Nation Now Samachar

Tag: IndependenceDay2025

  • कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई

    कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई

    कन्नौज। पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

    छिबरामऊ तहसील परिसर में विधायक अर्चना पांडे ने एसडीएम की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। वहीं, प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में भी ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छिबरामऊ के निगम मंडी परिसर से भारतीय किसान यूनियन के छह संगठनों ने मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए। कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

    कन्नौज से हमारे संवाददाता विवेक दीक्षित ने तिरंगा यात्रा का सीधा कवरेज किया।

  • लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा

    लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा

    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह हर साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के ये महापर्व 140 करोड़ लोगों का पर्व है, आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों और गर्व का पल है. हृदय उमंग से भरा हुआ है, देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है।

    पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के ये महापर्व 140 करोड़ लोगों का पर्व है, आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों और गर्व का पल है। हृदय उमंग से भरा हुआ है, देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का संविधान एक प्रकाश स्तंभ बनकर हमें मार्ग दिखाता रहा है। डॉ राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब आंबेडकर, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, राधाकृष्णन इतना ही नहीं हमारी नारी शक्ति का भी योगदान कम नहीं था, कत्यानी जैसी विदिषुओं ने भी भारत के संविधान को मजबूत बनाया है। लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा

    पीएम मोदी ने कहा हम डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती भी मना रहे हैं, डॉ मुखर्जी भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले देश के पहले महापुरुष थे, संविधान के लिए बलिदान धारा 370 की दीवार गिराकर एक देश एक संविधान के मंत्र को जब हमने साकार किया है तो हमने डॉ मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।