAMIRPUR CRIME NEWS

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फैक्ट्री की एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर परिजनों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह और सिपाही दयाराम ने उन्हें बिना शव दिखाए धक्का देकर एंबुलेंस से शव को बाहर भेज दिया। HAMIRPUR CRIME NEWS

    मजदूर की मौत के बाद सदमे में परिजन (फोटो- नेशन नाव समाचार)

    घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और मृतक के परिजन फैक्ट्री गेट के बाहर विरोध करने लगे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने स्थिति को संभालते हुए परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद माहौल थोड़ा शांत हुआ।

    मृतक अपने पीछे पत्नी नीलम, बेटे राज और सत्यम, तथा बेटी सोनम को बेसहारा छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि वह अवधेश शुक्ला की ठेकेदारी में कार्यरत था। फैक्ट्री मैनेजर मनोज गुप्ता ने बताया कि हादसा डंपर की टक्कर से हुआ और मृतक को फैक्ट्री अधिनियम के तहत मुआवजा दिया जाएगा। HAMIRPUR CRIME NEWS

    ये भी पढ़ें- Bareilly News: बरेली पुलिस लाइन में SSP अनुराग आर्य का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

  • हमीरपुर: तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना – HAMIRPUR BIKE ACCIDENT

    हमीरपुर: तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना – HAMIRPUR BIKE ACCIDENT

    हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओढेरा रोड से एक दिल दहला देने वाला हादसा (HAMIRPUR BIKE ACCIDENT) सामने आया है. इस भयावह हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

    जानकारी के मुताबिक, एक मासूम बच्चा घर के अंदर से अचानक दौड़ता हुआ बाहर निकला और उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक आ रही थी. बाइक सवार बच्चे को देख नहीं सका और बच्चा सीधे उसकी चपेट में आ गया. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह मासूम की गर्दन के ऊपर से गुजर गई. इसके बाद बच्चा बाइक के बीच में फंस गया और लगभग 20 कदम तक फिसलता चला गया.

    घटना के बाद घर में मचा हड़कंप
    घटना होते ही घर में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को उठाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की टीम बच्चे के इलाज में जुटी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे से आक्रोशित परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ राठ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

    स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
    स्थानीय लोगों का कहना है कि ओढेरा रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक नियंत्रण के ठोस इंतजाम करने की मांग की है. यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और बच्चों की देखरेख के प्रति सतर्कता की चेतावनी देता है.

    ये भी पढ़ें- लखनऊ: नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई- ACTION AGAINST MADRASAS