Nation Now Samachar

Tag: Kanpur Breaking News

  • कानपुर: रैन बसेरे में DM की रेड, बुनियादी सुविधाओं की पोल खुली

    कानपुर: रैन बसेरे में DM की रेड, बुनियादी सुविधाओं की पोल खुली

    कानपुर (उत्तर प्रदेश) में कड़ाके की ठंड के बीच रैन बसेरों की हकीकत सामने आ गई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने देर रात एक रैन बसेरे में अचानक रेड (औचक निरीक्षण) कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां हालात बेहद चिंताजनक पाए गए।

    पानी और शौचालय जैसी मूल सुविधाएं नदारद

    डीएम के निरीक्षण के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि रैन बसेरे में पीने के पानी और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं थी। ठंड में रात गुजार रहे जरूरतमंद लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

    बाल्टी-मग जैसी रोजमर्रा की चीजें भी नहीं

    निरीक्षण में यह भी सामने आया कि रैन बसेरे में बाल्टी, मग और अन्य आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं तक उपलब्ध नहीं थीं। यह स्थिति प्रशासनिक लापरवाही को साफ तौर पर उजागर करती है।

    रजिस्टर जांच में बड़ा खुलासा

    डीएम ने जब रैन बसेरे का रजिस्टर चेक किया तो पता चला कि वहां ठहरने वाले लोगों से 20 रुपए शुल्क लिया जा रहा था। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया।

    डीएम ने दिए सख्त निर्देश

    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ठंड के मौसम में रैन बसेरों में रहने वाले गरीब और बेसहारा लोगों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    आगे भी जारी रहेगा निरीक्षण

    डीएम ने कहा कि जिले के अन्य रैन बसेरों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा और जहां भी कमी पाई जाएगी, वहां जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

  • Delhi Blast Connection: जम्मू-कश्मीर के डॉ. आरिफ मीर कानपुर से हिरासत में, लखनऊ की डॉ. शाहीन से निकला कनेक्शन

    Delhi Blast Connection: जम्मू-कश्मीर के डॉ. आरिफ मीर कानपुर से हिरासत में, लखनऊ की डॉ. शाहीन से निकला कनेक्शन

    Delhi Blast Connection: कानपुर। दिल्ली के लाल किला धमाके (Red Fort Blast) केस से जुड़ी जांच में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है।
    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी डॉ. मोहम्मद आरिफ मीर (Dr. Arif Mir) को कानपुर से ATS और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि डॉ. आरिफ लखनऊ की डॉ. शाहीन शाहिदा के करीबी सहयोगी हैं, जिन्हें पहले ही फरीदाबाद से गिरफ्तार किया जा चुका है।

    कार्डियोलॉजी संस्थान का छात्र

    सूत्रों के मुताबिक, डॉ. आरिफ कानपुर के हृदय रोग संस्थान (Cardiology Institute) में प्रथम वर्ष का छात्र था।
    कानपुर कार्डियोलॉजी के डॉ. ज्ञानेश ने बताया कि,“आरिफ करीब तीन महीने पहले संस्थान में आया था। वह दोपहर की ड्यूटी के बाद घर चला जाता था। रात में हमें सूचना मिली कि उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।”आरिफ अशोकनगर इलाके में किराए के घर में रह रहा था, वहीं से उसे उठाया गया।

    आतंकी उमर से संपर्क की आशंका

    दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरिफ का नाम तब सामने आया जब जांच में पता चला कि उसने आतंकी उमर से कुछ दिन पहले बातचीत की थी।उमर और आरिफ श्रीनगर के एक मेडिकल कॉलेज में सहपाठी रह चुके हैं।दिल्ली ब्लास्ट के कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच फोन पर बात होने की जानकारी मिली है।

    जांच एजेंसियों की तगड़ी पड़ताल

    इस केस में अब तक कई डॉक्टरों से पूछताछ की जा चुकी है।डॉ. शाहीन शाहिदा — फरीदाबाद से गिरफ्तार, लखनऊ निवासीडॉ. परवेज — शाहीन का भाई, लखनऊ में ATS की रेड डॉ. मुजम्मिल — आतंकी मॉड्यूल में मुख्य संदिग्धइन तीनों के बाद अब डॉ. आरिफ मीर का नाम सामने आने से जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम आरिफ को पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर गई है।

    क्या हैं अब तक के संकेत?

    दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि ये सभी डॉक्टर एक संगठित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं, जो देशभर में सक्रिय था।अधिकारियों का कहना है कि आरिफ की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।