Nation Now Samachar

Tag: HaridwarNews

  • हरिद्वार जूनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड का दबदबा

    हरिद्वार जूनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड का दबदबा

    हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित रोशनाबाद इनडोर स्टेडियम में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित 18वीं जूनियर ग्रेपलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। तीन दिनों तक चली इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में देशभर से आए करीब 650 खिलाड़ियों ने अपने कौशल, दमखम और फाइटिंग स्पिरिट से दर्शकों का दिल जीत लिया।

    समापन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, आईपीएस तृप्ति भट्ट, तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री मुलायम सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तराखंड ग्रेपलिंग संघ ने सभी अतिथियों का फूल-माला, बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
    कार्यक्रम में बलविंदर सिंह, सुबोध यादव, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मुल्तान सिंह राणा, नवीन रयाल और राजस्थान के महासचिव महेश कायथ भी मौजूद रहे।

    650 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

    प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट ग्रेपलिंग तकनीक और फ़ुर्ती का प्रदर्शन किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और फेडरेशन के निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया।

    ट्रॉफी पर तीन राज्यों का कब्जा

    प्रतियोगिता में टीम प्रदर्शन के आधार पर

    • प्रथम स्थान – हरियाणा
    • द्वितीय स्थान – महाराष्ट्र
    • तृतीय स्थान – उत्तराखंड
      रहा। तीनों टीमों ने शानदार फाइट और स्कोरिंग से ट्रॉफी अपने नाम की।

    नेताओं और अधिकारियों ने खिलाड़ियों की सराहना की

    पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि ग्रेपलिंग जैसे खेल युवाओं को अनुशासन और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। उत्तराखंड हमेशा से खेल आयोजनों के लिए अग्रणी रहा है।आईपीएस तृप्ति भट्ट ने खिलाड़ियों को “भविष्य के चैंपियंस” बताते हुए कहा कि जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण खेल की भावना और साहस है।

    मुलायम सिंह रावत ने कहा कि 650 खिलाड़ियों की भागीदारी यह दर्शाती है कि भारत का युवा खेल में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।कार्यक्रम में पार्थों सारथी सरकार, लोको सोनो, संजय पंवार, जितेन्द्र पांचाल, दीपिका मान, सुप्रिया सामंत, सीमा सिंह राणा और सुनील चतुर्वेदी की उपस्थिति कार्यक्रम में ऊर्जा का केंद्र रही। संरक्षक शिवकुमार पांचाल और अध्यक्ष आईपीएस ओपी नरवाल ने प्रतियोगिता के उत्कृष्ट आयोजन पर फेडरेशन को शुभकामनाएँ दीं।

  • हरिद्वार पहुंचे अघोरी अखाड़ा के अध्यक्ष डॉ. मणिकंदन, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया स्वागत

    हरिद्वार पहुंचे अघोरी अखाड़ा के अध्यक्ष डॉ. मणिकंदन, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया स्वागत

    हरिद्वार।तमिलनाडु के मां अघोर काली मंदिर के परमाध्यक्ष एवं अघोरी अखाड़ा के अध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आर. मणिकंदन शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने निरंजनी अखाड़ा में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट कर आगामी 2027 के कुंभ मेले को लेकर विस्तृत चर्चा की।

    श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शॉल ओढ़ाकर स्वामी मणिकंदन का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाला कुंभ मेला पूरी भव्यता और दिव्यता से संपन्न होगा। इसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और संत महात्मा शामिल होंगे।

    https://nationnowsamachar.com/latest/alok-parihar-the-absconding-accused-in-the-cow-slaughter-case-in-auraiya-bidhuna-has-been-arrested-he-is-said-to-be-close-to-the-district-panchayat-president/

    स्वामी डॉ. मणिकंदन ने बताया कि अघोरी अखाड़ा भी हरिद्वार कुंभ मेले में अपना विशेष शिविर स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि यह अखाड़ा सनातन परंपरा, साधना और तंत्र की उस धारा का प्रतीक है, जो समाज में शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संदेश देती है।इस अवसर पर अघोरी अखाड़ा के महामंडलेश्वर अघोरी गुरु राजा स्वामी जी समेत कई संत और अनुयायी मौजूद रहे।