Nation Now Samachar

Tag: HamirpurBreaking

  • हमीरपुर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा, शस्त्र प्रदर्शन के साथ दिया राष्ट्र धर्म का संदेश

    हमीरपुर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा, शस्त्र प्रदर्शन के साथ दिया राष्ट्र धर्म का संदेश

    हमीरपुर। जिले के मुस्करा कस्बे में रविवार को शिव शक्ति अखाड़ा द्वारा भव्य सशस्त्र सन्यासी पद संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अखाड़ा प्रमुख मधुराम शरण शिव के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में सन्यासियों ने पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। हमीरपुर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा

    राठ रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी से शुरू हुई यात्रा, हमीरपुर रोड मंडी, बस स्टैंड होते हुए विकास खंड मुस्करा के प्रांगण तक पहुंची। रास्ते में प्रमुख स्थानों पर सशस्त्र संन्यासियों ने युद्धकला और शस्त्र प्रदर्शन किया।

    अखाड़ा प्रमुख का राष्ट्र धर्म संदेश हमीरपुर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा

    इस दौरान अखाड़ा प्रमुख ने कहा –“आज राष्ट्र के लिए हमें एकजुट होने की आवश्यकता है। हम जातियों में बंट रहे हैं, जबकि हमें धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र धर्म के लिए आगे आना चाहिए।”

    पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए और राष्ट्रभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा। हमीरपुर में शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा

  • हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता? वायरल पोस्ट में 150 रुपये इनाम की घोषणा!

    हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता? वायरल पोस्ट में 150 रुपये इनाम की घोषणा!

    हमीरपुर, उत्तर प्रदेश– यमुना और बेतवा नदियों के उफान से जूझ रहे हमीरपुर जिले में हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं, हजारों लोग सड़क किनारे शरण लिए हुए हैं। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन स्थानीय सांसद की गैरमौजूदगी को लेकर जनता में भारी नाराज़गी है। इसी नाराज़गी के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सांसद की ‘गुमशुदगी’ की जानकारी दी गई है। यह पोस्ट “चंद्रवीर सिंह रूरीपारा” नाम की फेसबुक आईडी से डाली गई है।


    वायरल पोस्ट में क्या है? हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?

    “हमीरपुर की जनता यमुना और बेतवा की बाढ़ से परेशान है। बाढ़ पीड़ित सड़क किनारे दिन-रात गुजार रहे हैं। हमीरपुर के सांसद आदरणीय श्री आजयेन्द्र सिंह लोधी जी लापता हैं। जो भी उन्हें ढूंढ निकाले, उसे ₹150 का इनाम दिया जाएगा।”

    इस पोस्ट में बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा और सांसद की गैरहाजिरी पर तीखा व्यंग्य किया गया है। पोस्ट वायरल होते ही सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। हमीरपुर बाढ़ 2025


    जनता सड़क किनारे, सांसद नदारद! हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?

    हमीरपुर जिले में NH-34 और तटीय इलाकों में बाढ़ पीड़ित अपने सामान और मवेशियों के साथ खुले में रहने को मजबूर हैं। लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सांसद की गैरहाजिरी पर लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।


    क्या कहता है प्रशासन? हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?

    अधिकारियों का कहना है कि राहत शिविर बनाए गए हैं और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है, जिससे जनता को भरोसा मिल सके।

  • हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, दमकल ने पाया काबू

    हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, दमकल ने पाया काबू

    मुख्य बिंदु:

    • कालपी चौराहा स्थित यूपी ग्रामीण बैंक में रात में लगी आग
    • दमकल की टीम ने समय रहते आग पर पाया काबू
    • कंप्यूटर, प्रिंटर, पंखे सहित कई उपकरण जलकर राख
    • प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट, विस्तृत जांच जारी

    हमीरपुर- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में भीषण आग लग गई। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के कालपी चौराहा स्थित बैंक में घटी, जहां अचानक धुएं और आग की लपटों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।

    शॉर्ट सर्किट से लगी आग हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 12:30 बजे बैंक के अंदर से धुआं निकलता देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बैंक कर्मचारियों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    बैंक का कीमती सामान खाक हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

    बैंक में लगी आग से 5 कंप्यूटर, 2 प्रिंटर, 1 स्कैनर और 4 पंखे पूरी तरह जलकर राख हो गए। बैंक कर्मियों का कहना है कि अंदर रखा फर्नीचर और अन्य जरूरी दस्तावेज भी आग की चपेट में आ गए हैं। हालांकि बैंक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है कि कोई संवेदनशील डेटा तो नष्ट नहीं हुआ।

    इलाके में मचा हड़कंप हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

    घटना के बाद से कालपी चौराहा इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

    जांच में जुटे अधिकारी हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

    फिलहाल शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। बैंक प्रशासन भी अपनी ओर से नुकसान का आंकलन कर रहा है।