Nation Now Samachar

Tag: Kanpur Dehat Latest News

  • कानपुर देहात: विवाह समारोह में भावुक क्षण, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंच से किया मंडल अध्यक्ष का सम्मान

    कानपुर देहात: विवाह समारोह में भावुक क्षण, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंच से किया मंडल अध्यक्ष का सम्मान

    कानपुर देहात। भाजपा जिला अध्यक्ष रेणुका सचान की सुपुत्री के विवाह समारोह में शुक्रवार को एक भावुक और रोचक दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपने सादगीपूर्ण व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया।

    सूत्रों के अनुसार, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष का ‘राम-राम’ लिखे गमछे से सम्मान करने की इच्छा जताई थी। लेकिन चौधरी ने बेहद विनम्रता से इस सम्मान को लेने से मना कर दिया। यह देखकर मंडल अध्यक्ष visibly उदास हो गए।

    मंडल अध्यक्ष के चेहरे पर आई निराशा को देखकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी भावुक हो उठे। उन्होंने कार्यक्रम के बीच मंच पर ही मंडल अध्यक्ष का गमछा लेकर स्वयं उनके कंधे पर डालते हुए सम्मानित किया।

    https://nationnowsamachar.com/bollywood-news/2-wives-6-children-dharmendras-family-is-so-big-his-elder-daughters-stay-away-from-the-limelight/

    इस अनोखे और भावुक क्षण पर कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने चौधरी के इस व्यवहार को “संगठनात्मक संस्कार” और “नेताओं की विनम्रता का उदाहरण” बताया।कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, स्थानीय प्रतिनिधि और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • कानपुर देहात में भीषण आग से मचा हड़कंप

    कानपुर देहात में भीषण आग से मचा हड़कंप

    कानपुर देहात से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ आनंदेश्वर कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर–इटावा हाईवे पर स्थित कोल्ड स्टोरेज की है।


    रात 12 बजे लगी आग, अब भी धधक रहा कोल्ड स्टोर

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात लगभग 12 बजे भड़की और सुबह तक पूरी तरह धधकती रही। आग की तीव्रता इतनी अधिक है कि कोल्ड स्टोर का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में नजर आ रहा है।


    फायर फाइटर और पुलिस फोर्स मौके पर तैनात

    फायर फाइटर्स की कई टीमों को मौके पर भेजा गया ,दमकल विभाग की अनेक गाड़ियों ने रात भर ऑपरेशन चलाया,पुलिस अधिकारी व स्थानीय थाना पुलिस मौके पर मौजूद रहे फायर विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि आग को फैलने से रोका जा सके और कोल्ड स्टोरेज के अंदर मौजूद सामग्री को बचाया जा सके।


    आग लगने के कारणों की जांच जारी

    अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर विभाग की टीम जांच कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य वजह से।


    स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

    घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल के पास जुटे, हालांकि पुलिस उन्हें दूर रखने की कोशिश कर रही है ताकि राहत कार्य में बाधा न पड़े।

  • Kanpur Dehat Politics : सांसद के भाई चेयरमैन पर ज़मीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

    Kanpur Dehat Politics : सांसद के भाई चेयरमैन पर ज़मीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

    कानपुर देहात- कानपुर देहात की राजनीति में इन दिनों बड़ा भूचाल मचा हुआ है। सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई और नगर पंचायत चेयरमैन राजू सिंह पर जबरन ज़मीन कब्जाने का आरोप लगा है। Kanpur Dehat Politics

    पीड़ित रामचंद्र तिवारी, जो औरैया जनपद में न्यायिक एसडीएम कार्यालय में अर्दली के पद पर तैनात हैं, ने बताया कि सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद उन्हें महीनों से अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि चेयरमैन राजू सिंह ज़मीन खाली कराने का दबाव बना रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं।Kanpur Dehat Politics

    पीड़ित के मुताबिक, “चेयरमैन खुद, उनके भाई सांसद हैं, पत्नी ज़िला पंचायत अध्यक्ष और बेटा ब्लाक प्रमुख है, इसी वजह से सुनवाई नहीं हो रही।”आज पीड़ित बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के साथ डीएम दफ्तर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह परिवार सहित आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।Kanpur Dehat Politics

    विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि मामला डीएम के संज्ञान में ला दिया गया है और उम्मीद है कि पीड़ित को न्याय मिलेगा। यह पूरा मामला डेरापुर तहसील क्षेत्र के कंचौसी का बताया जा रहा है।Kanpur Dehat Politics