Nation Now Samachar

Tag: Haridwar VIP Ghat Asthi Visarjan

  • धर्मेंद्र की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन, देओल परिवार ने भावुक माहौल में दी अंतिम विदाई

    धर्मेंद्र की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन, देओल परिवार ने भावुक माहौल में दी अंतिम विदाई

    हरिद्वार: बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को उनके परिवार ने बुधवार सुबह हरिद्वार में अंतिम विदाई दी। गंगा नदी में पूरे विधि-विधान के साथ उनकी अस्थियों का विसर्जन किया गया। इस दौरान देओल परिवार भावुक नजर आया।

    वीआईपी घाट पर आयोजित अस्थि विसर्जन में सनी देओल, बॉबी देओल, करण देओल और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरे परिवार ने शांत मन से अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं।सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में परिवार के सदस्य गंगा घाट पर धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करते दिखाई दे रहे हैं।

    धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। उनके चाहने वालों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। दयालु स्वभाव, दमदार अभिनय और सादगी के लिए मशहूर धर्मेंद्र करोड़ों दिलों में हमेशा याद किए जाएंगे।