Nation Now Samachar

Tag: IRAN ISRAEL WAR

  • Iran Israel ceasefire: आखिरकार थम गया ईरान-इजरायल युद्ध, ट्रंप की मध्यस्थता से थमी 12 दिन की तबाही

    Iran Israel ceasefire: आखिरकार थम गया ईरान-इजरायल युद्ध, ट्रंप की मध्यस्थता से थमी 12 दिन की तबाही

    Iran Israel ceasefire: ईरान और इजरायल के बीच बीते 12 दिनों से जारी युद्ध आखिरकार अब थम चुका है। एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने राहत की सांस ली है, वहीं इस युद्ध के आखिरी पलों में हुए घटनाक्रमों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार को ईरानी सरकारी टेलीविजन ने आधिकारिक रूप से संघर्षविराम लागू होने की पुष्टि की। उधर, इजरायल ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी आपातकालीन अलर्ट हटा लिया है।

    ट्रंप की मध्यस्थता बनी निर्णायक मोड़- Iran Israel ceasefire

    इस संघर्षविराम की सबसे अहम भूमिका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रही। उन्होंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर युद्ध को समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया। ट्रंप ने मंगलवार सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर यह घोषणा की कि दोनों देश युद्धविराम पर सहमत हो चुके हैं। ट्रंप के अनुसार, यह सीजफायर सुबह 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से प्रभावी हुआ।

    उन्होंने बताया कि पहले ईरान युद्धविराम शुरू करेगा, फिर 12 घंटे बाद इजरायल। इसके 24 घंटे के भीतर यह युद्ध आधिकारिक रूप से समाप्त मान लिया जाएगा। हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ‘लास्ट मिशन’ में क्या-क्या शामिल था, जो इस युद्ध की समाप्ति से ठीक पहले पूरे किए जाने थे।

    ईरान का आखिरी क्षण तक संघर्ष- Iran Israel ceasefire

    हालांकि युद्धविराम की घोषणा के बावजूद ईरान ने अंतिम समय तक इजरायल पर हमले जारी रखे। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, संघर्षविराम से एक घंटे पहले तक ईरान ने तीन बार मिसाइल अटैक किए, जिनमें चार नागरिकों की मौत हो गई। तेल अवीव में सायरन बजे और लोग बंकरों में चले गए। इससे संघर्षविराम को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई थी। Iran Israel ceasefire

    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इन हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारी सैन्य ताकत दुश्मन को आखिरी क्षण तक जवाब देने में सक्षम है। यह हमले हमारे आत्मसम्मान और ताकत का प्रदर्शन हैं।” Iran Israel ceasefire

    अमेरिका-इजरायल के हमलों से बुरी तरह हिला ईरान- Iran Israel ceasefire

    13 जून को शुरू हुए इस युद्ध में ईरान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों — फोर्डो, नतांज और इस्फहान — पर बंकर बस्टर बमों से हमला किया। साथ ही इजरायली हमलों में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी समेत कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए।

    https://nationnowsamachar.com/national/india-nuclear-weapons-bharat-parmanu-shakti-pakistan-chin-takkar/

    इस युद्ध में ईरान के लगभग 1000 नागरिकों की जान गई, और उसके बुनियादी ढांचे को गहरा नुकसान पहुंचा। सड़कें, पुल, सैन्य डिपो और संचार व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हुई।

    अंतरराष्ट्रीय मंच पर अकेला पड़ा ईरान

    युद्ध के दौरान ईरान को मिडिल ईस्ट के किसी भी देश का प्रत्यक्ष समर्थन नहीं मिला। रूस और चीन जैसे महाशक्तियों ने केवल नैतिक समर्थन दिया, जबकि अमेरिका और इजरायल के खिलाफ खुलकर कोई भी देश नहीं आया। इससे ईरान की कूटनीतिक स्थिति और भी कमजोर हो गई।

    घरेलू दबाव और अंतिम हमले का कारण

    इस जंग में हुए भारी नुकसान के बाद ईरान के अंदर गुस्सा और आक्रोश चरम पर है। सूत्रों के अनुसार, कट्टरपंथी गुटों ने सरकार पर दबाव डाला कि वह किसी भी हालत में जंग को खत्म न करे और इजरायल के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाए।

    यह भी सामने आया कि इजरायल ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई को भी निशाना बनाने की योजना बनाई थी, जिसे ट्रंप की हस्तक्षेप के बाद अंतिम क्षणों में रोक दिया गया। इसीलिए ईरान के अंतिम मिसाइल हमलों को उसकी “राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन” के तौर पर देखा जा रहा है।

    ईरान का संदेश — हम किसी के दबाव में नहीं

    सीजफायर लागू होने के बावजूद ईरान का कहना है कि उसने किसी के दबाव में आकर यह निर्णय नहीं लिया। उसका कहना है कि वह खुद निर्णय लेने में सक्षम है और यह समझौता उसकी शर्तों पर हुआ है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया, “हमने न युद्ध शुरू किया था और न ही हम युद्ध चाहते थे, लेकिन हम हर आक्रमण का जवाब पूरी ताकत से देंगे।”

    हालांकि इस सीजफायर से दोनों देशों में तत्काल शांति स्थापित हो गई है, लेकिन जिस तरह ईरान ने अंतिम समय तक हमले किए और इजरायल की प्रतिक्रिया हुई, उससे लगता है कि यह शांति अस्थायी है। अमेरिका के दखल ने इस बार स्थिति संभाल ली, लेकिन भविष्य में स्थायी समाधान के लिए कूटनीतिक प्रयासों की जरूरत है।

    एक ओर जहां इजरायल ने अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया, वहीं ईरान ने आखिरी वक्त तक अपनी जुझारू नीति को बरकरार रखा। अब सवाल यह है कि क्या यह युद्ध वास्तव में समाप्त हो गया है या यह केवल एक विराम है अगले संघर्ष से पहले?

    https://nationnowsamachar.com/national/agni-5-conventional-missile-india-defense-strength/

    SOURCE- AAJ TAK

  • Iran Israel war: जुल्फिकार के साथ खैबर की ओर, ईरान-इजरायल टकराव में खामेनेई का चेतावनी भरा संदेश

    Iran Israel war: जुल्फिकार के साथ खैबर की ओर, ईरान-इजरायल टकराव में खामेनेई का चेतावनी भरा संदेश

    Iran Israel war: ईरान और इजरायल के बीच लंबे समय से जारी तनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। छठे दिन की जंग में ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जो संदेश लिखा, उसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा:- “महान हैदर के नाम पर, लड़ाई शुरू होती है। अली अपनी जुल्फिकार के साथ खैबर लौटते हैं।”

    Iran Israel war

    यह पोस्ट न सिर्फ एक भावनात्मक सन्देश है बल्कि इसमें कई ऐतिहासिक और धार्मिक प्रतीकों के माध्यम से युद्ध का संदेश छिपा है। ‘हैदर’, ‘अली’, ‘जुल्फिकार’ और ‘खैबर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल इस बात का संकेत है कि यह टकराव अब केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि विचारधारात्मक और धार्मिक रूप ले चुका है।

    हैदर और अली का प्रतीकात्मक अर्थIran Israel war

    ‘हैदर’ और ‘अली’ दोनों शब्द इस्लामिक इतिहास में हजरत अली से जुड़े हैं, जिन्हें शिया समुदाय पहले इमाम और सुन्नी समुदाय चौथे खलीफा के रूप में मानता है। हजरत अली को ‘शेर’ यानी बहादुरी और न्याय का प्रतीक माना जाता है। खामेनेई का ‘हैदर’ नाम से संबोधित करना उनके द्वारा युद्ध को अली की बहादुरी और धर्म के रक्षक रूप में दिखाना है।

    जुल्फिकार: न्याय और युद्ध का हथियारIran Israel war

    ‘जुल्फिकार’ हजरत अली की दोधारी तलवार का नाम था, जो इस्लामी परंपरा में शक्ति, न्याय और विजय का प्रतीक है। खामेनेई द्वारा ‘जुल्फिकार’ शब्द का उपयोग यह स्पष्ट करता है कि ईरान अब निर्णायक कार्रवाई की मुद्रा में है और यह लड़ाई सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान की भी है।

    खैबर: इतिहास से वर्तमान तकIran Israel war

    628 ई. में लड़ी गई खैबर की लड़ाई में मुस्लिम सेना ने यहूदी कबीलों को हराया था। यह जंग इस्लामी विजय का प्रतीक मानी जाती है। आज ईरान इस ऐतिहासिक लड़ाई का जिक्र कर इजरायल को एक बार फिर वैसा ही दुश्मन बताने की कोशिश कर रहा है। Iran Israel war

    ईरान लंबे समय से इजरायल की नीतियों को फिलिस्तीन के खिलाफ अत्याचार के रूप में देखता आया है। खासकर जेरूसलम की अल-अक्सा मस्जिद की सुरक्षा को लेकर ईरान की चिंता सार्वजनिक रही है। खैबर का जिक्र कर खामेनेई ने यह स्पष्ट किया है कि अब संघर्ष को धार्मिक विमर्श में तब्दील किया जाएगा।

    धार्मिक विमर्श बनाम राजनीतिक टकरावIran Israel war

    खामेनेई की यह पोस्ट सीधे तौर पर इजरायल के खिलाफ एक धार्मिक युद्ध का संकेत देती है। जुल्फिकार और खैबर जैसे प्रतीक युद्ध में आत्मबल, विश्वास और ऐतिहासिक न्याय का प्रतिनिधित्व करते हैं। इससे इजरायल और अमेरिका के खिलाफ मुस्लिम जनमानस को लामबंद करने की रणनीति भी दिखती है।

    यह टकराव अब सिर्फ मिसाइलों या सैनिक कार्रवाइयों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें धर्म, इतिहास और पहचान की भी निर्णायक भूमिका होगी। आने वाले समय में इसका असर क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक राजनीति पर गहरा पड़ सकता है।

    ये भी बढें- Raja Raghuwanshi murder update: मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की दादी की सदमे से मौत, बोली थीं- ‘मेरा बेटा बेकसूर है’

    सोर्स- TV9 HINDI

  • IRAN ISRAEL WAR: ईरान का इजराइल पर पलटवार, Tel Aviv समेत अन्य शहरों पर दागीं 150 से अधिक मिसाइलें

    IRAN ISRAEL WAR: ईरान का इजराइल पर पलटवार, Tel Aviv समेत अन्य शहरों पर दागीं 150 से अधिक मिसाइलें

    IRAN ISRAEL WAR: इजराइल ने ईरान के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ की शुरुआत करते हुए कई सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया है। इजराइली सेना का दावा है कि इन हमलों में ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचा है और कई वैज्ञानिकों तथा सैन्य अधिकारियों की मौत हुई है। इस आक्रामक कार्रवाई के जवाब में ईरान ने भी जबरदस्त पलटवार किया है। ईरान ने अपने जवाबी हमले को ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत ईरान ने इजराइल के कई शहरों पर एक साथ 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इन मिसाइलों से यरुशलम, तेल अवीव और हाइफा जैसे प्रमुख शहरों में धमाके हुए, जिससे पूरे देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। IRAN ISRAEL WAR

    सायरनों के बीच अफरा-तफरी- IRAN ISRAEL WAR

    ईरानी हमले के बाद इजराइल में सायरन बजने लगे, जिससे लोग जान बचाने के लिए शेल्टर की ओर भागते नजर आए। इजराइली सेना (IDF) ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम बार-बार ट्वीट नहीं करना चाहते, लेकिन सच्चाई यही है कि लाखों इजराइली नागरिक बंकरों में भाग रहे हैं।”

    अमेरिका की सक्रिय भागीदारी- IRAN ISRAEL WAR

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अमेरिका इजराइल की खुलकर मदद कर रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने स्वीकार किया कि अमेरिका, ईरान की मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने में इजराइली सुरक्षा एजेंसियों की मदद कर रहा है। अमेरिका ने यह भी कहा कि वह इजराइल में रह रहे लाखों अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है।

    ईरान का इजराइन पर बड़ा हमला (फोटो- X)

    युद्ध से हिला मिडिल ईस्ट- IRAN ISRAEL WAR

    इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि ईरान ने नागरिक ठिकानों को निशाना बनाकर “रेड लाइन” पार कर दी है। उन्होंने ऐलान किया कि ईरान को इसके लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और इजराइल किसी भी परिस्थिति में अपने नागरिकों की रक्षा करेगा।

    ईरान ने मिसाईल के जरिए इजराइल के Tel Aviv शहर को बनाया निशाना (फोटो- X)

    वहीं, ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह हमला इजराइल के उकसावे और क्षेत्रीय सुरक्षा में दखल देने का जवाब है। ईरान का दावा है कि अगर हमला जारी रहता है तो वे और बड़ा जवाब देने को तैयार हैं।

    ये भी पढ़ें- Middle East crisis update: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध का खतरा बढ़ा, ट्रंप ने दी बड़ी चेतावनी

    सोर्स- ETV BHARAT