Nation Now Samachar

Tag: Kanpur Breaking

  • कानपुर : यूपी में लगातार BLO की आत्महत्या पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, दिया बड़ा बयान

    कानपुर : यूपी में लगातार BLO की आत्महत्या पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, दिया बड़ा बयान

    कानपुर। यूपी में लगातार सामने आ रही BLO की आत्महत्या की घटनाओं पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी बीएलओ से संयम रखने की अपील की और कहा कि विपक्ष की बातों में आकर कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जिससे उन्हें या उनके परिवार को नुकसान हो।

    “यह निर्वाचन आयोग की नियमित प्रक्रिया है” – केशव प्रसाद मौर्य

    केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीएलओ जो कार्य कर रहे हैं, वह निर्वाचन आयोग की एक निर्धारित प्रक्रिया है, जो समय-समय पर होती रहती है। ऐसे में अफवाहों या राजनीतिक बयानबाज़ी के दबाव में आकर किसी प्रकार का कठोर कदम उठाना ठीक नहीं है।

    BLO से मौर्य की अपील

    उपमुख्यमंत्री ने कहा“बीएलओ संयम से काम करें। विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसी को भी हताश होने की आवश्यकता नहीं है।”

    SIR फॉर्म की तिथि बढ़ने पर क्या बोले?

    चुनाव आयोग द्वारा SIR फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने पर केशव मौर्य ने निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा“यह एक स्वागत योग्य कदम है। इससे बीएलओ को और समय मिलेगा और काम आसान होगा।”विपक्ष पर सीधा वार केशव मौर्य ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह विपक्ष व्यवहार कर रहा है,“आने वाले समय में संसद विपक्ष-विहीन भी हो सकती है।”

    https://nationnowsamachar.com/headlines/up-bjp-new-president-soon-rss-unhappy-over-sir-mp-mla-response/